welcome to the India's fastest growing news network Monday Morning news Network
.....
Join us to be part of us
यदि पेज खुलने में कोई परेशानी हो रही हो तो कृपया अपना ब्राउज़र या ऐप का कैची क्लियर करें या उसे रीसेट कर लें
1st time loading takes few seconds. minimum 20 K/s network speed rquired for smooth running
Click here for slow connection


धनबाद एक नजर (17-12-2017)

टाटा स्टील कर्मी के घर नगदी समेत 20 लाख रूपए मूल्य के जेवरात चोरी

जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के डिंगवादिह 12 नंबर सुपर वाइजर फ्लैट में रहने वाले टाटा स्टील कर्मी शिव प्रसाद महतो का घर का ताला तोड़कर कर चोरो ने नगदी सात हजार सहित 20 लाख रुपये के जेवरात की चोरी किया है। श्री महतो अपना पैतृक गांव चिरुडीह पुटकी शनिवार को तीन बजे गए थे रविवार को 12 बजे लौटा तो मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ था। गृह स्वामी की पत्नी अनुरिता महतो ने बताया कि शनिवार को अपना घर गए हुए थे । चोरी गया सामानों में चार चेन 20 ग्राम,आठ ग्राम, दस ग्राम, कान का बाली दो जोड़ा, झुमका एक जोड़ा, शाखा पोला सोने का , मंगलसूत्र चेन के साथ, 25 ग्राम सोने का बिस्कुट, सात पीस सोने का सिक्का, पायल छह जोड़ा, चांदी का सिक्का दस पीस , गृह स्वामी की पत्नी ने बताया कि पुलिस मेरा समान को खोजे बेटी की शादी के लिए जेवरात रखे हुए थे। घटना के बाद आसपास के लोग जुट गए और आक्रोशित हो गए हैं। लोगो का कहना है कि सुरक्षा गार्ड यहा रहता है उसके बाद भी चोरी हो रही है ।

अपराधियों ने कर्मियों को बंधक बना कर लाखो का केबल लुटा

भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के सिजुआ क्षेत्र के तेतुलमारी कोलियरी अंतर्गत पीएसटी खदान में बीति रात हथियार से लेंस करीब 40 से 50 चोरो ने धावा बोलकर कर्मियों को बंधक बना कर लगभग 200 फिट केबल जिसकी कीमत 2 लाख रुपये की लूट कर फरार हो गये।इस दौरान अपराधियो ने इलेक्ट्रिसियन सोनु अंसारी को पिटाई कर दी जिसमे वह गभीर रूप से घायल हो गया।प्राप्त समाचार के अनुसार पी एस टी खदान के मुख्य गेट पर सुरक्षा को लेकर दो सी आई एस एफ के जवान मुख्य द्वार पर ही तैनात थे और चोर बंद खदान के मुहाने से घुसकर अंदर ही अंदर पी एस टी खदान में घुस गया और खदान के अंदर चल रहे कार्यस्थल पर पहुँचकर करीब 30 -40 कर्मियों को हथियार के बल पर बन्धक बना दिया।इस दौरान अपराधियो ने कई कर्मियों का मोबाइल छिन लिया।उसके बाद अपराधियो ने बी सी सी एल कर्मी से ही केबल कटवाया और उसके अंदर से कॉपर तार निकाला और तार निकलवाने के बाद अपराधी सभी कर्मी का केम्पलैम्प छीनकर साथ लेकर भाग गया।केम्पलेम्प छीन लेने के कारण सभी कर्मी खदान में ही फँस गया।जब सुबह आठ बजे तक कर्मी खदान के अंदर से नही निकले तो प्रबंधन अन्य टीम के साथ खदान में गये तो घटना की जानकरी मिला बाद में प्रबंधन ने इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुँची और घटना की जानकारी ली।प्रबंधन के अनुसार चोरो ने एस दी एल मशीन की बेकार पड़ी 40 – 50 फीट केबल लूटा।जिसकी कीमत 50 हजार रुपया है।

