दीप नारायण सिंह के प्रयास से नीचितपुर रेलवेे स्टेशन में यात्री शौचालय का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया

गोमो। धनबाद रेल मंडल अंतर्गत निचितपुर स्टेशन में शौचालय नहीं होने के कारण यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। यात्रियों को हो रही इस परेशानी को देखते हुए जदयू नेता सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह के द्वारा नीचित पुर स्टेशन पर धरना दिया गया था।

इस सम्बन्ध में दीप नारायण सिंह ने प्रेस को बताया कि हम लोगों ने पिछले दिनों जो निचित पुर स्टेशन में यात्री सुविधा से संबन्धित आंदोलन किया था। जिसका परिणाम यह है कि आज शौचालय बनना प्रारंभ हो गया है। हम लोगों ने रेल विभाग को दिसंबर तक का अल्टिमेटम दिया हुआ है। हमारी बात रेल विभाग के कई वरीय अधिकारी से हुई है। उन लोगों ने मुझे से कहा है कि यात्री सुविधा से संबन्धित सड़क का कार्य भी जल्द शुरू करेंगे। मैं फिर रेल विभाग को यह आगाह करना चाहता हूँ कि दिसंबर महीना जो डेडलाइन दिया हुआ है। उसके अंदर जल्द से जल्द सड़क का काम प्रारंभ करें। अन्यथा हमलोग पुनः आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। शौचालय का काम शुरू हुआ है। अभिकर्ता ने हम से दूरभाष से संपर्क किया था। मेरे व्यस्ता होने के कारण वहाँ जा नहीं पाया एक दो दिन में जाकर कार्य स्थल का निरीक्षण करूंगा। और स्टीमेट में अनुसार काम करवाऊंगा। शौचालय निर्माण में किसी तरह का घपला हम लोग होने नहीं देंगे।

Last updated: नवम्बर 29th, 2021 by Nazruddin Ansari
Nazruddin Ansari
Correspondent- Gomoh(Dhanbad)
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।