welcome to the India's fastest growing news network Monday Morning news Network
.....
Join us to be part of us
यदि पेज खुलने में कोई परेशानी हो रही हो तो कृपया अपना ब्राउज़र या ऐप का कैची क्लियर करें या उसे रीसेट कर लें
1st time loading takes few seconds. minimum 20 K/s network speed rquired for smooth running
Click here for slow connection


धनबाद की ताज़ा खबरे

दो छात्रा को ट्रक्टर ने कुचला, एक की मौके पर मौत

धनबाद। नेशनल हाईवे संख्या दो स्थित संजय चौक (मैथन) पर शनिवार को दो छात्रा ट्रक्टर की चपेट में आ गई, जिसमें एक छात्रा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। दोनों छात्रा निरसा के बैजना कोलयरी की रहने वाली हैं। दोनों छात्रा प्राथमि रवानी और लक्ष्मी कुमारी एक ही स्कूटी में सवार होकर घर सें उच्च माध्यामिक की परिक्षा देने के लिए निकली, जिसकी परिक्षा दोपहर 2 बजे सें होना था। दोनों छात्रा परिक्षा सें पहले पूजा करने के लिए कल्याणेश्वरी जा रही थी, इसी क्रम में मैथन एनएच 2 स्थित संजय चौक के समीप दुर्धटना ग्रस्त हो गई। प्राथमि रवानी मौके पर दम तोड़ दी, लक्ष्मी घायल हो गई, घायल अवस्था में स्थानिए लोगों की सहायता सें मैथन के बीपी नियोगी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। पुलिस मामले की छान बीन कर रही है ।।

औचक निरिक्षण के दौरान एक बिजोलिया गिरफ्तार

धनबाद। परिवहन आयुक्त फैज अहमद ने धनबाद परिवहन कार्यालय का औचक निरिक्षण किया | अचानक कमिश्नर के पहुँचते ही कार्यालय में भगदड़ मच गयी | परिसर में मौजूद वेंडर और दलाल इधर उधर भागने लगें बावजूद कमिशनर ने पाँच लोगों को पकड़ लिया और उनकी कागजात को जब्त कर स्वयं कुछ की जाँच की ओर उसपर एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया | निरिक्षण के लिए जब आयुक्त पहुँचे तो डीटीओ कार्यालय में मौजूद नहीं थें | परिवहन आयुक्त को डीटीओ कार्यालय में व्यापक धांधली की जानकारी किसी ने दी थी | उसी के अलोक में कार्यवाही कि बात आयुक्त ने कही, जबकि सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार डीटीओ ने प्रदीप संथालिया के गोदाम के निकट ट्रकों को जब्त किया था इसलिए डीटीओ पर राजनैतिक दबाव में शिकंजा कस गया है |  गिरफ्तार विनोद भेंडर का काम धनबाद में करते हैं वह कतरास में रहते हैं, कई सालों से भेंडर का काम करते हैं. डीटीओ ऑफिस में फीस जमा करने के लिए गए हुए थे उसी बीच निरीक्षण के दौरान धर दबोचा गया।

जिला प्रशासन को सहयोग करने का फैसला

धनबाद। आईएमए धनबाद ने रामनवमी के अवसर पर जिला प्रशासन को सहयोग करने का फैसला किया है। इस वजह से धनबाद को  चार क्षेत्र में बाँट कर सभी क्षेत्रों में एक आईएमए सदस्य को कोओडिनेटर बनाया गया है। सभी नर्सिंह होम एंव अस्पतालों को घायलों का प्राथमिक इलाज करने हेतु आग्रह किया गया है। जिला मुख्यालय में भी आईएमए के सदस्य पूरे जिले का घायलों के लिए चिकित्सा सेवाओं पर समन्वय बनाने हेतु तैनात रहेगें। पूर्ण विवरण हेतु नीचे का पोस्ट देखें।

बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत सम्मान समारोह

धनबाद ।। न्यू एंजेल्स होम स्कूल डिगवाडीह मांझी बस्ती में शनिवार को बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य एमएस अख्तर ने कहा कि देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ अभियान को चला कर समाज के गरीब बच्चों को मुख्य धारा में जोड़ने का काम कर रहे। इसी के तहत न्यू एंजेल्स परिवार क्षेत्र के पाँच गरीब परिवार के बच्चों को गोद लिया है जिसको निःशुल्क शिक्षा के अलावा किताब कॉपी ,पेंसिल,बैग भी दिया है। सम्मन समारोह के मौके पर प्राचार्य और पूर्व पार्षद आफताब अंसारी एवं डॉ मुस्ताक आलम ने सभी पाँच बेटियों को पाठ्यक्रम से सम्बंधित किताब कॉपी अन्य से भरा बैग देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना किया। इस अवसर पर विभिन्न क्लास में बेहतर अंक प्राप्त करने वालों बच्चों को पुरुष्कार दिया गया साथ ही सालभर स्कूल में शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कर पढ़ाई  पूरी करने वाले छात्रों को विशेष रूप से समानित किया गया। स्कूल टॉपर ज़किया,आलिया,पायल,नीतीश, नाज़या ,सूरज, त्रियासा, अनिकेत,रौशनी,देबोलिना प्रिया,सोहैल,मुस्कान,रिशिता, ट्विंकल, संजीव,अनसु रानी,अमित,सेजल,फौज़िया,कोमल को विद्यालय परिवार ने समानित किया ।। स्कूल में शनिवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत अंजलि कुमारी ,साकिया, कोमल कुमारी,आफसा, मनप्रीत कौर का नामांकन प्रकिया पूरा किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सोमेन कुमार ,इफ्तेखार,मीता ,शंकर, आफ़ताब आलम ,रूमा सिंह, ब्यूटी बनर्जी, उषा ,संजीव, के अलावा काफी संख्या में अभिभावकगण मौजूद रहे।

महाधरना आन्दोलन 268 वे दिन अनवरत जारी

धनबाद। कतरासगढ़- चंद्रपूरा बन्द रेल लाइन को पुनः चालू करने की माँग को लेकर कतरासगढ़ स्टेशन रोड में चल रहे महाधरना आंदोलन रेल दो या जेल दो पार्षद डॉ विनोद गोस्वामी के नेतृत्व में कोयलांचल वासियों का महाधरना आन्दोलन 268 वे दिन अनवरत जारी है। पार्षद डॉ विनोद गोस्वामी के नेतृत्व में रेल दो या जेल दो आंदोलनकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल ने बीसीसीएल कतरास क्षेत्र संख्या 04 के महाप्रबंधक जितेंद्र मलिक से मिलकर वार्ता की ओर धनबाद चंद्रपूरा रेल लाइन के दूरी पर लीलटेन अंगरपथरा में अग्नि प्रभावित स्थलों को एक सप्ताह के अंदर आग बुझाने की मांग की। पार्षद डॉ विनोद गोस्वामी ने कहा कि धनबाद- कत्रासगढ़ बन्द रेल लाइन के निकट लीलटेन अंगरपथरा में अग्नि प्रभावित स्थल पर अब तक बीसीसीएल प्रबंधन के द्वारा आग बुझाने को लेकर कोई ठोस पहल नहीं करने के विरुद्ध में कतरास क्षेत्र 04 के अंतगर्त होने वाली हाइवा ट्रक द्वारा होने वाली कोयला ट्रांसपोटिंग को  02/04/2018 से अनिश्चितकाल के लिए बन्द कर दिया जाएगा। विदित हो कि धनबाद- कत्रासगढ़ रेल लाइन को 15,06,2018 को डीजीएमएस के कहने पर बंद कर दिया गया ।।