बच्चों ने भी सभी से अपनी समस्यायों के बारे में खुल कर बातें की

धनबाद। रोटरी क्लब ऑफ धनबाद द्वारा आयोजित तीन दिवसीय रायला-2017(रोटरी युथ लीडरशिप अवार्ड) के आखिरी दिन भी विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। आज के रायला की शुरुआत सुबह के सत्र में बच्चों को योगा का प्रशिक्षण दिया गया। वही राजेश परकरिया के द्वारा जोनाथन लिविंगस्टोन सीगल बुक पर प्रकाश डाला गया। रायला के दूसरे सत्र में आज बच्चों को रियल लाइफ लीडर्स डॉ डी. पी. भूषण, कर्लन जे. के.सिंह, ए. मित्तल, रवि कपूर, विनीता कपूर एवं संदीप नारंग से मिलने का मौका मिला जहां बच्चों से उन्होंने अपने जीवन से जुड़े अनुभवों को साझा किया और बच्चों को बहुत ही उपयोगी सलाह दिए। बच्चों ने भी सभी से अपनी समस्यायों के बारे में खुल कर बातें की और उसके समाधान के बारे में पूछा। आज बच्चों में गजब का उत्साह दिखा । बच्चों को घर जाने की खुशी के साथ -साथ यहां रायला में बने नए दोस्तों से बिछड़ने का गम भी था। सभी ने कहा कि रोटरी क्लब द्वारा आयोजित ये रायला 2017 उनके जीवन के हसीन एवं उपयोग पल हैं जिनसे उन्हें जीवन मे बहुत सारी प्रेरणाएँ मिलती रहेगी। सत्र के आखिरी में तेजेंदर सिंह ने अपनी टीम और बच्चों का फीड बैक लेते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। रायला -2017 को सफल बनाने में विशेष रूप से रोटेरियन कमल संघवी, राजन गंडोत्रा, संदीप नारंग, अनु नारंग, अंजू गंडोत्रा, पोलोमी सिन्हा, पार्था सिन्हा, राजीव गोयल, संजीव बेओत्र, हेतल परकरिया, राजेश परकरिया, अंजू गंडोत्रा आदि का सराहनीय योगदान रहा।

भाजपा सिंदरी नगर की बैठक सांसद कार्यालय मे सम्पन्न

धनबाद । भाजपा सिंदरी नगर की बैठक सांसद कार्यालय सिंदरी मे सम्पन्न हुई इस बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष विजय सिंह ने की ।इस बैठक मे मुख्य रुप से सिंदरी विधान सभा प्रभारी विष्णु त्रिपाठी प्रदेश कार्य समिति सदस्य धरनीधर मंडल 20सूत्री धनबाद जिला उपाध्यक्ष इन्द्रजीत महतो ।जिला कार्य समिति सदस्य शैलेश सिंह उपस्थित थे। इस बैठक मे प्रत्येक बूथ को मजबूत बनाने पर चर्चा की गई बूथ को मजबूत बनाने के टिप्स प्रभारी महोदय ने दी । धरनीधर मंडल ने विकाश के किये गये कार्यों को कार्यकर्ताओ के विच रखा ।एवम संगठन को मजबूत बनाने की बात कही । इन्द्रजीत महतो ने बिना भेदभाव के संगठन एवम कार्यकर्ता को येक रहने के लिये कहा और आश्वस्त किया की कार्यकर्ताओ के मजबूती के लिये हर सम्भव प्रयाश करेंगे । बैठक मे शैलेश सिंह ने सहयोग निधि पर चर्चा की और 25 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल जी के जन्म दिन को सेवा दिवस के रुप मे मनाने के निर्णय को पार्टी के फैसले पर सराहना करते हुये एक अछा कदम बताया । बैठक का संचालन राकेश तिवारी ने किया। बैठक मे अरविन्द खत्री रवि शर्मा ब्रजेँद्र ओझा मनोज मिश्रा कुमार महतो विमान गोस्वामी ने सपने अपने वक्तव्य रखे ।बैठक मे सभी मोर्चा के अध्यक्ष राजेश चौधरी ,रंजना शर्मा ,गणपति बावरी ,मदन प्रसाद ,तपोष बड़ाल ।महामंत्री युवा बिकी सिंह राहुल बाजपेयी रामचंद्र राम नीलकंठ मुखर्जी विजय नाहा अरविन्द पाठक ।सीनटु कुमार सुधाकर कुमार आदी अनेकों कार्य कर्ता शामिल हुए ।

शराब पीकर गाड़ी चलानेवालों की अब खैर नहीं

सरकारी निर्देशानुसार सड़क पर शराब पीकर गाड़ी चलानेवालों की अब खैर नहीं। इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस का लगातार अभियान चलाया जा रहा है। आज इसी क्रम में धनबाद के रंगाटांड़ स्थित ट्रैफिक पुलिस ने शराब की नशे में धुत दो लोगों को धर दबोचा और उसकी जाँच की गई। जाँच के दौरान पाया गया की वे लोग भारी मात्रा में शराब का सेवन कर रहे थे। जिसे नसे की हालत में ट्रैफिक थाना लाया गया और उचित मुआवजा वसूला गया। वहीं ट्रैफिक पुलिस माणिक चंद्र मुर्मू ने बताया कि नए साल की जश्न में लोग अभी से ही शराब की सेवन में उतर जाते है। जिसको लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है ताकि नशे की हालत में किसी प्रकार की दुर्घटना ना हो।

