पूर्व मंत्री विजय प्रकाश ने साधा नितीश पर निशाना

उपचुनाव की नतीजों से एकतरफ जहाँ विपक्ष का खेमा अति उत्साहित है तो दूसरी तरफ भाजपा एवं जदयु बैकफूट पर नजर आ रही। विपक्ष के हमले तेज हो गए हैं । पूर्व मंत्री एवं जमुई के राजद विधायक विजय प्रकाश ने इसी क्रम में नितीश कुमार पर सीधा हमला बोला है और पूरी सरकार को जुमलेबाज बताया ।

सड़क से सदन तक राजद का संघर्ष रहेगा जारी : विजय प्रकाश.

सूबे के पूर्व मंत्री सह जमुई के राजद विधायक विजय प्रकाश ने अपने जारी बयान में अररिया एवं जहानाबाद में पार्टी प्रत्याशी की ऐतिहासिक जीत पर दोनों ईलाके की जनता एवं मतदाताओं को धन्यवाद के साथ बधाइयाँ दी है. उन्होंने कहा कि आरजेडी वंचितों, अकलियतों एवं दलितों की हिफाजत के लिए सदैव सड़क से सदन तक संघर्ष जारी रखेगा . उन्होंने उपचुनाव के परिणाम को भगँवा मुक्त भारत निर्माण का संकेत बताया .

भ्रष्ट नौकरशाहों के बदौलत सुशासन की बात करना बेईमानी है

श्री प्रकाश ने कहा नितिश-मोदी की भारत जलाओ बर्ताव से सभी वर्ग के लोग तंग आ चुके हैं . उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री अपने आपको भारत एवं बिहार के भाग्य विधाता मानने लगे हैं फलतः जनता को रौंदने के लिए नोटबंदी, जीएसटी, दहेज बंदी, बाल विवाह, बालू बंदी, बिना पढाये नकलमुक्त परीक्षा , बिना विषयवार अनुभवी शिक्षक के मैट्रिक और इंटर परीक्षार्थियों के काॅपी जाँच कर बिहार गौरव एवं रोजगार परक देश का निर्माण करने पर आमदा हैं . उन्होंने कहा कि नितिश कुमार को जनतंत्र पर विश्वास नहीं है वे अफसर तंत्र के पोषक हैं. भ्रष्ट नौकरशाहों के बदौलत सुशासन के साथ न्याय की बात करना सरासर जनता के साथ बेईमानी है. नितिश को जनता से नफरत है और भ्रष्ट अफसरशाहों से मुहब्बत.

उनका निजी विभाग ही बदहाली का शिकार

अंततः श्री प्रकाश ने कहा कि बतौर मुख्यमंत्री नितिश कुमार के जिम्मे सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग का भी प्रभार है. बावजूद आई एण्ड पीआरडी पूरे बिहार में मृतप्राय बनी है. पदाधिकारियों एवं कर्मियों की घोर किल्लत और विज्ञापन पर करोड़ों का खर्च जारी है. शायद अपने अधीन विभागीय बदहाली एवं घोटाला के लिए सुशासन बाबू को ध्यान नहीं है. इस जुमलेबाजी से जनता की बेहतरी की बात सोचना भी बकवास है.

Last updated: मार्च 15th, 2018 by Sanjeev Kumar Gandhi

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।