welcome to the India's fastest growing news network Monday Morning news Network
.....
Join us to be part of us
यदि पेज खुलने में कोई परेशानी हो रही हो तो कृपया अपना ब्राउज़र या ऐप का कैची क्लियर करें या उसे रीसेट कर लें
1st time loading takes few seconds. minimum 20 K/s network speed rquired for smooth running
Click here for slow connection


धनबाद की ताज़ा ख़बरें

जर्जर आवास की छत का प्लास्टर गिरने से बाल बाल बचे गृहस्वामी

धनबाद। जियलगोरा बरारी मोड़ के पास रहने वाले कोल कर्मी पवन सिंह के जर्जर आवास की छत का प्लास्टर गुरुवार की सुबह गिर गया। दुर्घटना में पास सोए पवन बाल बाल बच गए। दुर्घटना के समय पवन की पत्नी पास के एक घर व बच्चे स्कूल गए थे । पवन ने बताया कि 2 साल से आवास जर्जर है। लोदना क्षेत्र के महाप्रबंधक और बरारी के एजेंट को पत्र देकर आवास मरम्मत की मांग की गई थी। लेकिन अधिकारी गंभीर नहीं हुए। लापरवाही के कारण आज घर में दुर्घटना होते होते बच गई। सूचना पाकर कोल अधिकारी पहुँचकर छानबीन की।जनता मजदूर संघ के लोग भी पवन के घर पहुँचे । प्रबंधन की लापरवाही पर रोष जताया।

विधायक हरवे-हथियार के बल पर पत्रकारों की आजादी छीनना चाहते हैं: पत्रकार एकता मंच

धनबाद। कतरास थाना क्षेत्र के भंडारीडीह सामुदायिक भवन में कतरास पत्रकारों की एक बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता वरीय पत्रकार बीएन ठाकुर व संचालन पत्रकार इंद्रजीत पासवान ने की। बैठक में भुक्तभोगी पत्रकार दीपक झा ने कहा कि प्रशासन की मौजूदगी में आकाशकिनारी कांटा घर विधायक ढुलू महतो के समर्थकों ने जानलेवा हमला कर उन्हें घायल कर दिया और प्रशासन मूकदर्शक बनी रही।घटना कि पत्रकारों ने घोर निंदा करते हुए कहा कि विधायक ढुलू महतो अपने समर्थकों के कारगुजारियों के लिए सार्वजनिक तौर से पत्रकारों से माफी मांगे। साथ ही जिन पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी में पत्रकार पर हमला हुई। उन अधिकारियों के खिलाफ सरकार से विभागीय कार्यवाही करने की मांग की गयी। बाघमारा, कतरास, लोयाबाद, सिजुआ, महुदा तथा तोपचांची से पत्रकारों ने कहा कि पत्रकार पर हमला लोकतंत्र पर हमला है। विधायक अपने गुर्गों के माध्यम से हरवे-हथियार के बल पर प्रेस की आजादी पर अंकुश लगाने की साजिश रच रहे है। प्रेस के प्रतिनिधि को सच लिखे जाने से रोका जा रहा है। पत्रकारों ने बैठक के माध्यम से सरकार तथा जिला प्रशासन से मॉग हमलावरों की अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की। साथ ही पत्रकारों की सुरक्षा को सुनिशचित करे। बैठक के अंत में सर्वसहमति से घटना की जानकारी प्रेस क्लब, धनबाद के अध्यक्ष, सचिव सहित सभी वरीय अधिकारियों को अवगत कराने, एक प्रतिनिधि मंडल जिले के वरीय पुलिस-प्रशासन अधिकारियों से मिलकर दोषियों पर कार्यवाही करने, पत्रकार हमला कांड के विरोध में 27 अप्रैल को काला बिल्ला लगाकर कर विरोध जताने, इसके अलावा विधायक ढुलू महतो अथवा उनके समर्थकों के संवाददाता सम्मेलन तथा बैठक का वहिष्कार करने का निर्णय लिया गया। बैठक में पत्रकार एकता मंच के मोo मुस्तकीम अंसारी, उमेश श्रीवास्तव, रंजीत सिह, सुधीर सुमन, अजय राणा, सुनील निषाद, रमेश सिंह, कामदेव सिंह, सुधीर सिंह, समर शक्ति सिंह, विनोद रजक, सोहन विश्वकर्मा, राम पांडे, रौशन जमील, उदय प्रसाद, सुनील बर्मन, तरूण काति घोष, शंकर प्रसाद साव, विश्वजीत चटर्जी, सुमन कुमार सिंह, जितेन्द्र कुमार जीतु, शकील अहमद, पिटु शर्मा, राजु वर्मा, कुमार अजय, मधु सुमन वर्मा, शिवा नंद पाण्डे, मनोज कुमार आदि पत्रकार मौजूद थे।

