झापा मुखिया पूर्णिमा देवी की अध्यक्षता में सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव ने वितरण किया धोती साडी और लुंगी

प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत झापा के ग्राम बेधनाबारा में मुखिया पूर्णिमा देवी ने कुल 182 साड़ी, 109 धोती और 73 लुंगी का वितरण लाभुकों के बीच किया।

मौके पर उपस्थित सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव ने कहा कि सरकार ने हर कार्ड धारियो के लिए साड़ी, धोती और लुंगी उपलब्ध कराया है। इसका लाभ आप सबको मिल रहा है।

सरकार समय-समय पर लाभुकों के लिए कुछ न कुछ सामग्री वितरण करते रहती है, इसका लाभ लेना चाहिए, साव ने यह भी कहा कि जो लोग राशन कार्ड की अहर्ता नहीं रखते हैं उन्हें राशन कार्ड सरेंडर कर देना चाहिए, ताकि जरूरत मंद को लाभ मिल सके।

मौके पर स्थानीय वार्ड सदस्य पार्वती देवी, ग्राम सभा उपाध्यक्ष बिंदेश्वरी नायक, डीलर आशा देवी लाभुक दर्शन राणा सहित कई लोग शामिल थे।

Last updated: अक्टूबर 29th, 2021 by Aksar Ansari
Aksar Ansari
Correspondent Chouparan (Hazaribag, Jharkhand)
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।