welcome to the India's fastest growing news network Monday Morning news Network
.....
Join us to be part of us
यदि पेज खुलने में कोई परेशानी हो रही हो तो कृपया अपना ब्राउज़र या ऐप का कैची क्लियर करें या उसे रीसेट कर लें
1st time loading takes few seconds. minimum 20 K/s network speed rquired for smooth running
Click here for slow connection


धनबाद एक नजर (26-27 जनवरी 2018 )

दिव्याङ्ग बच्चों ने स्वातन्त्रता सेनानियों के मुखौटे लगाकर लोगों को किया जागरूक

धनबाद -समावेशी शिक्षा के झरिया रिसोर्स सेंटर द्वारा प्रखंड संसाधन केंद्र के प्रांगण में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में दिव्याङ्ग बच्चों को भारतीय संविधान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. इस दौरान दिव्याङ्ग बच्चों ने महात्मा गाँधी, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, भीम राव अम्बेडकर आदि समेत 25 स्वतन्त्रता सेनानियों के मुखौटे लगाकर कर स्वतंत्रता संग्राम एवं भारतीय संविधान के विषय में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन के साथ ही लोगों को इसके प्रति जागरूक किया. मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि मन्नान मलिक ने कहा कि भारतीय संविधान की रक्षा के लिए देश के भविष्य को जागरूक होने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि दिव्याङ्ग बच्चे भी देश के अभिन्न अंग है, इन्हें मुख्य धारा से जोड़ने के लिए रिसोर्स सेंटर द्वारा किया जा रहा प्रयास सराहनीय है. इस दौरान बीके साहा, किरण कुमारी, हंसमुख लाल पोपट (शंकर जी) ने देश भक्ति गीत गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. मंच का संचालन फिजियोथेरिपिस्ट डॉ.मनोज सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन रिसोर्स के शिक्षक अख़लाक़ अहमद ने किया. कार्यक्रम में वीईईओ सुरेन्द्र हेमब्रम, बीपीओ सुनील सिंह, रिसोर्स शिक्षक रौशन कुमारी, मुख्तार खान, यूथ कांसेप्ट के डॉ.एम.समीर, नेशनल एमेटी के पिनाकी रॉय, प्रो.शुधा झा, कृष्णा पांडे, वीरेंद्र पासवान, सादिक अमिन, एहसान खान, बालबोध मिश्रा आदि उपस्थित थे.

बीडीओ द्वारा असंवैधानिक भाषा का प्रयोग करने पर प्रखण्ड कार्यलय पर धरना

धनबाद। बेहूदा,अबे,शाला, जूता से मारेंगे जैसे असंवैधानिक भाषा का प्रयोग एग्यारकुण्ड बीडीओ अनंत कुमार प्रखण्ड कर्मियों के साथ करते हैं। कर्मियों ने बीडीओ पर यह गंभीर आरोप लगाये हैं। शुक्रवार को गणतंत्र दिवस पर झंडात्तोलन के दौरान भी बीडीओ साहब ने कर्मियों के साथ गाली–गलौज की। पंचायत प्रतिनिधियों के बीच सार्वजनिक रुप से गाली–गलौज पर कर्मी गुस्से में आ गये। झंडात्तोलन व बीडीओ के जाने के बाद गुस्साए कर्मी ब्लॉक के समक्ष धरना पर बैठ गये। मुखिया लखी देवी, काकुली मुखर्जी, बिमल रवानी, अफरोज जहाँ एवं बीरेन्द्र सिंह ने भी धरना का समर्थन किया। सभी ने बीडीओ पर कार्रवाई व उनका तबादला की मांग की। कार्रवाई नहीं होने पर अवकाश पर जाने और कार्य बहिष्कार (पेन डाउन) की बात कही। धरना की सूचना पाकर बीडीओ मौके पर पहुँचे और कर्मियों से वार्ता की। गाली–गलौज के लिए माफी मांगी। लेकिन कर्मी नहीं माने और मांग पर अडिग रहे। कर्मियों ने कहा कि शुरु से ही बीडीओ साहब का रवैया ठीक नहीं रहा है। गाली से बात करना उनकी नियति है। विरोध करने पर कार्रवाई कि धमकी देते हैं। अब पानी सर से ऊपर चला गया है। कर्मियों का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को डीसी से मिलेगा। लिखित देकर कार्रवाई कि मांग की जायेगी। आत्म सम्मान व स्वाभिमान के साथ समझौता नहीं किया जायेगा।

