welcome to the India's fastest growing news network Monday Morning news Network
.....
Join us to be part of us
यदि पेज खुलने में कोई परेशानी हो रही हो तो कृपया अपना ब्राउज़र या ऐप का कैची क्लियर करें या उसे रीसेट कर लें
1st time loading takes few seconds. minimum 20 K/s network speed rquired for smooth running
Click here for slow connection


धनबाद की ताज़ा ख़बरें

डीएवी मुगमा को बताया गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय, फूंका प्राचार्य, अध्यक्ष एवं निदेशक का पुतला

धनबाद। धनबाद अभिवावक संघ (ट्रस्ट) डीएवी मुगमा के प्राचार्य संजय कुमार सिंह, डीएवी के निदेशक केसी श्रीवास्तव तथा डीएवी मैनेजिंग कमिटी अध्यक्ष पूनम शुरी का पुतला फूंका। संघ के संस्थापक रंजीत परमार ने उपरोक्त अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि उक्त तीनों लोग डीएवी मुगमा गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय चला रहे है तथा अभिवावकों से डीएवी कोयलनागर विद्यालय के समतुल्य फ़ी ले रहे है। इन्होंने शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अनुच्छेद का सीधे सीधे अवेहलना किया है। हाई कोर्ट ने इसपर संज्ञान लेते हुए उक्त अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही का आदेश उपायुक्त को दिया है। आदेश निर्गत के एक माह बीत जाने के बावजूद उपायुक्त स्तर पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। रंजीत परमार के मुताबिक पिछले दिनों याचिकाकर्ता उमेश गोस्वामी ने हाइकोर्ट में उपरोक्त मामले में याचिका दायर की थी। जिसपर कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए उपायुक्त को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया था। मुगमा में अध्यनरत सभी बच्चों को तीन किलोमीटर के सर्किल में सीबीएसई मान्यता प्राप्त विद्यालय में दाखिल कराने की मांग है। अभिभावक संघ के बैनर तले जिला परिषद से रणधीर वर्मा चौक तक अभिभावकों द्वारा सैकड़ों की संख्या में जुलुस निकाला गया। चौक पहुँचकर पुतला दहन के पश्चात एक सभा की गई। मौके पर नन्द भारती, प्रमोद कुमार, गंगाधर गोस्वामी, दुर्गा प्रसाद महतो, विकास चंद्र मांझी, संजय रवानी, बिनोद कुमार सिंह, संदीप बर्मन मोजूद थे।

रास्ता नहीं छोड़े जाने पर स्थानीय लोगों ने आइएसएम में हो रहे निर्माण कार्य को रुकवाया

धनबाद।आइएसएम धनबाद लाहबनी बस्ती के लोगों ने रास्ते की मांग को लेकर अपना विरोध जताया साथ ही आइएसएम प्रबंधन के खिलाफ जम कार नारेवाजी की | आआईएस द्वारा 200 मीटर का रास्ता दिया जा रहा है इसके बावजूद ग्रामीण इस बात से नाखुश दिख रहे है | आइएसएम द्वारा काम कर रहे लेवर को ग्रामीणों ने काम रुकवा दिया | ग्रामीणों का कहना है कि आइएसएम बाउंडरी तोड़ा कर एक 200 मीटर का रास्ता दे रहा है जिससे वे अपना नाली का पानी बहाएगा तो हमलोग कैसे रहेंगे | इससे आने-जानेवाले लोगों को काफी परेशानी होगी | मीडिया से बात करते हुए अतुल आनंद झा ने कहा रोड बनाने के नाम पर आइएसएम ठगने का काम कर रहा है आइएसएम 200 मीटर का बाद बनाने का काम कर रहा है जबकि कॉलेज कैम्पस करने के नाम पर लहबानी के लोगों को ठगने का काम कर रहा है हमलोग लगातार इसको लेकर अनशन करते आए है इसके बावजूद आइएसएम मनमानी कर रहे | साथ ही उन्होंने कहा कि हमलोगों का आइएसएम प्रबंधन से वार्ता हुई थी की रानीबांध से लेकर पीके राय तक रास्ता देने की बात हुई थी | यदि हमलोगों को रास्ता नहीं दिया गया तो हमलोग आइएसएम गेट पर ताला बंद कर देंगे हमलोगों का मांग है कि हमलोगों को रानीबांध से पाइक राय तक का रास्ता दे |