खनन क्षेत्र में सुरक्षा को और मजबूत करेगा सीआइएसएफ – अनिल कुमार

धनबाद। केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) के पूर्वी खण्ड बल मुख्यालय, रांची, के महानिरीक्षक अनिल कुमार ने कहा कि खनन क्षेत्र में लगातार हो रही कोयले की चोरी पर सीआइएसएफ गंभीर है। आने वाले कुछ ही दिनों में इसकी सुरक्षा को और मजबूत किया जाएगा।इस संबंध में शनिवार को श्री कुमार की अध्यक्षता में कोयला और खदान क्षेत्र आधारित इकाईयों के प्रतिनिधियों, सीबीआइ, बीसीसीएल प्रबंधन एवं सर्तकता विभाग के प्रतिनिधियों के साथ एक दिवसीय कार्याशाला का आयोजन सीआइएसएफ (बीसीसीएल) के उप महानिरीक्षक उत्तम कुमार सरकार के नेतृत्व में कोयला नगर में किया गया। कार्यशाला में महानिरीक्षक ने कहा कि पूर्वी क्षेत्र में स्थित कोल एवं माइंस सेक्टर से प्रभावित सभी इकाईयों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जाएगी। चोरी से संबधित मामले की रोकथाम के लिए सटीक उपाय किए जाएँगे। उन्होंने कहा कोल एवं माइंस सेक्टर में चोरी से संबधित घटनायें, सुरक्षा उपकरण का मजबूती करण, आधुनिक तकनीक, निगरानी उपकरण आदि का सर्वोत्तम प्रयोग किया जाएगा जिससे कोल और माइंस सेक्टर में बेहतर सुरक्षा प्रदान किया जा सकें। कार्यशाला में अपराध एवं अपराधी द्वारा घटना को अंजाम देने के तरीके एवं माइंस क्षेत्र में आने वाली समस्याओं से बचने के उपाय के साथ भूतकाल में घटित घटनाओं पर भी चर्चा कि गई।कार्यशाला में एम. नन्दन, उप महानिरीक्षक सीसीसीएल करगली, कुमार अनिमेश, मुख्य सर्तकता अधिकारी बीसीसीएल, उप अधिक्षक केन्द्रीय अन्वेशण ब्युरो, कमाण्डेन्ट सीसीएल करगली, उप कमाण्डेन्ट सीसीएल एन.के. पीपरवार, सहायक कमाण्डेन्ट, एनसीएल. सिंहरउली, सहायक कमाण्डेन्ट, बीएलएसएम भवनाथपुर के अलावा इकाई बीसीसीएल धनबाद के अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

सीमेंट से भरा ओवरलोड 17 ट्रकों को डीटीओ ने किया जब्त, मचा हड़कंप

धनबाद। सीमेंट की धुलाई में ओवरलोडिंग के खेल का भंडाफोड़ करते हुए धनबाद डीटीओ ने आज प्रदीप संथालिया के सीमेंट गोडाउन के निकट एनएच 2 पर बड़ी कार्यवाही करते हुए 17 ओवरलोड ट्रकों को पकड़ा है | सभी ट्रकों में क्षमता से अधिक सीमेंट लोड किये गए थें | आम तौर पर एक दस चक्के वाली ट्रक पर 16 टन यानी कि 320 पैकेट सीमेंट की बोरियाँ लेकर चलने का आदेश है लेकिन जब्त किये गए ट्रकों में क्षमता से दुगुने से भी ज्यादा यानि की 700 पैकेट कुल 35 टन सीमेंट लोड किये गए थें | इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर डीटीओ ने छापेमारी की ओर 17 ट्रकों को जब्त कर लिया | हालाँकि छापेमारी शुरू होते ही कई ट्रक चालक अपनी वाहनों के लेकर भागने में सफल रहें | डीटीओ ने जब्त किये गए सभी ट्रकों के फाइन जमा होने तक अनलोडिंग पर रोक लगा कर स्थानीय थाने की अभिरक्षा में वाहनों को दे दिया है | आपको बता दें की भाजपा की ओर से राज्य सभा चुनाव में भाग्य आजमा रहे व्यवसायी प्रदीप संथालिया पर चुनाव हारते ही हुए कार्यवाही से कई तरह के चर्चाओं का बाजार गर्म है |

रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों ने चलाया शहर में मॉक ड्रिल

धनबाद। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्मोत्सव के अवसर पर मनाया जाने वाला रामनवमी को देखते हुए मेले और अखाड़े  में किसी प्रकार की विधि व्यवस्था का संकट उत्पन्न होने पर भीड़ नियंत्रण के लिए रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों ने जिला पुलिस को विशेष प्रशिक्षण दिया है।इसके अलावा पूजा टाकीज के निकट मॉक ड्रिल कर दंगा से निबटने का पूर्वाभ्यास किया गया। अनियंत्रित भीड़ पर काबू पाने के लिए जवानों ने टियर गैस व पानी के फव्वारे के इस्तेमाल समेत आँसू गैस के गोले और लाठीचार्ज ओर हवाई फायरिंग के साथ- साथ प्रदर्शनकारियों और उपद्रवियों के पैर में गोली मारने का मौक ड्रिल किया। धनबाद एसएसपी मनोज रतन चौथे  समेत सिटी एसपी एवं ग्रामीण एसपी के अलावे कई पुलिस के जवान मौजूद रहे ।वही मौके पर एसएसपी मनोज रतन चौथे ने कहा कि  रामनवमी के मद्देनजर जिले में शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिए वह तमाम व्यवस्था की जा रही है जो आवश्यक है। बाहर से भी भारी संख्या में सुरक्षा बलों को बुलाया गया है मुख्यालय से भी पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल उपलब्ध कराए गए हैं ।। सभी को उनके स्थान पर पदस्थापित कर दिया गया है ।। साथ ही अगर किसी भी अखाड़े में असामाजिक तत्वों के द्वारा कोई भी एंटी सोशल वर्क को अंजाम देने की कोशिश की जाती है तो उन पर कार्यवाही के लिए ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी है जिला पुलिस ने 5 ड्रोन कैमरे खरीदे हैं। साथ ही सभी अखाड़ा पतियों को यह आदेश दिया गया है कि वह अपने अपने अखाड़े का वीडियोग्राफी कराएं ताकि कोई भी एंटी सोशल व्यक्ति अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके।

जेएमएम ने किया सीएम का पुतला दहन

धनबाद। झारखण्ड सरकार की नाकामी को जन- जन तक पहुँचने को लेकर आज झारखण्ड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस पार्टी द्वारा सरकार के खिलाफ विरोध प्रकट करते हुए धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर जमकर नारे बाजी करते हुए रघुवर सरकार का पुतला दहन किया |पुतला दहन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जेएमएम जिला अध्यक्ष रमेश टुडु ने कहा कि झारखण्ड की सरकार पूंजी पतियों की सरकार बन गयी है आज पूरे राज्य में लोग सरकार से त्रस्त है बिजली पानी सड़क साफ सफाई से भी लोगों को बंचित रखा जा रहा है | साथ ही सरकार पर आरोप लगते हुए कहा कि झारखंडी आदिवासी मूलवासी के खिलाफ नीतिया बना कर पूँजी को लाभ पहुँचाने के लिए सरकार काम कर रही है |