प्रखण्ड प्रमुख की अध्यक्षता में समितियो का मासिक बैठक हंगामेदार रहा

धनबाद। एगयारकुडं प्रखण्ड सभागार में प्रखण्ड प्रमुख की अध्यक्षता में समितियो का मासिक बैठक हंगामे दार रहा। बैठक शुरू होते ही प्रखण्ड प्रमुख प्रिया सिंह के द्वारा प्रखण्ड से संबंधित विभाग के अधिकारियों के नहीं आने से आग बबूला हो गई। उन्होंने कहा कि किसी भी मासिक बैठक में अधिकारी नहीं पहुँचने से विकास कार्य को धरातल पर पहुँच नहीं रहा है ।हर बैठक में अधिकारीयो द्वारा अपने प्रतिनिधि को भेज देते हैं। यदि ऐसा होगा तो अधिकारीयो के प्रतिनिधियों के मासिक बैठक में बैठने की इजाजत नहीं देंगे और पंचायत प्रतिनिधि भी सिर्फ रजिस्टर पर हस्ताक्षर कर चले जायेंगे। इसी संदर्भ में एगयारकुडं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अनंत कुमार ने कहा कि एगयारकुडं अंचल जरूर बन गया है परन्तु जब तक अंचला अधिकारी (सीओ)डिपुट नहीं किया जायेगा तब तक ऐसे ही चलेगा ,क्योंकि प्रखण्ड कार्यालय में कर्मचारी कम है इस पर सांसद प्रतिनिधि और निरसा विधायक के द्वारा अंचला अधिकारी के लिए पहल करे। प्रमुख द्वारा पीएचडी विभाग के जेइई वंश नारायण राम को गर्मी के आते ही जल संकट को लेकर फटकार लगाई और कहा कि पिछले साल की तरह इस साल चापाकलो के मरम्मतो में दिक्कत नहीं होनी चाहिए। इसके जवाब में पीएचडी के जेइई ने बताया कि एगयारकुडं प्रखण्ड के लिए 76 चापाकल मिला है और एगयारकुडं प्रखण्ड में 20 पंचायत है इसलिए 3 या 4 करके होगा तथा पुराने चापाकल को मरम्मत कर काम चलाया जा सकता है। बैठक में सांसद के नये प्रतिनिधि गुड्डू सिंह,उप प्रमुख अजित बाउरी,गौरी दास,मनोज राम,जय बनर्जी,शुभाष कुमार,आसीफ रहीम,बबलू बाउरी,सुमना लहरि,रघुनाथ बाउरी,संगीता महतो,अंजू मराडी,गीता देवी,प्रमोद झा आदि उपस्थित थे।

पेलोडर के चपेट में आने से एक मोटरसाइकिल एवं दो साइकिल क्षतिग्रस्त

धनबाद। साऊथ तीसरा लोडिंग पोवाइंट के समीप गुरुवार को एक पेलोडर के चपेट में आने से एक मोटरसाइकिल एवं दो साइकिल क्षतिग्रस्त हो गया है. घटना में मोटरसाइकिल सवार डीओ धारक के मुंसी कृष्णा चौहान बाल-बाल बच गए. घटना के विरोध में लोडिंग पोवाइंट पर काम करनेवाले असंगठित मजदूरों ने ट्रक लोडिंग का काम बंद कर मुआवजा की मांग और पेलोडर ऑपरेटर के खिलाफ करवाई कि मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. जिससे कोयले की होनेवाली ट्रांसपोर्टिंग तीन घंटे तक ठप होने के बाद मुन्ना खान ट्रांसपोर्टर के प्रतिनिधि के साथ समझौता वार्ता होने के उपरांत सड़क जाम समाप्त हुआ. समझौता में ट्रांसपोर्टर की ओर से मोटरसाइकिल के मालिक को पच्चास हजार एवं साईकिल मालिक को पांच-पाँच हजार रुपये मुआवजा स्वरूप राशि दी गयी. घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार लोडिंग पोवाइंट पर दो मजदूर अपनी-अपनी साईकल खड़ा कर ट्रक लोडिंग का काम कर रहे थे तथा डीओ मुंशी कृष्णा चौहान अपनी मोटर साईकिल पर बैठकर डीओ का कोयला लोडिंग करवा रहा था. तभी मुन्ना खान ट्रांसपोर्टर के जरिये रघुनाथपुर, टाटा, एमपीएल पावरप्लांट को कोयला ट्रांसपोर्टिंग के लिए उक्त पेलोडर द्वारा हाइवा में की जा रही कोयला लदायी के दौरान ऑपरेटर पेलोडर बैक करने के दौरान संतुलन खो दिया फलतः पेलोडर की चपेट में उक्त मोटरसाइकिल व साइकिले आ गया. गौरतलब हो की तीन माह पूर्व ही साऊथ तीसरा रेलवे क्रॉसिंह के समीप मुन्ना खान ट्रांसपोर्टर के हाइवा के चपेट में आने से एक युवक की मौत तथा एक घायल होने की घटना घटी थी .घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी है।