चालक की नींद ने ली एक की जान

रविवार की सुबह काशी विश्वनाथ से दर्शन कर कर लौट रहे एक परिवार के लिए गमों का पहाड़ लेकर आई। परिवार से जुड़े 8 सदस्य एक टाटा सूमो पर सवार होकर दर्शन के बाद कोलकाता अपने घर लौट रहे थे इसी बीच गोविन्दपुर थाना क्षेत्र के कालाडीह के निकट एनएच-2 पर अहले सुबह नींद के कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया और गारी डिवाइडर से टकराकर पलट गई घटना में परिवार के मुखिया दिलीप कुंडू की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि परिवार के 4 सदस्य जिसमें एक महिला और एक बच्चा भी शामिल था सभी घायल हो गए ।स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए धनबाद के पीएमसीएच में भर्ती करवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ड्राइवर ने बताया कि पिछले चार से वह सोया नहीं था लगातार ड्राइव करने की वजह से अचानक उसकी आंख लग गई और दुर्घटना हो गई ।

रैकलोडिंग में आ रही परेशानी को दूर करने के लिए साइडिंग का दौरा

लोदना क्षेत्र के नौ एवं छह नंबर साडिंग के कोल ट्रांसपोर्टर आरके माइनिंग कंपनी ने टेंडर समाप्त होने के बाद 14 दिसंबर से काम बंद कर दिया है जिससे रैक लोडिंग प्रभावित हो रही है. रैकलोडिंग में आ रही परेशानी को दूर करने के लिए रविवार को क्षेत्र के जीएम कल्याणजी प्रसाद और साइडिंग के नए ट्रांसपोर्ट कंपनी देवप्रभा के निदेशक कुंभनाथ सिंह के साथ साइडिंग का दौरा कर कोल ट्रांसपोर्टिंग अविलम्ब चालू करने की रणनीति पर विमर्श किया. जानकारी के मुताबिक साइडिंग में कोल ट्रांसपोर्टिंग की निविदा की अवधी समाप्त होने के उपरांत 13 नवम्बर को साइडिंगो में कोयला ट्रांसपोर्टिंग और रैक लोडिंग की निविदा 136 करोड़ की तीन वर्षो के लिए देवप्रभा कंपनी को मिला है. निविदा के अनुसार साइडिंगो में फीडरब्रेकर भी लगाना है ,इसे लगाने में ट्रांसपोर्टर को कम से कम तीन माह लगेंगे. इधर आर के माइनिंग ने निविदा समाप्ति से पंद्रह दिन ज्यादा जीएम के निर्देश पर काम कर साइडिंग से 14 दिसंबर से 58 बक्सों की रैक को आधी-अधूरी लोडिंग कर सामानो को समेट कर चलता बना है. किसी प्रकार प्रबंधन ने हर्जाना से बचने के लिए विभागीय वाहनों से रैक लोडिंग कराई. यहाँ की दोनों साइडिंगो से रोजाना दो रैक कोल डिस्पैच होती है लेकिन ट्रांसपोर्टर के काम बंद करदेने से रैक लोडिंग प्रभावित होने की समस्या प्रबंधन के लिए परेशानी बन गयी है. जबकि साइडिंग में काम करने वाले 254 असंगठित मजदूरों के समक्ष रोजी रोटी की समस्या आ खड़ी हो गयी है. इधर आज फिर से रैक लग जाने से कोल ट्रांसपोर्टिंग के लिए प्रबंधन सकते में पड़ गयी है,आनन फानन में जीएम ने देवप्रभा के निदेशक के साथ कोल ट्रांसपोर्टिंग व रैक लोडिंग की समस्या को तत्काल दूर करने की रणनीति बनायीं. फ़िलहाल रैक की लोडिंग विभागीय वाहनों से ट्रांसपोर्टिंग कर की जाएगी. इधर साइडिंग में काम करने वाले मजदूरों ने जीएम एवं नए ट्रांसपोर्टर से तत्काल काम शुरू करने तथा जीएम कल्याणजी प्रसाद से आरके माइनिंग ट्रांसपोर्टर से बकाया वेतन ,बोनस को दिलाने और डेढ़ वर्ष का बकाया पीएफ की राशि को जमा कराने की मांग किया है. फ़िलहाल कोल ट्रांसपोर्टिंग के लिए प्रबंधन के पास पर्याप्त संसाधन नहीं होने से समय पर रैक लोडिंग प्रभावित होगी जो हर्जाने की शबब बन सकती है ।

