बैरकपुर भाजपा सांसद अर्जुन सिंह के काफिले पर हमला, तृणमूल ठहराया जिम्मेदार

रविवार 5 जुलाई की शाम को उत्तरी 24 परगना के हालिशहर में अपने समर्थकों के एक कार्यशाला से लौटते समय बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह के काफिले पर असामाजिक तत्वों द्वारा हमला किया गया। सांसद अर्जुन सिंह ने इस हमले का जिम्मेदार सीधे तौर पर तृणमूल कॉंग्रेस को ठहराया।

इस हमले में सांसद अर्जुन सिंह के बुलेट प्रूफ गाड़ी के शीशे को तोड़ दिया गया तथा अन्य कई दोपहिया वाहनों को भी जला दिया गया। देखते ही देखते पूरा इलाका रण क्षेत्र में बदल गया ।अर्जुन सिंह ने सीधे तौर पर यह कहा कि यह हमला तृणमूल कॉंग्रेस के सोची समझी चाल है । वह नहीं चाहता है कि इस इलाके में किसी भी तरीके से भाजपा का कोई सम्मेलन या कोई कार्यशाला आयोजित हो।

दूसरी तरफ इस झड़प ने बीते लोकसभा की याद ताजा कर दिया है जिसमें भाजपा और तृणमूल कॉंग्रेस के बीच कई महीनों तक झड़प चली थी, फिर एक बार यह झड़प लोगों के मन में यह सवाल भी पैदा कर दी है कि क्या यह इलाका कभी शांत नहीं होगा ।

दूसरी तरफ तृणमूल कॉंग्रेस ने इस आरोप को सीधे तौर पर नकार दिया है और भाजपा की तरफ उंगली उठाते हुए कहा कि यह माननीय सांसद अर्जुन सिंह की सोची समझी चाल है। वह जानबूझकर चुनाव से पहले इस इलाके को अशांत करना चाहते हैं।

Last updated: जुलाई 6th, 2020 by Sudhir Singh
Sudhir Singh
Beuro , North 24 Pargana
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।