शिपिंग उद्योग देश की अर्थव्यवस्था का मज़बूत आधार -सांसद प्रतिनिधि

05अप्रैल 1919 को मुम्बई से लन्दन की यात्रा करने वाले प्रथम भारतीय फ्लैग मर्चेंट पोत (एम /एस सिंधिया स्टीम नेवीगेशन कम्पनी के स्वामित्व वाली )एस. एस. लोयंटी की पहली यात्रा की समृति आज सम्पूर्ण विश्व में 59वा राष्ट्रीय समुद्री दिवस के रूप में मना रहा है, उक्त बातें आज प्रेस विज्ञप्ति जारी कर चौपारण प्रेस क्लब के संरक्षक सह सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव ने कहा, साव ने बताया कि इसका आयोजन भारत के शिपिंग उद्योग को प्रोत्साहित करने के हेतु किया जाता है,शिपिंग उद्योग देश की अर्थव्यवस्था में महत्त्वपूर्ण योगदान देता है,कोविड -19से आगे सतत नौपरिवहन थी,वर्तमान में भारत का अंतर्राष्ट्रीय व्यापार वॉल्यूम के सन्दर्भ में 90%और मूल्य के सन्दर्भ में 77%समुद्र के माध्यम से किया जाता है,बताते चलें कि वर्ष 2015 में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा अनुमोदित सागर मला कार्यक्रम में आधुनिकी करण, मशीनी करण और कंप्यूटरी करण के माध्यम से 7516किलो मीटर लम्बी समुद्री तट रेखा के आस-पास बंदरगाहो के इर्द गिर्द प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष विकास को बढ़ावा देना है, मुकुंद साव ने कहा कि वर्ष 2014में जलमार्ग मंत्रालय द्वारा प्रोजेक्ट उन्नति को शुरू किया गया जिसके तहत उपकारणों कि दक्षता का अध्ययन और हर गतिविधि कि जाँच की गई ताकि गलतियों की पहचान की जा सके,नीति दस्तावेज राष्ट्रीय विकास के दस प्रमुख आयामों में से एक के रूप में नीली अर्थव्यवस्था पर प्रकाश डालता है,जो भारत के अर्थव्यवस्था के समग्र विकास में कई प्रमुख क्षेत्रों में नीतियोंं के निर्माण पर जोर देता है,इसी उदेश्य से भारत सरकार ने शिपिंग उद्योग को बढ़ावा दे रही है, हम सबको भी इस अभियान में सहयोग करना चाहिए,और भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित किया जाए, हज़ारीबाग़ के लोकप्रिय सांसद जिन्हे भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोक सभा में वित समिति के सभापति की जिम्मेवारी दी गई है उनके अध्यक्षता में भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है और हम सबको भी आगे आकर सहयोग करना चाहिए।

Last updated: अप्रैल 5th, 2022 by Aksar Ansari
Aksar Ansari
Correspondent Chouparan (Hazaribag, Jharkhand)
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।