लखीसराय पहुंचे नितीश कुमार , गिनवाए अपनी उपलब्धियां

समर्थकों से खचा-खच भरे मैदान को संबोधित करते हुये नितीश कुमार

तय कार्यक्रम के अनुसार ही किया दौरा

अपनी विकास समीक्षा यात्रा के दौरान शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का राजगीर से सड़क मार्ग से लखीसराय पहुंचने पर लोगों ने फूल-माला पहनाकर उनका भव्य तरीके से स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जिले के हलसी प्रखंड के आगत गांव जाकर विकास योजनाओं की जायजा ली । मौके पर उन्होंने यहां वृक्षारोपण भी किए । बाद में सीएम ने हलसी के कृषि विज्ञान केंद्र मैदान में आयोजित जनसभा मंच से लगभग 93 करोड़ की कुल 45 योजनाओं का विधिवत शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। क्रमानुसार जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जिले में स्टेडियम निर्माण के कार्य जल्द ही पूरा करवाये जायेंगे ।

अपनी उपलब्धियां गिनवाई

सीएम ने कहा कि पटना 5 घंटे में पहुंचने के लिए सड़कों के निर्माण करवा दिये गये हैं । गांव से टोलों को जोड़ने के लिए सात निश्चय योजना से सड़कें बनाई जा रही है। हर घर मे नल का जल, हर घर को बिजली, हर घर को शौचालय के निर्माण भी तेजी से करवाये जा रहें हैं । मुख्यमंत्री ने कहा कि 2018 के दिसंबर तक हर घर को बिजली पहुंचा दिए जायेंगे । सीएम ने किसानों से कृषि रोड मैप के माध्यम से जैविक खेती करने पर बल दिया। उन्होंने कहा सहकारिता से किसानों को हर हाल में जोड़ा जाएगा । मुख्यमंत्री ने कहा सूबे न्याय के साथ विकास एवं सुशासन का राज कायम है। महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण देने का ऐतिहासिक नियम लागू किया गया है। श्री कुमार ने कहा कि हर जिले में तकनीकी संस्थान खोले जाने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने लखीसराय में भी इंजीनियरिंग काॅलेज बनवाने के लिए जिला प्रशासन से जमीन उपलब्ध करवाने की बातें कहीं। उन्होंने नशा मुक्ति का जिक्र करते हुए कहा कि सूबे में पूर्ण शराब बंदी लागू है, इसमें कुछ कमियों को शीघ्र ही पूरा किए जाऐंगे । मुख्यमंत्री ने लोगों से 21 जनवरी को बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ आयोजित मानव श्रृंखला में शरीक होने की भी अपील की। सीएम ने कहा कि दहेज और बाल विवाह का खात्मा होकर रहेगा। सामाजिक कुरीति के खात्मे के बिना संपूर्ण विकास नहीं हो पाएगा।

भव्य स्वागत से अभिभूत हुये मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री के स्वागत में गीत प्रस्तुत करते स्कूली बच्चे
मुख्यमंत्री के स्वागत में गीत प्रस्तुत करते स्कूली बच्चे

मुख्य मंत्री को स्वागत माल्यार्पण करते हुये अतिथिगण
मुख्य मंत्री को स्वागत माल्यार्पण करते हुये अतिथिगण

इसके पूर्व मुख्यमंत्री के सम्मान में उन्हें गार्ड आॅफ आॅनर दिया गया एवं स्वागत गान भी प्रस्तुत किए गये । समारोह के दौरान राज्य सरकार के काबिना मंत्री श्रवण कुमार, राजीव रंजन सिंह, विजय कुमार सिन्हा, विधायक प्रहलाद यादव, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, डीजीपी पी0के0ठाकुर, आईजी सुशील मान सिंह खोपडे, डीसी राजेश कुमार, डीएम विनय कुमार मंडल, एसपी अरविन्द ठाकुर, एसडीओ मुरली प्रसाद सिंह, एसडीपीओ पंकज कुमार सहित कई गणमान्य लोग भी मौजूद थे।

Last updated: दिसम्बर 29th, 2017 by Sanjeev Kumar Gandhi

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।