धरना पर बैठी मुखिया संघ के अध्यक्ष लखी देवी ने कर्मियों के आरोप को सही ठहराया। कहा कि ब्लॉक में होने वाली मासिक बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ भी बीडीओ साहब गलत व कड़े शब्दों का उपयोग करते हैं। कार्रवाई होनी चाहिए। धरना में बीपीओ उदित कुमार एवं संतोष कुमार महली, वीएलडब्लू बहादुर मूर्मू, पंचायत सेवक अरबिंद नाथ सहाय, शिवशंकर राम, महादेव टूडू, दिनेश हजाम, रोजगार सेवक रशीद अंसारी, बड़ा बाबू मोo मुस्तकीम अंसारी, एसएससी ऑपरेटर रेणु कुमारी, क्लर्क मोo नियामत आदि शामिल थे।बीडीओ अनंत कुमार ने कहा कि कर्मी कार्य के प्रति लापरवाह हैं। लापरवाही पर गुस्सा लाजमी है। अभद्रता के लिए माफी मांग ली गयी है। बावजूद पेन डाउन हुआ तो कर्मियों पर कार्रवाई होगी।

बदमाशों ने लोकों पायलट को पीटा

धनबाद। लोकों पायलट समीर कुमार के साथ लोकल बदमाश ने बीच सड़क पर बुरी तरह मारपीट किया। मारपीट का कारण सड़क पर चलते समय तीन बदमाश लड़के अपने चार चक्के गाड़ी बैक करने के दौरान समीर के बॉडी में टच किया इसी बात को लेकर समीर ने समझाना चाहा किन्तु तीनों बदमाशों ने मिलकर बुरी तरह से मारपीट किया। लोकल थाना में मामला दर्ज हो चुका है। रेल चिकित्सक (गोमो) के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद धनबाद रेफर कर दिया गया है। समीर के बेटा ने कहा कि मिशन हॉस्पीटल दुर्गापुर रेफर कर रहा है।

कार्य में बेहतर करना ही देश की  सच्ची सेवा

धनबाद । टाटा स्टील महाप्रबंधक कार्यालय जामाडोबा में 69 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया। इस अवसर पर जामाडोबा ग्रुप के चीफ नरेन्द्र गुप्ता ने झंडात्तोलन किया और मजदूरों श्रमिक नेताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस क्षेत्र में काम कर उसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करें यही देश के लिए सच्ची सेवा होगी। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने परेड की सलामी ली। और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले निजी सुरक्षा प्रहरियों को । किया। मौके पर देवाशीष बनर्जी, एस एस जमा,संतोष महतो,अमिताभ मुखर्जी,मेजर अनिल कुमार, मनोज सिंह आदि थे।

धनबाद में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस

धनबाद । 69 वाँ गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न सरकारी संस्थान एवं गैर सरकारी संस्थान स्कूल एवं चोक चौराहे पर झंडात्तोलन किया गया। झरिया अंचल व प्रखंड कार्यालय में सीओ केएन सिंह ने झंडात्तोलन किया, थाना में थाना प्रभारी ओपी में ओपी प्रभारी । स्कूल , कॉलेज में प्राचार्य ने झंडात्तोलन किया । डिगवाडीह 12 नंम्बर संत तुलसी शकुंतला मेमोरियल एकाडमी स्कूल में प्रचार्या नूतन देवी,न्यू ऐंजल होम स्कूल डिगवाडीह में प्रचार्य एस अख्तर, सेंट चिश्ती सहीद मेमोरियल एकाडमी स्कूल डिगवाडीह में प्रचार्य एस अहमद, संस्कृति विद्या मंदिर स्कूल डिगवाडीह में सचिव मृतुन्जय बनर्जी,न्यू किड्स गार्डेन स्कूल जेलगोरा में प्रचार्य विजय दुबे,रॉयल हाई स्कूल जोरापोखर में प्रचार्य अनिल कुमार मिश्रा, मदर टेरेसा स्कूल जोरापोखर बस्ती में सचिव किशोर महतो,टाटा डि ए वी मॉडल स्कूल जामाडोबा में मानव संसाधन प्रमुख देवाशीष बनर्जी उपस्थित थे प्रचार्य ए के पांडेय, डीएवी सिंफर में वरिष्ठ वैज्ञानिक ए के सिंह उपस्थित थे प्रचार्य एन एन श्रीवास्तव,डीएवी सेनेटरी पब्लिक स्कूल में प्रचार्य एस मोदक,जेलगोरा पूराना अस्पताल के निकट राजू प्रसाद हरि उपस्थित थे हीरा लाल हरि,सहीद शशि कांत पांडेय चौक जोरापोखर में सहीद के पिता राजेश्वर पांडेय, जामाडोबा अम्बेडकर चौक पर पूर्व मंत्री आबो देवी,जितपुर स्कूल में योगेन्द्र यादव,जितपुर कोलयरी में महाप्रबंधक के एल एस राव,भागा टाटा ग्राउंड में जेएमएम नेता बंटी सिंह,संत जेवियर्स स्कूल शालीमार में प्रचार्य आर पीटर साह ने झंडात्तोलन किया।