जदयू ने जलाया भागाबांध ओपी का पुतला

धनबाद ।शहर के रणधीर वर्मा चौक पर झारखण्ड प्रदेश महिला जदयु द्वारा भागाबांध ओपी प्रभारी का पुतला दहन किया गया। भागाबांध के पेटिया बस्ती में नाबालिग लड़कियों के साथ जो निर्मम रूप से 4 लड़कों द्वारा दुष्कर्म किया गया था, इसमें तीन दुष्कर्मी अभी भी फरार है, और अभी अपने क्षेत्र बेधड़क में घूम रहे हैं साथ ही आरोपियों के द्वारा पीड़िता परिवार वालों को केस उठाने के लिए धमकी दे रहे हैं । जबकि इसकी शिकायक थाने में भी किया गया था लेकिन भाग बांध ओपी के प्रभारी कान में तेल डाल कर सो रहे हैं। महिला जदयु ने थानेदार पर आरोप लगते हुए कहा कि ओपी प्रभारी अपनी जिम्मेवारी को भूलकर शाम के समय नशीले पदार्थ का सेवन किया करते हैं और क्षेत्र में जनता की समस्याओं से कोई लेना-देना उन्हें नहीं है। आंदोलन कर रहे महिलाओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अविलंब सभी दुष्कर्मियों को नहीं पकड़ा गया तो महिला जनता दलयू उपायुक्त कार्यालय का घेराव करेगी।

बाघमारा विधायक के करीबी भाजपा में शामिल

धनबाद। बाघमारा विधायक ढुलू महतो के करीबी सह टाइगर फोर्स के जिलाध्यक्ष धर्मजीत सिंह ने सोमवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। सांसद पशुपतिनाथ सिंह, विधायक राज सिन्हा, ढुल्लू महतो, मेयर चन्द्रशेखर अग्रवाल, भाजपा के प्रशिक्षण प्रमुख गणेश मिश्रा, जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह समेत पार्टी के पदाधिकारियों ने धर्मजीत सिंह को माला पहनाकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि धर्मजीत सिंह ने काफी पहले से भाजपा में शामिल होने के लिए आवेदन दिया था। विधायक ढुलू महतो ने भी धर्मजीत का समर्थन किया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को मामले की जानकारी देने के बाद सोमवार को पार्टी में शामिल कराने का निर्णय लिया गया।

ग्रामीणों ने पहाड़ काट बनाई सड़क

धनबाद।टुंडी के भेलवाबेड़ा गाँव की महिलाएँ और पुरुषों ने श्रमदान से रास्ते के लिए पहाड़ को काट कर मार्ग बना डाला। अब इस गाँव को शहर जाने के लिए नई सड़क मिल जाएगी। जंगल बचाने के उनके इस जज्बे की प्रशंसा हर किसी की जुबान पर है। दरअसल पास के झिनाकी पिछड़ीकुल्ही के दबंगों ने गाँववालों से कहा कि पेड़ नहीं काटने दोगे तो अपनी जमीन से होकर रास्ता नहीं देंगे। दबंग जमीन मालिकों ने अपनी जमीन पर लाल झंडे गाड़ कर पूरे गाँव का रास्ता रोक दिया। आसपास के गाँवों ने मध्यस्थता की। गाँव वालों को एक जगह बुलाकर कहा कि पेड़ काटने दो, रास्ता मिल जाएगा। लेकिन गाँव वाले एक स्वर में बोले कि रास्ता नहीं मिलेगा तो मत मिले, पर एक पेड़ नहीं कटने देंगे। आने-जाने का कोई दूसरा रास्ता खोजेंगे। मध्यस्थता कर रहे गाँव वालोंने कटाक्ष करते हुए कहा कि तो क्या ये पहाड़ काट कर रास्ता बनाओगे। बैठक समाप्त होनेके बाद गाँव वालों के कान में पहाड़ काट रास्ता बनाने वाली बात गूंजती रही। अगले दिन निर्णय हुआ कि पेड़ काटे जाने की शर्त नहीं मानेंगे, फिर चाहे पहाड़ काट कर ही सड़क क्यों न बनानी पड़ी। लगातार 29 दिनों तक गाँव के 50 से 55 लोगों ने हर दिन पहाड़ काटने में पसीना बहाया और अंततः पहाड़ के बीच से रास्ता निकाल ही लिया।

