आसनसोल डीआरएम पी.के. मिश्रा ने विकास कार्य का जायजा लिया

मधुपुर-पी.के. मिश्रा मंडल रेल प्रबधक, पूर्व रेलवे आसनसोल ने (शुक्रवार) को आसनसोल मंडल के आसनसोल-झांझा सेक्‍शन में चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह और सिमुलतला स्टेशनों पर विकासात्मक कार्यों, एफओबी की हालत (फुट ओवर ब्रिज), केबिन, पॉइंट्स एवं क्रॉसिंग, रिटायरिंग रूम, लेवल क्रॉसिंग गेटों (समपार फाटक), संरक्षा पहलुओं/मदों, स्वच्छता और यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया । मंडल रेल प्रबधक ने सभी संबंधित अधिकारियों को विकासात्मक/नवीकरण कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आदेश दि‍या। मिश्रा ने संबंधित अधिकारियों को गाड़ियों के उचित अनाउंसमेंट, अनुरक्षण और साफ-सफाई, भीड़ नि‍यंत्रण(क्राउड़ कंट्रोल) तथा संरक्षा और परि‍चालनि‍क सुविधाओं के लिए भी आवश्‍यक नि‍देश दि‍ए।

उन्होंने रूपनारायणपुर और चित्तरंजन स्टेशनों के बीच समपार फाटक संख्‍या-5 एवं 6 और चित्तरंजन और बोदमा के बीच समपार फाटक संख्‍या-7 तथा मधुपुर और नवापात्रा स्टेशनों के बीच समपार फाटक संख्‍या– 20 (स्‍पेशल) का भी नि‍रीक्षण कि‍या। मिश्रा ने रेलवे क्वार्टरों के रहने वालों के साथ बातचीत की ओर वादा किया कि उनकी शिकायतों को जल्द ही व्यापक रूप से चल रहे क्‍वार्टर मरम्‍मत कार्य के तहत हल किया जाएगा । मंडल रेल प्रबंधक ने शंकरपुर और मथुरापुर स्टेशनों के बीच पुल संख्‍या 640 का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मिश्रा ने आसनसोल से झांझा तक और झाझा से आसनसोल सेक्शन तक दोनों मार्ग का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया।

Last updated: दिसम्बर 28th, 2018 by News Desk Monday Morning

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।