युवती से छेड़खानी, पत्थरबाजी, बमबाजी के मामले में दोनों ओर से करीब पचास युवकों पर दर्ज हुआ मामला

लोयाबाद -केन्दुआडीह व पुटकी थाना क्षेत्र के एकड़ा पुल के समीप लड़की के छेड़खानी को लेकर गुरुवार रात दो गुटों में हुई पत्थरबाजी एवं गोलीबारी व बमबाजी के मामले में 26 लोगों के खिलाफ कई गंभीर अपराधों के तहत मामला दर्ज किया गया ।

गुरुवार की वारदात में खुलेआम दोनों गुटों के लोगों ने केंदुआ कतरास मुख्य मार्ग पर चमकाए हथियार। शुक्रवार के दिन इस मामले में केंदुआडीह थाने में बासदेवपुर 8 नंबर निवासी लक्ष्मी देवी उम्र 24 पति चंद्रिका सिंह के फर्द बयान पर 26 लोगों के विरुद्ध केंदुआडीह थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। इसी मामले में एक मामला पुटकी थाना में भी दर्ज हुआ है । लक्ष्मी देवी ने लिखित शिकायत में बताया कि आरोपियों ने रिवॉल्वर का भय दिखाकर छेड़खानी एवं डरा धमकाकर बलात्कार करने का प्रयास किया ।अरविंद रजवार ,अजय रजवार, रजवार, गोविंद पासवान , अनिल पासी ,छोटू तूरी सहित कुल 26 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है । सभी आरोपी 22 से 25 वर्ष की उम्र के हैं

दर्ज शिकायत के अनुसार युवती ने बताया कि सभी युवकों ने युवती को नहाते देख अश्लील बातचीत करने लगे । जब विरोध किया तो गाली गलौज देने लगे।विरोध करने पर अन्य 20 लोग पहुँचकर पत्थर बाजी एवं फायरिंग कर भय का माहौल बनाया। सभी 26 के विरूद्ध केन्दुआडीह थाना में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

छेडखानी को लेकर दो गुटों के बीच हुई मारपीट एवं बमबाजी के मामले में शुक्रवार को पुटकी थाना में भी प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

पीएमसीएच् धनबाद में ईलाजरत गोपालीचक पासी धौड़ा के अनिल पासी के फर्द बयान पर दर्ज मामले में 18 नामजद के अलावे 20/30 अज्ञात लोगों के विरुद्ध 307/341/323/337/504/34 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया है। दर्ज मामले में गोविंद बाउरी,रोनी बाउरी, रवि सिंह,रवि महतो, विशाल पासी, किशोर पासी, बाबु रविदास,बजरंगी रविदास, मोहन सिंह,छोटू बाउरी, मीठू रजवार,जग्गू बाउरी, टिंकू बाउरी,राजू बाउरी,विकास रजवार,सोनू भुईयांं(वासुदेवपुर 14 नंबर) दिनेश रवानी, राजेश रवानी (एकड़ा) के अलावे 20/30 अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है।

Last updated: अक्टूबर 11th, 2019 by Pappu Ahmad
Pappu Ahmad
Correspondent, Dhanbad
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।