अंडाल यार्ड में मालगाड़ी का रेक लुढ़कने के कारण एक घंटे तक रुक गयी रेल सेवा

asansol railway division ralway blockage goods train rolled down

अंडाल यार्ड से डालखोला के लिए 41 बीसीएन सिमेंट से लदी हुई रेक अचानक ही अप यार्ड लाइन/अंडाल में अप की तरफ लुढ़क गई जिससे पूर्व रेलवे आसनसोल मंडल के आसनसोल – खाना सेक्शन में दिनांक 25.03.2019 को 22.40 बजे अप एवं डाउन गाड़ियों के संचालन में ब्लॉक रहा। इसके परिणामस्वरूप, पाँच (05) मेल/एक्सप्रेस गाड़ियाँ औसतन 57 मिनटों के लिए विलंबित हुई। अप एवं डाउन गाड़ियों के संचालन को 23.55 बजे सामान्य कर दिया गया।

विभागीय जाँच के आदेश दिए गए

पी.के.मिश्रा,मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल फौरन कंट्रोल रूम में दौड़े तथा इस सेक्शन में गाड़ियों के संचालन को शीघ्रातिशीघ्र सामान्य करवाया। अधिकारीगण एवं दुर्घटना राहत गाड़ी (एआरटी) तुरंत घटना स्थल पर दौड़े। इस मामले में एक विभागीय जाँच के आदेश दे दिए गए हैं।

रोल डाउन हुए वैगन को हैंड ब्रेक लगाकर टक्कर से वचने के लिए रोका गया

आरआरआई/अंडाल से 25.03.2019 को करीब 22.40 बजे सूचना मिलते ही सवारी एवं माल डिब्बा विभाग के जमीनी कर्मचारी अनिरूद्ध प्रसाद साव/वरिष्ठ तकनीशियन, सुदीप कुमार/एसएसइ/सीएंडडब्ल्यू, हीरालाल हजाम/जेइ/सीएंडडब्ल्यू, पी.आर.एक्का/एसएसइ/सीएंडडब्ल्यू, गोपाल शर्मा/तकनीशियन-II. सर्वेश कुमार/तकनीशियन-III तथा अरूण रजक/तकनीशियन-II ने रोल डाउन रेक में हैंड ब्रेक लगाने तथा गति कम करने के लिए एवं अन्य कोई खतरों को टालने हेतु दो पहिया गाड़ी तथा पैदल दौड़ते हुए भागे।

ट्रैक्शन पॉवर को तुरंत बंद किया गया

शत्रुघ्न पाण्डेय, चीफ कंट्रोलर/पूर्व रेलवे/आसनसोल 18.00 बजे से 00.00 बजे तक अंडाल – खाना बोर्ड पर बोर्ड कंट्रोलर के रूप में काम कर रहे थें। आरआरआई/अंडाल से 41 बीसीएन रेक का लाइन संख्या 5 से लुढ़कने के बारे में सूचना प्राप्त होते ही उन्होंने ट्रैक्शन पॉवर कंट्रोल/ आसनसोल को 22.40 बजे सूचित करते हुए अप एवं डाउन में लाइन के ओएचई पॉवर को बंद करने की कार्यवाही किया जिससे इस सेक्शन में परवर्ती संचालन को बंद रखने हेतु 22.41 बजे से 23.25 बजे तक वारिया – अंडाल सेक्शन के ओएचई को सावधानी रखने के लिहाज से बंद कर दिया गया।

Last updated: मार्च 27th, 2019 by News Desk Monday Morning

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।