कमिटी गठन के लिये कुल 40 सदस्यों ने अपना अपना नाम दिए

जेलगोरा गेस्ट हाऊस में बीसीसीएल एम्प्लाइज कॉपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड का रविवार को सभी सदस्यों के बीच आम सभा बुलाई गई थी। आम सभा का संचालन सहकारिता प्रसार पदाधिकारी सह ऑब्जवार संजय विनीत होरो , मनोज कुमार सिन्हा उपास्थि थे। सोसाइटी के कार्य सुचारू रूप से चलने के लिए काफी हो हंगामा के बीच तदर्थ कमिटी के गठन किया गया। सर्व सहमति से पूर्व कोषाध्यक्ष संतोष रजक को कार्यकर्म का अध्यक्ष बनाया गया । अध्यक्षता भाषण में श्री रजक ने कहा कि जुलाई माह में पूर्व कमिटी भंग करने के बाद से कार्यकाल पूरा ठप पड़ गया था। तदर्थ कमिटी 60 दिन के अंदर चुनाव कराएगी तब तक कमिटी सुचारू रूप से चलाएगी । संजय विनीत होरो ने कहा कि आठ हजार सदस्यों वाली प्रदेश के नंबर वन सोसाइटी है इसे बचाये रखने में हमसभी का सहयोग जरूरी है। 11 सदस्यीय तदर्थ कमिटी के गठन के लिये कुल 40 सदस्यों ने अपना अपना नाम दिए थे। नाम वापसी के बाद 22 सदस्य बचे हुए थे।नियमावली के अनुसार 50 प्रतिशत महिलाओ के लिए आरक्षित किया गया है। जिसमें 5 नाम आया जो निर्विरोध रेखा देवी, पुष्पा कुमारीं, अल्पना महता ,मालती हाडिन मुन्नी देवी चुने गए । तदर्य कमिटी अध्यक्ष राजू गोप, सचिव निरजन कुमार राय, कोषाध्यक्ष अनुभवत पंडित, सदस्य में ललन न कुमार, संजीब कुमार, संतोष कुमार चुने गए। कार्यक़म के दौरान पशुराम चौहान कमिटी के सदस्य नही रहने का आरोप लगाते हुए सदस्यों ने हंगामा किया। उसके बाद समझा बुझा कर श्री सिन्हा ने शांत कराया। विधि व्यवस्था के लिए झारिया इस्पेक्टर उपेन्द्र नाथ राय व जोड़ापोखर थाना के महावीर यादव ,राजेश सिंह, मनोज चौधरी सहित काफी पुलिस बल थे.

कमिटी गठन के लिए आम सभा का आयोजन

धनबाद । भारत कोकिंग कोल इम्पलाई कॉपरेटिव क्रेडिट सोसाएटी लिमिटेड जेलगोरा का कमिटी गठन के लिए 17 दिसम्बर रविवार को आम सभा का आयोजन किया जाएगा । इसकी जानकारी ऑब्जर्वर मनोज कुमार सिन्हा संजय विनीत होरो ने संयुक्त रूप से दी है उन्होंने बताया कि काफी दिनों से सोसाएटी का कार्य ठप पड़ा है । जिसको सुचारू रूप से चलने के लिए आम सभा के माध्यम से कमिटी बनायी जाएगी । जिसके देखरेख में चुनाव का तिथि निर्धारित कर किया जाएगा । विधि व्यवस्था के लिए धनबाद अनुमंडल पदाधिकारी को जानकारी दिया गया है ज्ञात हो कि गत वर्ष चुनाव के दौरान चुनाव आधिकारिओ से मिलकर चुनाव में गड़बड़ी करने का आरोप एक सदस्य रामचंद ने न्यायालय में वर्तमान कमिटी के सचिव उमा शंकर शाही अध्यक्ष धर्मेंद्र राय अन्य पर लगाये थे। शिकायत के आलोक में न्यायालय ने भंग कर दी है।

