आज का इतिहास: 4 फरवरी

आज का दिन विश्‍व कैंसर दिवस के रूप में मनाया जाता है।

2004: दुनिया को बदलने वाली सोशलनेटवर्किंग साइट फेसबुक को मार्क ज़ुकेरबर्ग ने लांच किया था।
1990: एर्नाकुलम को भारत का सबसे पहला शिक्षित राज्य घोषित किया था।
1976:  लोक सभा को एक साल के लिये बढ़ा दिया गया था।
1974:  प्रसिद्ध गणितज्ञ सत्येन्द्र नाथ बोस का निधन ।

1953: भारत पाकितान के बीच  कश्मीर के मुद्दे पर पहली बार बात ।

1948:  RSS ने रिज़र्व बैंक की राष्ट्रीयता पर बैन लगा दिया।
1938:  देश के मशहूर कथक कलाकार बिरजू महाराज का जन्‍म ।
1934:  भारत के देशभक्त मधुसूदन दास का निधन ।
1922: भारत के स्वतंत्रता आंदोलन समय हुआ चौरीचौरा काण्ड।
1922:  मशहूर शास्त्रीय गायक पंडित भीमसेन जोशी का जन्म ।
1881: लोकमान्‍य तिलक के संपादन में दैनिक समाचार पत्र ‘केसरी’ का पहला अंक आया था।
हम यह जानकारी सम्पूर्ण होने का दावा नहीं करते हैं। इस तिथि को अन्य घटनाएँ भी घटित हुयी होंगी जो हमारे डाटाबेस में दर्ज नहीं है। यदि आपके पास इस तिथि से संबन्धित कोई जानकारी है तो हमें बताने के लिए क्लिक करें
Last updated: फ़रवरी 4th, 2019 by Sagar Prasad

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।