दोस्ताना क्रिकेट मैच का आयोजन

धनबाद । डिगवाडीह सिंफर फुटबॉल मैदान को बेहतर मैदान बनाने की दिशा में करवाई प्रबंधन ने शुरू कर दी है।गणतंत्र दिवस के अवसर पर फुटबॉल मैदान में सिंफर एवं जिला प्रशासन के बीच दोस्ताना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। दोस्ताना मुकाबले में सिंफर के निदेशक पी के सिंह की टिम ने जिला प्रशासन एस डी एम अनन्य मित्तल की टीम को 21 रन से पराजित किया। मैच शुरू होने से पहले सिंफर की टिम एवं जिला प्रशासन की टीम के बीच टॉस हुआ जिसमें जिला प्रशासन की टीम ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्माण लिया। बेटिंग का बेहतर प्रदर्शन कर सिंफर के आशीष मुखर्जी ने 50 रन का स्कोर खड़ा कर अपने दूसरे साथी को मौका दिया और में ऑफ द मैच रहे। सिंफर की टीम में शामिल थे कैप्टन पी के सिंह,संजय कुजूर,आशीष मुखर्जी, डॉ संजय काले,डॉ टी बी दास, अशोक कुजूर आदि थे। जिला प्रशासन की टीम में कैप्टन अनन्य मित्तल,एडीएम राकेश कुमार दुबे,झरिया सीओ केदारनाथ सिंह,सिंदरी डीएसपी प्रमोद केशरी, जोरापोखर थाना प्रभारी जय कृष्ण,सिंदरी थाना प्रभारी अरबिन्द कुमार आदि थे।

जोरापोखर थाना क्षेत्र में चोरी की घटना होने से पुलिस पस्त

धनबाद। जोरापोखर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात को झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग पर लोदना मोड़ स्थित बालाजी स्टोर के एडबेस्ट्स सीट को तोड़कर 5 हजार नगदी सहित एक लाख की सामग्री चोरी कर लिया। दुकान संचालक बी सुब्रमण्यम ने बताया कि 5 हजार नगद सहित,केंब्रिज चॉकलेट का काटून, पतंजलि की कई समान,घी का काटून,अन्य स्टेशनरी समाग्री चुरा लिया। श्री सुब्रमण्यम ने जोरापोखर थाना में लिखित शिकायत किया है, पुलिस मामले की जाँच कर रही हैं ।

