खुशखबरी: डीवीसी लेफ्ट बैंक उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुरू हो रही है(हिंदी/बांग्ला) उच्च माध्यमिक शिक्षा
कल्याणेश्वरी। सालानपुर प्रखंड के कल्याणेश्वरी लेफ्ट बैंक स्थित डीवीसी लेफ्ट बैंक उच्च माध्यमिक विद्यालय पुनः शुरू होने जा रही है उच्च माध्यमिक शिक्षा, 11वीं कक्षा के लिए आवेदन शुरू हो गया है।
बतातें चलें की शिक्षकों के अभव में कुछ वर्षों पहले स्कूल में उच्च माध्यमिक कक्षा को बन्द कर दिया गया था। बर्तमान स्थिति भी जस की तस है, हालांकि मौजूद स्कूल प्रिंसिपल जी.सी घोष के अथक प्रयास से निजी रूप से कुछ शिक्षक को पार्ट टाइम के लिये रखा गया है। बताया जा रहा है कि चुनाव के बाद डीवीसी प्रबंधन उक्त स्कूल समेत झारखंड में स्थित अन्य दो स्कूलों के लिये वेकेंसियां निकालेगा। और स्कूल में रिक्त पड़े सभी विषयों के शिक्षकों की बहाली की जायेगी।
बहरहाल डीवीसी लैफ्ट बैंक उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक बार फिर पुनः उच्च माध्यमिक शिक्षा के शुरू होने से क्षेत्र के अभिभवकों में एक स्कूल के भविष्य को लेकर आश जगी है है। और स्थानीय अभिभावकों द्वारा स्कूल में पुनः उच्च माध्यमिक कक्षा शुरू किये जाने के लिए लिये स्कूल एवं डीवीसी प्रबंधन की सराहना की जा रही है। विषय को लेकर स्कूल के प्रिंसिपल जी. सी घोष ने बताया कि स्कूल में कुछ वर्षों से उच्च माध्यमिक कक्षा बन्द थी, जिसको पुनः खोले जाने के लिये हमने उच्च माध्यमिक बोर्ड से आवेदन किया। अनुमति मिल गई है, इस बार स्कूल में बंगाल के साथ हिंदी मीडियम की भी उच्च माध्यमिक कक्षा शुरू हो रही है, बच्चे आवेदन भी कर रहे है। हमारा प्रयास है कि स्कूल में बच्चों को शिक्षा मिले। वही स्कूल में हिंदी मीडियम की कक्षा शुरू होने से हिन्दी भाषी छात्र छात्राओं के साथ अभिभावकों में उत्साह है ,क्योंकि क्षेत्र के छात्रों को उच्च माध्यमिक परीक्षा के लिये लगभग करीब 15 किलोमीटर दूरी का सफर प्रतिदिन तय करना पड़ता था।
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View