जांच के नाम पर गाड़ी रोकना – फिर छोड़ देना , लोयाबाद पुलिस के इस रवैये पर उठ रहे हैं सवाल

लोयाबाद पुलिस द्वारा शुक्रवार को गिट्टी लदा हाइवा रोकना चर्चा का विषय बना हुआ है। सुबह में पुलिस ने उक्त हाइवा को जाँच के नाम पर रोका। करीब चार घंटे बाद उसे छोड़ा गया ।

वैसे आजकल थाना के सामने से गिट्टी , बालू व ईंट लोड कर जा रहे वाहनों को पुलिस द्वारा जाँच के नाम रोका जाता है फिर उसे छोड़ दिया जाता है। पुलिस द्वारा जाँच के नाम पर रोकना और फिर छोड़ देने को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।

थाना प्रभारी रमेश चंद्र सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि गिट्टी की जाँच के लिए हाइवा को रोका गया था। जाँच के बाद कागजात सही पाये जाने पर छोड़ दिया गया। काफी देर के बाद छोड़े जाने के सवाल पर उन्होंने कुछ नहीं कहा।

Last updated: फ़रवरी 7th, 2020 by Pappu Ahmad

Pappu Ahmad
Correspondent, Dhanbad
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।