बीसीसीएल वन ग्रेड की कोयले की आपूर्ति करती है

धनबाद । देश के पचास प्रतिशत स्टील उद्योग में बीसीसीएल वन ग्रेड की कोयले की आपूर्ति करती है। इसलिए जरूरी है कि कोयला मजदूर अपने उत्पादन क्षमता को बड़ावे।उक्त बातें जेलगोरा जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में झंडात्तोलन के वाद मुख्य अतिथि बीसीसीएल के अध्यक्ष सह प्रबन्ध निदेशक अजय कुमार सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि कोयले के डिस्पेच के लिए धनबाद चन्द्रपूरा रेलवे लाइन अवरोध साबित हुआ है फिर भी हम 24 से 25 रेक कोयला डिस्पेच करने में सफल हुए है। उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए हम जल्द ही आधुनिकता से लैस 9 नए ओसी परियोजना शुरू करने वाले है। इसके लिए सभी का सहयोग चाहिए। कम्पनी आश्रितों एवं धनबाद वासियों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए 9 स्वस्थ केंद्र खोला गया है।सी एस आर के तहत मुफ्त इलाज एवं परामर्श दिया जाता है। सुरक्षा की दृष्टिकोण से मजदूरों के साथ हमेशा बैठक की जाती है।दुर्घटनाओं में 85 प्रतिशत की कमी आयी है। 1462 ठेका श्रमिकों को खान सुरक्षा के लिए प्रशिक्छित किया गया है।कम्पनी लाडली योजना के तहत आश्रितों के बच्चों को कई तरह का प्रशिक्षण दे रही है।पर्यावरण की रक्षा के लिए कम्पनी 55.02 हेक्टर भूमि को खेती लायक बनाया है।कम्पनी माइंस वॉटर को पीने लायक बनाने के लिए नगर निगम से मिलकर कार्य कर रही है।श्री सिंह ने सीआईएसएफ की सराहना करते हुए कहा कि सीआईएसएफ सफलता पूर्वक चोरी की घटनाओं को रोकने में सफल रही है। यह वर्ष चुनैती भरा रहेगा जिसे हम लक्ष्य को पूरा कर लेंगे। श्री अजय कुमार सिंह ने सीआईएसएफ के डीआईजी यू के सरकार के साथ मिलकर परेड की सलामी लिया। डीएवी स्कूल बनियाहिर, डीएवी कोयला नगर,आईएसएल सुदामडीह, एवं सीआईएसएफ के जवानों ने रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस अवसर पर कोयला भारती पुस्तक का विमोचन किया गया। उपस्थित थे निदेशक कार्मिक आर एस महापात्रा,निदेशक वित्त के एस राजशेखर, निदेशक परिचालन डि गंगोपाध्याय, निदेशक योजना नरेन्द्र कुमार त्रिपाठी, मुख्य सतर्कता पदाधिकारी कुमार अनिमेष,लोदना एरिया महाप्रबंधक कल्याण जी प्रसाद के अलावा की एरिया के महाप्रबंधक मौजूद थे।

ट्रेंनिग मोबाईल वैन  का परिचालन

धनबाद । टाटा स्टील में कार्यरत निजी सुरक्षा कम्पनी एसआईएस ने टाटा दोराबजी पार्क में एसआईएस ट्रेंनिग मोबाईल वैन  परिचालन का शुभारंभ किया।जिसका उद्घाटन टाटा स्टील के प्रमुख सुरक्षा पदाधिकारी मेजर अनिल सिंह ने फीता काटकर किया। श्री सिंह ने एस आई एस के जवानों को प्रोजेक्टर के मध्यम से बताया कि विकट परिस्थिति में जवान को कैसे काम करना चाहिए। आग लग जाने पर कौन कौन से उपाय करना चाहिए।तथा चोरी रोकने के लिए किन किन विन्दुओं पर ध्यान देना है।इस अवसर पर उपस्थित थे उपेन्द्र कुमार सिंह,मनोज सिंह, संजय मिश्रा आदि।

दिव्याङ्ग बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए

धनबाद। धनबाद स्थित दिव्यांग बच्चों की विशेष स्कूल पहला कदम में गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धनबाद सांसद माननीय पी .एन.सिंह जी थे। आयोजन में डाॅ. एस .के.भागानिया ,डाॅ .संगीता करण ,डाॅ .एस.के.करण,श्री सोहराब खान ,श्री सोमनाथ प्रुथी तथा श्री अजय नारायण लाल मौजूद थे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। देश भक्ति के गानों से पहला कदम का वातावरण गूंज उठा। सभी अतिथियों ने बच्चों की प्रतिभा को सराहा,तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए पहला कदम के दिव्यांग बच्चों के लिए यथासंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। बच्चों को स्वादिष्ट गरमागरम स्वपाहार तथा चाॅकलेट वितरित की गई ।आज अतिथियों तथा बच्चों एवं शिक्षकों मुख में तिरंगा बनवाकर तथा तिरंगा पहनकर राष्ट्र प्रेम को प्रदर्शित किया। हमारे प्रीय धनबाद सांसद माननीय महोदय श्री पी सिंह जी ने आज के दिन अपना बहुमूल्य समय पहला कदम के दिव्यांग बच्चों को दिया। समस्त अतिथियों ने पहला कदम के दिव्यांग बच्चों को भरपूर स्नेह दिया। पहला कदम की यह कोशिश रही है कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों में देश भक्ति की भावना उजागर होती है। भविष्य में भी इस प्रकार के भव्य आयोजन किए जाएँगे।अनीता अग्रवाल जी की यह कोशिश अति सराहनीय है। सभी शिक्षकों का सक्रीय योगदान रहा।

