पूर्व नौसैनिक अपने आप को महिला सशक्तिकरण के लिए समर्पित है

वर्तमान समय मैं महिला सशक्तिकरण चर्चा का विषय है। सुधार के लिए बहुत क्षेत्र है, जहाँ तक महिलाओं के स्वास्थ्य और कल्याण की बात है। एसी ही एक क्षेत्र जिसमें हम घ्यान केंद्रित कर सकते हैं वो है मेंसुरल हेल्थ। मेंसुरल संबंधित समस्याएँ जो वर्तमान समय में बहुत तेजी से बढ़ रही है वो है PCOD & PCOS यहाँ तक की अब युवतियों में भी आम है।

मनीष राम जिन्होंने भारतीय नौसेना में 15 वर्ष सेवा की ओर अभी 2020 में सेवानिवृत्त हुए, उन्होंने अभी इस बढ़ती हुई समस्याओं के विषय में जागरूकता पैदा करने की जिम्मेदारी ली है। वे आसनसोल स्तर में बड़े ही सक्रियता के साथ महिलाओं के मेंसुरल हेल्थ के विषय में जागरूकता फैला रहें है और वे अपने इस अभियान को “ She Balance ” अभियान कहते हैं।

She Balance एक वरदान साबित हुआ है महिलाओं के लिए, यह एक अद्भुत प्रकृतिक सूत्रीकरण है। जिसके बहुत अच्छे परिणाम भी है।

मनीष राम के अभियान की खास बात है कि वे केवल जागरूकता ही नहीं पैदा कर रहें है बल्कि उनके पास इसका प्रभावी समाधान भी हैं।


 कन्हैया कुमार राम

Last updated: अप्रैल 4th, 2021 by News-Desk Asansol
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।