उत्पाद विभाग से नाराज रैम्बो कर्मा के ग्रामीण में दिखा आक्रोश

चौपारण प्रखंड के रेम्बो कर्मा गाँव के ग्रामीण उत्पाद विभाग द्वारा गाँव का नाम बदनाम करने पर आक्रोशित है। ग्रामीणों का कहना है कि रामपुर पंचायत के वृंदा गाँव के सरधवाटांड टोला में एक नहीं कई बार अवैध शराब भट्टियों को तोड़ने का कार्य किया है। साथ ही अंग्रेजी नकली शराब बनाने के उपकरण भी जब्त किया है। बहुत ही सराहनीय कार्य है। पर रामपुर के सरधवाटांड़ के जगह पर रैम्बो कर्मा का नाम प्रचारित करने अत्यंत ही शर्मनाक है।

उक्त बातें द्वारिका रविदास, महादेव राणा, मो० कलीमउद्दीन, मुकेश प्रसाद केशरी, उमेश प्रसाद केशरी, महादेव साव, लखन साव, मुख्तार अंसारी, रहमान अंसारी, जानकी राणा, रामचन्द्र राणा, राजकुमार प्रसाद केशरी, जमहिर अंसारी, रयुफ अंसारी, बहादुर सिंह, सोमर भुइयां, महेंद्र सिंह ने कहते हुए कहा कि रैम्बो कर्मा गाँव के एक भी व्यक्ति शराब की तस्करी नहीं करते है और गाँव के आसपास एक भी अवैध शराब की भट्टी नहीं है तो फिर गाँव का नाम उत्पाद विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रचार-प्रसार करना बंद किया जाय, नहीं तो विवश होकर न्यायालय का शरण लेना पड़ सकता है।

Last updated: जनवरी 5th, 2022 by Aksar Ansari
Aksar Ansari
Correspondent Chouparan (Hazaribag, Jharkhand)
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।