साइबर अपराधी ने दी धमकी

धनबाद।सिविल कोर्ट में सहायक राजू प्रसाद महतो को साइबर अपराधी ने अकाउंट व आधार नंबर नहीं बताने पर अकाउंट से पूरे पैसे निकालने की धमकी दे डाली। राजू प्रसाद महतो ने धनबाद थाने में मामले की शिकायत की है। उसने पुलिस को बताया कि उनके मोबाइल पर एक फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को मुंबई एसबीआई का मैनेजर बताया। उसने अकाउंट नंबर व आधार नंबर मांगे। राजू ने फोन करने वाले की मंशा भांप ली और उसे अकाउंट नंबर व आधार नंबर बताने से इंकार कर दिया। इस पर फोन करने वालासाइबर अपराधी आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने लगा और धमकी दी कि अकाउंट से सारे पैसे निकाल लेगा। पुलिस सनहा दर्ज कर मोबाइल नंबर की पड़ताल में जुटी है।

झरिया कि प्रीति बनी मिस झारखण्ड

झरिया-मीडिया वर्ल्ड की ओर से आयोजित मिस व मिस्टरझारखण्ड प्रतियोगिता में झरिया कि प्रीति कुमारी ने मिसझारखण्ड का खिताब जीता हैं।जमशेदपुर में आयोजित मिस और मिस्टर झारखण्ड प्रतियोगिता में झरिया के जामाडोबा डुमरी तीन नंबर की प्रीति कुमारी मिस झारखंड चुनी गईं। कार्यक्रम में 18 लड़कियों ने भाग लिया। सभी को पछाड़ते हुए प्रीति ने पहला स्थान प्राप्त किया।प्रीति के मिस झारखंड बनने से उनकी माता मंजू देवी, पिता वीरेंद्रयादव काफी खुश हैं। प्रतियोगिता में जमशेदपुर के अलावा धनबाद, रांची, दुमका, बोकारो, हजारीबाग, गिरिडीह आदि क्षेत्रों से प्रतिभागी शामिल हुए थे।

पीएलवी ट्रेनिंग कैंप का उद्घाटन आज

धनबाद। तीन दिवसीय पारा लीगल वालंटियर ट्रेनिंग कैंप का उद्घाटन मंगलवार को सुबह 7.30 बजे धनबाद के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रंजीत कुमार चौधरी करेंगे। इसकी जानकारी देते हुए प्राधिकार के सचिव सह अवरन्यायाधीश अविनाश कुमार दुबे ने बताया कि कुल 100 पारा लीगल वालंटियर को ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग 15 मई से 17 मई तक चलेगी। पीएलभी को विभिन्न विभाग के अधिकारी, न्यायिक पदाधिकारी, प्राधिकार के रिटेनर अधिवक्ता विभिन्न कानूनों की जानकारी और प्राधिकार के क्रियाकलाप व विभिन्न सरकारी योजनाओं के विषय में बताएंगे।

मुखिया पर प्राथमिकी दर्ज

धनबाद।गोविंदपुर प्रखंड के कुलबेड़ा पंचायत की मुखिया मधु सिंह के खिलाफ उपायुक्त ए. दोड्डे के आदेश पर बरवाअड्डा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। मुखिया पर लाभुक से पैसा मांगने का आरोप है। बीडीओ संजीव कुमार ने बरवाअड्डा थाना में मुखिया के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है।

Last updated: मई 14th, 2018 by News Desk

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।
  • पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें



    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View
  • ट्रेंडिंग खबरें
    ✉ mail us(mobile number compulsory) : [email protected]
    
    Join us to be part of India's Fastest Growing News Network