सड़क दुर्घटना में घायल हुए जेएमएस के नेता से संघ के सचिव मिलने पहुँचे

धनबाद । लोदना क्षेत्रीय कार्यालय के समीप पिछले दिनों सड़क दुर्घटना में घायल हुए जेएमएस के नेता परसुराम सिंह की हालचाल जानने संघ के सचिव मनीष सिंह गुरुवार को जीनागोरा पहुँचे .परशुराम सिंह का कुशल छेम जानने के बाद मनीष सिंह ने कहा कि क्षेत्र के दो वरिष्ठ व जुझारू नेताओं संजीत सिंह और परसुराम सिंह के इस माह सड़क दुर्घटना में घायल होने से मजदूरों का काम कुछ दिनों के लिए प्रभावित होगी इसलिए ईश्वर इनको जल्द से जल्द स्वस्थ्य करे ताकि वे मजदूरों की सेवा कर सके .मौकेपर छोटू सिंह,मनोहर सिंह, केल्विन तिर्की ,ओ पी तिवारी,रायबाबू सिंह ,शैलेश सिंह,हरिश्चन्दर सिंह ,जयनाथ पासवान,मो सलाऊद्दीन थे।

महाधरना आंदोलन रेल दो या जेल दो का आज 301 वें दिन अनवरत जारी

धनबाद। कतरासगढ़-चंद्रपूरा बंद डीसी रेल लाइन पुन: चालू कराने की मांग को लेकर पार्षद डॉ० विनोद गोस्वामी के नेतृत्व में कतरासगढ़ स्टेशन रोड में चल रहे महाधरना आंदोलन रेल दो या जेल दो का आज 301 वें दिन अनवरत जारी है। पार्षद विनोद गोस्वामी ने कहा कि जब तक डीसी रेल लाइन पर यात्री ट्रेनों का परिचालन शुरू नहीं हो जाता महाधरना आंदोलन जारी रहेगा रेलवे प्रबंधन जल्द से जल्द कतरासगढ़ स्टेशन से डीसी इंटरसिटी झाड़ग्राम ट्रेनों का अविलंब चालू करें। पार्षद डॉ० विनोद गोस्वामी के नेतृत्व में आज आंदोलन कारियो ने अंगरपथरा जाकर मिट्टी भरायी का कार्य देखा कार्य धीमी गति से कार्य देखकर आंदोलन कारी भड़क गए।श्री गोस्वमी ने एरिया 04 के महाप्रबंधक से दुरभाष पर वार्ता कर कार्य में तेजी लाने और मिट्टी भरायी के कार्य में लगे पुरानी डोजर की मांग के पार्षद विनोद गोस्वामी ने कहा कि जल्द से जल्द दूसरे डोजर के प्रबंध कराये और कार्य में तेजी लाए नहीं अंगरपथरा में ही टेंट लगाकर आंदोलन किया जाएगा। महाधरना में डॉ० राम कुमार शर्मा प्रभात केडिया नुरुल अंसारी किशन पंडित अजय सिंह विजय कुमार सुनील बर्मन राजा अंसारी लालमोहन यादव मो0 कमाल सनी कुमार राम अजय कुमार गुप्ता अजय सिंह परमेश्वर रवानी सुधीर गुप्ता दिलीप मालाकार मो0जमील अंसारी मो0 मुख्तार खान मो0 शकील हिरा प्रसाद मदन मोहन पांडे राधेश्याम अग्रवाल मो0 साबिर मो0 अख्तर बद्री साहब संतोष विश्वकर्मा विनोद विश्वकर्मा इत्यदि सैकड़ों मौजूद थे।

पत्रकार पर हमला के विरोध नागरिकों ने निकाला धिक्कार मार्च

धनबाद । पत्रकार दिपक कुमार झा पर कल हुऐ हमले के खिलाफ में क्रमिक बिकास मंच के बैनर तले कतरास के नागरिकों ने धिक्कार मार्च निकाला • इस क्रम में मंच के लोगों ने कतरास क्षेत्र का भ्रमण करते हुऐ कहा कि प्रेस की आजादी पर भी कुछ लोग गुण्डागर्दी कर रहे है. उन्हें बुरी तरह से मारा पीटा जा रहा है यह कहॉ का न्याय है • प्रेस एक आईना होता है जो सच ही दिखाने का काम करता है • वक्ताओ ने कहा कि बाघमारा की जनता इस घटना से दुखी है • प्रेस प्रतिनिधि पर हुऐ हमले से यहॉ के आम नागरिकों का सर शर्म से झुक गया है. यादि देश के चौथे स्तमभ पर ही हमला होने लगे तो सच को कौन उजागर करेगा • कहा कि यह हमला लोकतंत्र पर प्रहार है इसकी कडी निंदा की जानी चाहिए • अब सरकार को चाहिए कि बाघमारा को सुरक्षित गुन्डा राज का विधान सभा क्षेत्र का दर्जा दे देनी चाहिए • धिक्कार मार्च में सामाजिक कार्यकर्ता निलेश ठक्कर, पार्षद बिनोद गौस्वामी सहित क्षेत्र के अन्य सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे।

Last updated: अप्रैल 26th, 2018 by News Desk

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।
  • झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें



    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View

    पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें



    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View
  • ट्रेंडिंग खबरें
    ✉ mail us(mobile number compulsory) : [email protected]
    
    Join us to be part of India's Fastest Growing News Network