चित्तरंज रेलवे इंस्टीट्यूट- अंडाल में “एक नयी उड़ान” का आयोजन

23 दिसंबर शनिवार की संध्या को अंडाल स्थित चित्तरंज रेलवे इंस्टीट्यूट में डिस्ट्रिक्ट कल्चरल एसोसिएशन की  एसोसिएशन के तत्वाधान में एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। श्री पीके मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया । उन्होने कार्यक्रम की सराहना करते हुये कहा की इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए॥ उन्होने कहा कि पश्चिम बंगाल एक सांस्कृतिक धनी राज्य है। पूरे कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन रेल कर्मचारी एवं उनके बच्चों द्वारा किया गया था । कार्यक्रम में सौमिली खासनबिस , रेशमी घोषाल , मानषी घोषाल, धर्मराज राज ने नृत्य पेश किया। आशा तुरी और उसके साथी हरीराम मीना, नाहर सिंह मीना ने ग्रुप डांस प्रस्तुत किया।  श्रीमती डॉ शिवानी सरदार  (डीएमओ – अंडाल रेलवे अस्पताल )  ने एक सुंदर गीत प्रस्तुत किया।  उनके अलावा मिताली सेन, मौसमी दास एवं प्रियंका बागदी ने भी गीत प्रस्तुत किए।  कार्यक्रम का शुरुआत “आनंद धारा ” ग्रुप ने एक ग्रुप संगीत गाकर किया ।  इस मौके पर सीनियर डीपीओ आभिषेक केशरवानी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

अंडाल रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया

अंडाल रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते मण्डल रेल प्रबन्धक श्री पीके मिश्रा
अंडाल रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते मण्डल रेल प्रबन्धक श्री पीके मिश्रा

सांस्कृतिक संध्या से पहले शनिवार को ही सुबह में  आसनसोल रेल मण्डल प्रबन्धक पीके मिश्रा ने अंडाल रेलवे का इंस्पेक्शन किया । निरीक्षण के दौरान श्री पीके मिश्रा ने कर्मचारियों से बात की सभी विभागों में सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया। वे रेलवे यार्ड भी गए और यार्ड में कर्मचारियों की सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया ।

 

 

 

 

Last updated: दिसम्बर 24th, 2017 by News Desk Monday Morning

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।