शुद्ध जल कह कर पानी सप्लाई करता है लेकिन पानी पीने लायक नहीं ओर नहीं स्नान करने लायक है

लोयाबाद -लोयाबाद जल उपभोक्तागण ने कार्यपालक अभियंता, मुख्यमंत्री, पेयजल स्वच्छता विभाग सहित धनबाद उपायुक्त सहित कई विभाग को पत्र लिखकर यह बताया कि लोयाबाद ,मदनाडीह, बांसजोड़ा ,गड़ेरिया वाटर ट्रीटमेन्ट प्लांट में अनियमिताओं एवं जल उपभोक्ता समिति की मनमानी करने का आरोप लगाया कि प्रति जल उपभोक्ता पानी कनेक्शन (सिक्यूरीटी) के नाम पर 1200 सौ रूपया से लेकर 5000 हजार रूपया सभी से लिया जाता है और प्रति माह 100 से 150 रूपया शुद्ध पानी का बिल लिया जाता है ।

लोगों का कहना है कि कई वर्षों से इस समिति की शर्त के अनुसार फार्म भरकर जुड़ गये लेकिन सुरक्षा, स्वच्छाता शुद्ध जल देने के नाम पर जल उपभोक्ता समिति द्वारा राशि घोटाला के कारण गड़ेरिया ट्रीटमेन्ट प्लांट की दनीय स्थिति बन गयी है। शुद्ध जल कह कर पानी सप्लाई करता है लेकिन पानी पीने लायक नहीं ओर नहीं स्नान करने लायक है ।

अगर कोई स्नान या पी लेते है तो चर्मरोग जैसा हाल हो जाता है, इसके लेकर जल उपभोक्ता समिति को कई बार सूचना भी दिये लेकिन समिति के लोग इस पर ध्यान न देकर जलउपभोक्ता समिति द्वारा शुद्ध पानी के नाम पर अभी तक जल उपभोक्ता के लोगों से रुपये लूट रहे है ।

इधर कई महीनो से लोयाबाद ,गड़रिया, बांसजोड़ा, मदनाडीह, लोयाबाद बाजार,लोयाबाद कनकनी, लोयाबाद 7 नंबर आदि जगहो पर जल उपभोक्ता समिति द्वारा पानी नहीं दे रहे है तथा कई जगहो पर पानी पाईप को बंद कर दिया गया है इससे जल उपभोक्ता गण द्वारा जो राशि सिक्यूरीटी के रूप में लिया गया है वह वापिस मांग कर रहे है लेकिन उपभोक्ता जल समिति द्वारा सिक्यूरिटी का पैसा वापिस नहीं कर रहे है ।

मुख्य रूप जल उपभोक्तागण देव कुमार बाऊरी, मोहन लाल बाऊरी, छोटू साव, शम्भू साव, राम प्रसाद महतो, देबु रवानी, तनु महतो,जुगली देवी आदि सैकाड़ो जल उपभोक्तागण जल समिति के लोगों से परेशान है ।

Last updated: अप्रैल 28th, 2019 by Pappu Ahmad
Pappu Ahmad
Correspondent, Dhanbad
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।