“असनसोल नगर निगम कर रहा है गैरकानूनी कार्य” – ईसीएल

नियामतपुर:  गुरुवार 13 जुलाई की शाम ईसीएल की सुरक्षा टीम लव-लश्कर के साथ नियामतपुर सेन्ट्रल वर्कसोप (टहरम) पहुंच गयी।

ईसीएल की जमीन पर लगाए गए सब्जी मंडी के बोर्ड को हटाने पहुंची थी ईसीएल की सुरक्षा टीम ।

नगर निगम ने लगाया है ईसीएल की जमीन पर सब्जी मंडी का बोर्ड

आसनसोल नगर निगम प्रशासन द्वारा  बिना अनुमति के ही ईसीएल की जमीन पर साईंन बोर्ड लगा दिया गया है.

उस जमीन पर निगम सब्जी मार्किट व मछली मार्किट बनानाचाहती है।

स्थानीय पुलिस का नहीं मिला सहयोग

गुरुवार की शाम ईसीएल कि सुरक्षा टीम उक्त साईंन बोर्ड को हटाकर जमीन को कब्जा मुफ्त करने पहुची थी .

टीम में सीआईएसएफ भी शामिल थी.

किन्तु पुलिस प्रशासन का सहियोग नहीं मिलने के कारण बैरंग लौटनापड़ा।

इस विषय पर ईसीएल मुख्य सुरक्षा अधिकारी केप्टन तन्मय ने कहा हमारी टीम वहा गई थी.

लेकिन नियामतपुर फाड़ी प्रभारी ने इंचार्ज नहीं होने का बात करते हुए टीम को वापस कर दिया है और एक दिन का समय माँगा है.

उन्होंने 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि जो भी कोई इस जमीन पर बोर्ड लगाया है वे उसे हटा लें अन्यथा उस पर जल्द ही कार्यवाही की जाएगी.

सांसद बाबुल सुप्रियो ने ईसीएल की जमीन पर मार्केट बनाने का किया विरोध

आसनसोल सांसद सह केन्द्रीय राज्य भारी उधोग मंत्री बाबुल शुप्रियो ने कहा था कि ईसीएल की जमीन केंद्र सरकार की जमीन है

और केंद्र सरकार की जमीन पर निगम प्रशासन को जबरन कब्जा नहीं करने दिया जायेगा.

बीते 11 जुलाई को नियामतपुर मेला मैदान में एक कार्क्रम को संबोधित करते हुए उन्होने उक्त बाते कही।

राज्य की जमीन पर निगम बनाए मार्केट

सांसद ने कहा कि मेयर को मार्किट बनाना है तो वह सरकारी जमीन का व्यवहार करे.

नियामतपुर मोड़ को जाममुक्त बनाने के लिए लिया गया था यह निर्णय

गौरतलब है कि विगत कुछ दिनों पूर्व मेयर व उनकी टीम ने नियामतपुर मोड़ का दौरा किया था।

उन्होने देखा कि यह मोड़ सब्जी व मछली बाजार के कारण काफी जाम रहता है।

और इसे जाम मुक्त करने के लिए सब्जी व मछली बाजार को  को यहाँ से हटाने का निर्णय लिया।

साथ ही इस मार्केट को ईसीएल के नियामतपुर वर्क शॉप के समीप एम्पलॉयज हेल्थ सेंटर के मैदान में अवस्थित करने का निर्णय लिया गया था.

निगम ने शुरू कारवाई निर्माण प्रक्रिया

निगम प्रशासन के आदेश पर उक्त जमीन को जेसीबी द्वारा समतल व सफाई की जाने लगी.

ईसीएल ने रुकवा दिया काम

सूचना मिलते ही ईसीएल के मुख्य सुरक्षा अधिकारी कैप्टन तन्मय सदल-बल वहाँ पहुंचे और सफाई कार्य को रुकवा दिया.

उनका कहना था कि उक्त जमीन पर मार्केट निर्माण को लेकर ईसीएल से किसी प्रकार की अनुमति नहीं ली गई है।

उन्होंने यह भी कहा था कि इस स्थान पर एक इंच जमीन भी निगम को नहीं दी जाएगी.

स्थानीय लोग भी कर रहे हैं विरोध

स्थानीय लोगो ने भी मार्केट निर्माण पर आपत्ति जताई थी.

उनका कहना था कि उक्त मैदान में बच्चे खेलते है और शादी-विवाह जैसे अनुष्ठानो के दौरान इस जमीन का व्यव्हार किया जाता है।

यदि इस स्थान पर मार्केट बना दिया जायेगा तो हेल्थ सेंटर में आने वाले मरीजो को भी समस्या होगी.

निगम कर रहा है गैरकानूनी कार्य

ईसीएल के कार्मिक निदेशक केएस पात्र ने कहा कि निगम को कंपनी के जमीन मे किसी प्रकार का मार्केट निर्माण की अनुमति नहीं दी गई है

और ना ही निगम द्वारा कोई आवदेन कम्पनी को दिया गया है,

बिना अनुमति निगम का बोर्ड लगाना सारा-सर गैर कानूनी  है, जबरदस्ती है।

इस पर पूरी रिपोर्ट स्थानीय प्रबंधन और सुरक्षा अधिकारी से मांगी गई है.

Last updated: सितम्बर 1st, 2017 by Pankaj Chandravancee

Pankaj Chandravancee
Chief Editor (Monday Morning)
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।