खबरें रानीगंज की एक नजर

ग्रामीण क्षेत्रीय विकास समिति की ओर से 7 ग्राम एरिया के महाप्रबंधक को 18 सूत्री मांगों के तहत ज्ञापन देकर बैठक

रानीगंज। पश्चिम बंगा बर्द्धमान जिला ग्रामीण क्षेत्रीय विकास समिति की ओर से 7 ग्राम एरिया के महाप्रबंधक को 18 सूत्री मांगों के तहत ज्ञापन देकर बैठक की गई। जिसमें प्रमुख रूप से संस्था के अध्यक्ष अनल मुखर्जी ने तिराट क्षेत्र के समस्याओं का उजागर करते हुए कहा कि हम लोग भूगर्भ खान के विरोध में नहीं है। हम लोग हमेशा ही सहयोग की हाथ बढ़ाई है। लेकिन पिछले कुछ वर्षों से ओपन कास्ट खनन की वजह से इस क्षेत्र में अनेकों समस्याएं उत्पन्न हुई है इस इलाके का काफी नुकसान हुआ है अनेकों घरों में दरारें आ गई है अनेकों खेती योग जमीन बंजर हो गई है। ईसीएल का अपना जमीन रहते हुए भी ग्रामीण क्षेत्र में बलपूर्वक अधिग्रहण कर कोयले का उत्पादन एवं विस्फोट की जा रही है। जबकि प्रावधान है 450 मीटर क्षेत्र के बाहर ही विस्फोट की जा सकती है। उन्होंने कहा कि आदिवासी ग्राम विशेष रूप से प्रभावित हुई है जिसमें प्लास गंगा पारुल दंगा हारामपुर सोथल पारा प्रमुख है। जिस क्षेत्र में कोयले का उत्पादन करनी है उसका अग्रिम प्रोजेक्ट रिपोर्ट जमीन का अधिकरण कि कागजात लेकर हम लोगों के साथ सुनिश्चित की जाए एवं इस क्षेत्र में चिकित्सा रास्ता घाट की व्यवस्था की जाए क्योंकि ओसीपी की वजह से इस क्षेत्र में काफी कुछ बदल गई है। बैठक में 7 ग्राम एरिया के महाप्रबंधक एके आनंद ने आश्वासन दिया कि तमाम मांगों पर सकारात्मक कदम उठाए जाएँगे। समय की मांग है मिलजुल कर चलने की ओर सबसे जरूरत आज कोयले की है कोयले के उत्पादन पर ही सब कुछ संभव है।

मॉर्निंग वॉकर शिशु बागान की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन

तारबंगला जयसवाल भवन में मॉर्निंग वॉकर शिशु बागान की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें होली उत्सव के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। इस अवसर पर वयोवृद्ध सामाजिक कार्यकर्ता एवं मॉर्निंग वाकर के प्रमुख शरद भरतिया ने कहा कि होली का उत्सव मात्र रंगो का उत्सव बंद करना रह जाए बल्कि यह उत्सव सात रंगों से मिलकर बनती है। अर्थात सभी वर्ग धर्म के लोग मिलकर इस त्यौहार को मनाने की पौराणिक परंपरा रही है। वरिष्ठ सदस्य पवन टंडन ने कविता के माध्यम से होली के रंग को बिखेरते हुए प्रेम सद्भाव की बात प्रस्तुत किए। वरिष्ठ सदस्य अजय गोयंका ने गीत की प्रस्तुति की। गीत संगीत के माध्यम से महिलाओं ने अपनी प्रस्तुति की। इस अवसर पर सीए उमेश डोकानिया पुरुषोत्तम शराब सुरेश क्याल ने भी नित प्रस्तुत किए। संयोजक बबलू भालोटिया एवं सुरेश जयसवाल ने स्वागत एवं अभिवादन की।

लायंस क्लब इंटरनेशनल 322 सी के सेकंड वॉइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर चुनाव में डॉक्टर नाबारुण गुहा ठाकुर्ता विजयी

रानीगंज / लायंस क्लब इंटरनेशनल 322 सी के सेकंड वॉइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर चुनाव में आसनसोल लायंस इस्ट के सदस्य प्रार्थी डॉक्टर नाबारुण गुहा ठाकुर्ता विजयी हुए। लायन सदस्यों ने जोरदार जश्न मनाया। रानीगंज लायंस क्लब के वरिष्ठ सदस्य डॉ० एसके वासु प्रथम वॉइस जिला गवर्नर के लिए नियुक्त हुए। लायंस क्लब जिला 322 c3 का जिला अधिवेशन चुनाव तारापीठ में संपन्न हुआ।

वॉइस जिला गवर्नर 2022 / 23 के लिए चुनाव हुआ था जिसमें आसनसोल लाइंस इस्ट के प्रार्थी डॉक्टर नवारुण को 66 वोटों से विजयी घोषित किया गया। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी बर्द्धमान सेंट्रल लायंस के प्रार्थी जयंत पाइन को पराजित किया। रानीगंज लायंस क्लब के वरिष्ठ सदस्य डॉ० एसके बसु प्रथम वाइस जिला गवर्नर 2022-23 ने 255 वोट पाकर जोरदार जीत हासिल की उन्हें 2022 /23 का प्रथम वाइस जिला गवर्नर नियुक्त किया गया है रानीगंज लायंस क्लब के सदस्यों ने खुशी का जश्न मनाया एवं डॉ० एस के बासु को सम्मानित भी किया।

सिउड़ी ग्रेटर लायंस क्लब के लायंस प्रार्थी के पी चटर्जी को 234 वोट पाकर 2022 / 23 का जिला गवर्नर नियुक्त किया गया। चुनाव समारोह के अधिकारी सरदार मंजीत सिंह ने कहा कि शांति पूर्वक काफी हर्षोल्लास के साथ 32 लायंस क्लब के पदाधिकारियों ने चुनाव में अपना मतदान दिया। इस चुनाव में लायंस क्लब के इंटरनेशनल अधिकारी विष्णु बाजोरिया, सरदार गुरचरण सिंह होरा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। वहीं कई पूर्व जिला पाल में डॉक्टर पी आर घोष, राजेंद्र प्रसाद चौधरी, अरुण तोदी एवं अन्य वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे।

शिल्पाँचल के वरिष्ठ हिंदी पत्रकार रामगोपाल खेतान (84 वर्ष) का निधन

रानीगंज। रानीगंज कोयलाञ्चल शिल्पाँचल के वरिष्ठ हिंदी पत्रकार रामगोपाल खेतान 84 वर्ष का निधन हो गया उन्हें रानीगंज दामोदर नदी के मीझीया घाट पर अंतिम दाह संस्कार की गई। त्रिवेणी देवी भालोटिया कॉलेज के पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष डॉक्टर डीपी वर्णवाल ने बताया कि कई पत्र-पत्रिकाओं के साथ उनका सीधा लेखनी संपर्क था। विशेषकर हिंदी पत्रकारिता जगत को उनके निधन से गहरा दुःख हुआ है।

Last updated: मार्च 21st, 2022 by Raniganj correspondent
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।