आरक्षण के विरोध में नितीश कुमार का पुतला जलाया

मुख्यमंत्री नितीश कुमार का पुतला दहन करते लोग

संरक्षण नहीं अमीरों को -आरक्षण मिले गरबों को के नारों के बीच गलत आरक्षण नीति के मुद्दे को लेकर शुक्रवार को भूमिहार ब्राह्मण महासभा और आवाज-ए-सिरिश शांडिल्य के समर्थकों ने जिले के विभिन्न स्थानों पर मुख्यमंत्री नितिश कुमार का पुतला दहन किया। इस मौके पर सभी धर्म (हिन्दू, मुस्लिम, सिख्ख, ईसाई, बौद्ध व जैन) के आर्थिक रूप से पिछड़े व शोषितों के लोग भी मौजूद थे। संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष, भूमिहार (ब्राह्मण) महासभा व आवाज–ए–सिरीश शांडिल्य के अध्यक्ष सिरिश कुमार शांडिल्य ने बताया कि इस अवसर पर जैतपुर ग्राम वासी रवि रंजन कुमार, रौशन कुमार, छोटू कुमार, सोहन पांडेय, धीरज कुमार, अमित कुमार व मुन्ना कुमार के नेतृत्व में जैतपुर शहीद गेट के पास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला जलाया गया। दूसरी ओर पंडित पवन मिश्रा, कमलेश कुमार शांडिल्य, मनोज झा, रामदेव झा, गणेश सिंह, रंजीत कुमार सिंह, सोनू कुमार चौरसिया व पवन कुमार के नेतृत्व में लखीसराय जिला के सूर्यगढ़ा प्रखंड मुख्यालय पर गलत आरक्षण नीति के खिलाफ मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर विरोध जताया गया।

Last updated: दिसम्बर 22nd, 2017 by Sanjeev Kumar Gandhi
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।