मानव श्रृंखला के विरोध में सामने आए कई संगठन

फाइल फोटो

मानव श्रृंखला के विरोध में खुल कर आए कई संगठन

जिले के पंचायत प्रतिनिधियों और जनअधिकार लोक तांत्रिक के प्रमुख विनय यादव का बहिष्कार करने के निर्णय लेने के बाद से जिले में मानव श्रृंखला के विरोध में विभिन्न संगठन एवं ग्रामीण मुखर होने लगे हैं। इस बीच बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ से संबद्ध जिले के नियोजित शिक्षकों ने मानव श्रृंखला का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। दूसरी ओर सूर्यगढ़ा प्रखंड अंतर्गत रामपुर के दर्जनों ग्रामीणों ने मध्य विद्यालय रामपुर के प्रधानाध्यापक को आवेदन देकर अपने बच्चों को मानव श्रृंखला में खड़ा नहीं कराने को कहा है। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के राज्य संघ के आह्वान पर जिले के नियोजित शिक्षक बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन को लेकर रविवार को आयोजित होने वाले मानव श्रृंखला का बहिष्कार करेंगे। इस संबंध में संघ के जिलाध्यक्ष राकेश कुंदन ने बीते शुक्रवार को जिलाधिकारी को आवेदन देकर मानव का बहिष्कार करने की सूचना दी है। आवेदन में कहा गया है कि राज्य संघ के निर्णय के आलोक में संघ से संबंधित जिले के नियोजित शिक्षकों द्वारा मानव श्रृंखला का बहिष्कार किया जाएगा।

पटना उच्च न्यायालय ने भी जबर्दस्ती मानव श्रृंखला में भाग लेने के लिए बाध्य करने पर रोक लगाया है

उन्होंने कहा है कि पटना उच्च न्यायालय ने भी जबर्दस्ती मानव श्रृंखला में भाग लेने के लिए बाध्य करने पर रोक लगाया है। इधर रामपुर कई लोगों ने विद्यालय प्रधानाध्यापक को आवेदन देकर कहा है कि शीत लहर के कारण वे लोग अपने बच्चों को मानव श्रृंखला में खड़ा करना नहीं चाहते हैं। विदित हो कि इसके पूर्व जनअधिकार पार्टी के जिला प्रमुख विनय यादव, सूर्यगढ़ा के उप प्रमुख सुजीत कुमार के नेतृत्व में जिले के प्रखंड प्रमुख, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं सरपंच ने मानव श्रृंखला का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा टीइटी- एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ ने भी मानव श्रृंखला का बहिष्कार करने की घोषणा कर चुके हैं।

Last updated: जनवरी 20th, 2018 by Sanjeev Kumar Gandhi

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।