स्वास्थ्य विभाग का जागरूकता रैली

धनबाद। क्षय रोग या टी.बी एक संक्रामक बीमारी है। जिससे प्रति वर्ष लगभग 1.5 मिलियन लोग मौत का शिकार होते हैं। पूरे भारत में यह बीमारी बहुत ही भयावह तरीके से फैली है। क्षय रोग के इस प्रकार से विस्तार पाने का सबसे बड़ा कारण है इस बीमारी के प्रति लोगों में जानकारी का अभाव। लोगों को इसके प्रति जागरूरक करने को लेकर धनबाद स्वास्थ्य केंद्र से जागरूकता रैली निकाली गयी। जो शहर का भ्रमण कर लोगों को टीबी के बारे में जानकारी देते हुए सीएस कार्यालय आ कर समाप्त हुई। सिविल सर्जन आशा एक्का ने  बताया कि सिर्फ जागरकता के अभाव में यह बिमारी पैर पसार रही है। इसके लिए आमजनो को जागरूक होने की आवश्यकता है।

दिव्यांग खिलाड़ियों ने किया झारखंड का नाम रौशन

धनबाद। कहते है कि जिनके हौसलों में जान होती है, मंज़िले उन्हीं को मिलती है। इस बात को सच कर दिखाया कोयलांचल के तीन दिव्याङ्ग बच्चों ने। पटना स्थित पाटलिपुत्र काम्प्लेक्स में आयोजित 14 वें राष्ट्रीय पारा ओलिंपिक में 24 राज्यों के करीब 210 खिलाडियों ने भाग लिया था। जिसमें झारखण्ड का प्रतिनिधित्व करने पहुँचे तीन दिव्याङ्ग खिलाडियों ने धनबाद ही नहीं पूरे झारखण्ड का नाम रौशन किया। धनबाद के तीनों खिलाडियों ने अलग अलग प्रतिस्पर्धाओं में कुल 7 मेडल हासिल किया। जिसमें से 1  गोल्ड- 2 सिल्वर व 4 कांस्य पदक शामिल है। झारखण्ड का नाम रौशन करने वाले खिलाडियों का हाल बेहाल है। कंही न कही इन्हे सरकारी सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है। खास कर अगर हम बात करे दिव्याङ्ग बच्चों की तो इनके लिए जिले में कही भी खेलने का मैदान तक नहीं। स्वर्ण पदक जीत कर आये कुमार गौरव ने बताया कि हौसले बहुत है पर सरकार हम पर ध्यान नहीं देती। अगर जिला प्रशासन हमारी थोड़ी भी मदद कर दे तो हम खेल जगत में भारत का भी प्रतिनिधित्व करने से पीछे नहीं हटेंगे। बहरहाल अब देखना है जिला प्रशासन व राज्य सरकार इन दिव्याङ्ग बच्चों के लिए क्या कुछ करती है। और इनके हौसले को कब उड़ान के लिए पंख  मिलती

साप्ताहिक जाँच परीक्षा

धनबाद। समाधान शिक्षा दान की नई पाठशाला शनिवार को साप्ताहिक जाँच परीक्षा छाई गद्दा पुराना बाजार धनबाद में समाधान छाई गद्दा के बच्चों के बीच प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया। जिसमें बच्चों के बीच खेल- कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया बच्चों के बीच क्रिकेट फुटबॉल कैरम बोर्ड चैस लूडो आदि खेलों का आयोजन हुआ जिसमें प्रथम द्वितीय और तृतीय आए बच्चों को मुख्य अतिथि एसएसएलएनटी की पूर्व प्राचार्य मैडम मीना और धनबाद की एकमात्र महिला बिल्डर्स रमा सिन्हा के द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया और मैडम मीणा ने बच्चों समेत सभी वालंटियर्स का मार्गदर्शन किया मौके पर समाधान के कुल 30 स्वयंसेवक चंदन रविंद्र अविनाश भोला रौशन शहनवाज अभिषेक विशाल तापस आबिदा जाहिदा नेहा चंदा आदि मौजूद थे

Last updated: मार्च 24th, 2018 by News Desk

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।
  • झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें



    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View

    पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें



    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View
  • ट्रेंडिंग खबरें
    ✉ mail us(mobile number compulsory) : [email protected]
    
    Join us to be part of India's Fastest Growing News Network