रेल का पटरी उखाड़ना है या लाखो लोगो का घर मकान

कतरासगढ़-चंद्रपुरा बंद रेल लाइन को पुनःचालू करने की मांग को कतरासगढ़ स्टेशन रोड में चल रहे माहाधरना आंदोलन “रेल दो या जेल दो “का 169 वे दिन भी लगातार पार्षद डॉ विनोद गोस्वामी के नेतृत्व में कोयलांचल वासियो का महाधरना का जारी रहा जब तक पूरी डीसी लाइन पर यात्री ट्रेनों का परिचालन शुरू हो नही जाता आंदोलन जारी रहेगा।महाधरना को संबोधित करते हुये पार्षद विनोद गोस्वामी ने कहा कि जनप्रतिनिधियों का डीसी रेल लाइन बन्दी के डीसी लाइन को पुनः चालू करने की मांग को लेकर जन-प्रतिनिधि गन जनता के माँग के प्रति कितने संवेदनशील रहे है ये जनता जान चुकी है जनप्रतिनिधी गण डीसी रेल लाइन के मुददे पर यह भी बता कर जनता को स्पष्ट कर दे कि रेल का पटरी उखाड़ना है या लाखो लोगो का घर मकान ? कोयला सचिव के बयान पर माननीय सांसद रविन्द्र पांडेय ने कहा था डीसी लाइन उखडाने का सपना नही देखे कोयला सचिव।कोयला सचिव के बयान पर आग बबूला हो गए थे ये बाते दैनिक अखबार में आया था सांसद महोदय लेकिन आज जब रेल सह कोयला मंत्री पीयूष गोयल के बयान पर चुप्पी क्यों? सांसद महोदय बाघमारा-कतरास के जनता के बीच मे आकर बताने का काम करे जनता को गुमराह करना छोड़ दे जनता के साथ लुका छिपी का खेल कब तक खेलेंगे आप जनता के प्रतिनिधि है जो कहना है जनता के बीच मे आकर कहे ना कि अखबार में बयान देकर।डीसी रेल लाइन बन्दी के आहत से प्रभावित क्षेत्रों के लोगो का कहना है कि हम सबो ने गिरिडीह,धनबाद,बोकारो,के कमजोर जनप्रतिनिधियों को चुनकर अपने जीवन मे सबसे बड़ी भूल किया है।जनप्रतिनिधी जनता के प्रति संवेदनशील नही है इसलिए डीसी लाइन के मुददे पर सभी जनप्रतिनिधी खामोश है ।पार्षद विनोद गोस्वामी ने कहा कि रेल सह कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने पहले कहा था कि सिम्फ़र से डीसी रेल लाइन का जाँच कर आग बुझाने की बात कही थी वो बात कहाँ गयी?अब डीसी रेल लाइन को उखाडने का बात कर रहे है ।कोलमंत्री पटरी उखाडने का सपना सिंफर से जांच कराने के बाद ही देखे वरना कोयलांचल की जनता उनके सपना को मटियामेट कर देगी उन्होंने कहा कि डीसी लाइन के नीचे से किसी भी कीमत पर कोयला नही निकालने दिया जाएगा यह कोयलांचल कतरास-वबाघमारा का अस्तित्व का सवाल है सरकार को किसी भी कीमत पर सोनारडीह से कतरासगढ़ स्टेशन में यात्री ट्रेनो का परिचालन करना ही होगा ।महाधरना को श्री बलराम हरीजन,प्रभात केड़िया ,अजय कुमार सिंह,,जमील अंसारी,नरेश दास,दिनेश दसौंधी,ललित सिंह,आदि ने संबोथित किया। महाधरना में किसन पंडित,अजय शर्मा,राजा अंसारी गुड्डू अंसारी,बिकाश पण्डित ,पंकज पंडित,अशोक कुम्हार,रामजी कुम्हार,उत्तम बाउरी, संतोष गोप,अजय ऋषी, जिद्दी भुइँया, नागों भुइँया, टिंकू खान, ,दिनेश कुमार तेवारी,मदन मोहन पांडेय,विनोद विश्वकर्मा, नायक खटिक,बिजय चावला,संदीप कुमार ,गुड्डू तेवारी,अबुलेश अंसारी, गोपाल अंसारी,मनोज कुमार ,मुख्तार खान,सकील अहमद,इम्तियाज,राधे श्याम अग्रवाल,देव राज यादव,राजेन्द्र साहू,रंजीत यादव,लालमोहन यादव,बिजय कुमार,कृष्णा पंडित,परवेज इकबाल,उदय रवानी ,रोहित साव ,बिजली साव,मनोज गुप्ता ,कृष्णा गुप्ता पप्पू गुप्ता सहित आदि लोग उपस्थित थे।

 

संवाददाता : पवन कुमार (धनबाद )
Last updated: दिसम्बर 17th, 2017 by News Desk

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।
  • झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें



    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View

    पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें



    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View
  • ट्रेंडिंग खबरें
    ✉ mail us(mobile number compulsory) : [email protected]
    
    Join us to be part of India's Fastest Growing News Network