बिरसा हरित विकास समिति का हुआ गठन, अध्यक्ष बने रामलखन एवं महासचिव दिनेश

चौपारण। बरही प्रखंड के बराकर नदी एवं लेंढिया नदी के मुहाने पर बसे बच्छई, सिंघरावां, जगदीशपुर एवं गोबिंदपुर पंचायत के कई गाँव के युवाओं ने रविवार को बैठक कर बिरसा हरित विकास समिति का गठन किया।

बैठक की अध्यक्षता जगदीशपुर पंचायत प्रधान प्रतिनिधि सुरेश कुमार साव एवं संचालन हरियाली दूत दिनेश साव ने किया। बैठक में क्षेत्र के विकास एवं मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर विस्तार से चर्चा किया गया। जिसमें डीवीसी द्वारा 1952-53 में तिलैया डैम निर्माण के बाद चौपारण प्रखंड के कई गाँव को विस्थापित कर दूसरे जगहों पर बसा दिया। जो 70 साल बाद भी मूलभूत सुविधा से वंचित है। साथ ही डीवीसी द्वारा चलाये जा रहे कई प्रकार की योजनाओं को बंद कर देने से क्षेत्र में दिन-प्रतिदिन बेरोजगारी की समस्या बढ़ते जा रही है। इन सभी समस्या को देखते हुए युवकों ने बिरसा हरित विकास समिति का गठन कर बराकर नदी एवं लेंढिया नदी से बच्छई, सिंघरावां, जगदीशपुर एवं गोबिंदपुर पंचायत के गाँव के खेतों में लिफ्ट एरिगेशन के अंतर्गत पानी उपलब्ध करवाना, डीवीसी तटीय जलाशय सेवई फार्म को पर्यटक स्थल बनाना, सिंघरावां, बच्छई, केवला, गंगाआहार जंगल के 1900 एकड़ भूमि को विकसित कर जैविक उद्यान, बराकर नदी मुक्तिधाम पर शव दाहगृह, छतेदार चबूतरा एवं चापाकल लगवाने एवं मूलभूत सुविधाओं पर विशेष चर्चा किया गया।

मूलभूत सुविधा को धरातल पर उतारने के लिए बिरसा हरित विकास समिति का अध्यक्ष राम लखन राणा, सचिव पंकज कुमार, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष दिनेश यादव एवं सुरेश कुमार साव, महासचिव दिनेश साव, सह सचिव लालेश कुमार साहू, संरक्षक गोपाल विश्वकर्मा, हरेंद्र कुमार राणा, सुभाष राणा, संतोष रजक, नरेश साव सक्रिय सदस्य नकुल रजक, विशाल कुमार गुप्ता, बहादुर राणा, महादेव साव, कामेश्वर कुमार, अखिलेश सिंह, पिंटू कुमार, वीरेंद्र यादव, सुरेंद्र यादव सहित 25 सदस्यीय युवाओं ने शपथ लिया।


अक्सर अंसारी , चौपारण

Last updated: अगस्त 29th, 2021 by News Desk Dhanbad
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।