रेलवे ब्रिज का तीन साल में तीन पाया ही बना

धनबाद। कुमारधुवी ओवर ब्रिज का काम रेलवे विभाग और राज्य सरकार तीन साल से कर रही है।रिजल्ट के रूप में तीन साल में तीन पाया बना है।लोग प्रति दिन पूल जाम से जूझ रहें हैं।इस सवाल पर नागरिक सुरझा समिति तथा कई राजनीतिक पार्टियों ने आंदोलन कर चुकें है।तीन साल बाद रेलवे विभाग व राज्य सरकार को फिर से नीद खूली है।25 जनबरी को रेलवे ओवर ब्रिज तथा एप्रोच रोड निर्माण को लेकर अभियंतायों की टीम ने ओवर ब्रिज के दोनों छोर के जी टी रोड का निरीझण किया। टीम ने कहा कि एप्रोच रोड का चौडीकरण होगा।दोनों छोर पर 75-75 फीट अतिक्रमण को हर हाल में हटाया जायेगा।लेकिन मापी कंही 75 तो कंही 100 तो कंही 110 फीट किया गया है।इस सवाल पर नागरिक सुरझा समिति के सचिव नागेन्द्र कुमार ने कहा कि यहाँ के लोग ओवर ब्रिज के सवाल पर हर तरह के सहयोग करतें आएं हैं और आगे भी करतें रहेगें।मगर जिस तरीके से एप्रोच रोड के लिए अनाप-सनाप तरीके से मापी कर लोगों को डराने का काम किया गया है यह गलत है।जरूरत के हिसाब से जमीन का उपयोग किया जाना चाहिए, इसमें हम सबों का सहयोग। । रहेगा।अगर बेवजह लोगों को परेशान किया गया तो नागरिक सुरझा समिति व जिला परिषद सदस्य, झेत्र के तमाम पंचायत प्रतिनिधियों तथा झेत्र के नागरिक इसका विरोध करेगें।जरूरत पडा तो आंदोलन भी करेगें।

झींझी पहाड़ी पंचायत का मामला जा सकता है हाई कोर्ट

धनबाद। सूत्रों के हवाले से खबर प्राप्त खबर के अनुसार बाघमारा प्रखंड अंतर्गत झींझी पहाड़ी पंचायत का मामला आज लगभग 3 महीना से लंबित है और किसी भी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई है. जिला के पदाधिकारी द्वारा झींझी पहाड़ी पंचायत में हुए लाखों के घोटालों के दोषियों पर कार्रवाई नहीं होने से इस मामले के शिकायतकर्ता उपमुखिया अमलेश सिंह काफी नाराज है उनका कहना है कि पाकुड़ जिले के सीतारामपुर पंचायत में सिर्फ 15030 रुपया का फर्जी मास्टर रोल भर कर डोभा का पैसा बिना काम किए निकाल लेने के कारण संबंधित दोषियों पर तुरंत कार्रवाई हो गई और झींझी पहाड़ी पंचायत में 4 लाख 44 हज़ार का फर्जी मास्टर रोल भर कर मनरेगा मजदूरों का लेबर पेमेंट उठा लिया गया वो भी बिना धरातल पर काम किए.फिर भी दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई आखिर एक राज्य के 2 जिलों का कानून अलग अलग है क्या? उनकी माने तो सरकारी तंत्र दोषियों को बचाने में लगे हैं और वो थक चुके हैं इधर-उधर दौड़ कर और उनके पास अब हाई कोर्ट जाने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है। उनका कहना है कि जब जाँच रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि 19 लाख 14 हज़ार रुपया गलत तरीका से निकाला गया है तो किस आधार पर जिला के पदाधिकारी झींझी पहाड़ी पंचायत के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए। ये मामला जनहित से जुड़ा है इसलिए वो हाई कोर्ट में पीआईएल दर्ज करवाएंगे।


संवाददाता: पवन कुमार (धनबाद)

Last updated: जनवरी 28th, 2018 by News Desk

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।
  • पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें



    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View
  • ट्रेंडिंग खबरें
    ✉ mail us(mobile number compulsory) : [email protected]
    
    Join us to be part of India's Fastest Growing News Network