शनिदेव की चांदी की मुकुट की चोरी

शहर के पुरानी बाजार चितरंजन रोड स्थित शनिदेव मंदिर से सोमवार की शाम चांदी की मुकुट चोरी हो गई। मंदिर के पुजारी पवन महाराज ने लखीसराय थाना जाकर मुकुट चोरी की जानकारी दी।

शनिदेव को फूलमाला पहनाकर मुकुट ले गया चोर

पुजारी ने बताया कि शाम करीब पौने पांच बजे एक युवक मंदिर में आया उसने भगवान शनिदेव की मूर्ति पर एक बड़ा सा फूल का माला डाला और चांदी की मुकुट लेकर चंपत हो गया। पुजारी जब मूर्ति से फूल-माला हटाने लगे तो मुकुट गायब पाया। मुकुट चोरी होने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। पुजारी के अनुसार करीब चार भर वजन का चांदी के मुकुट था। इस बीच पुलिस मामले की जांच -पड़ताल में जुटी है।

Last updated: दिसम्बर 19th, 2017 by Sanjeev Kumar Gandhi

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।