अनवरत सेवा देने वाले करोना योद्धाओं में रेलवे कमर्चारियों ने भी निभाई अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका

उत्तर 24 परगना, नैहाटी। धीरे-धीर करोना का कहर कम होने लगा लेकिन करोना योद्धाओं का काम अभी बाकी है। इन पाँच महीनों से अनवरत सेवा देने वाले इन करोना योद्धाओं की जितनी तारीफ की जाए कम है। इन योद्धाओं में रेलवे कर्मचरियों का भी अतुल्य योगदान रहा है।

इन्हीं में से एक रेलवे में गार्ड के पद पर कार्यरत राजेश साव से विगत पाँच महीनों में जीवन के कठिनाइयों की बात की गई तो उन्होंने बताया कि मैं एक भारतीय हू यदि यह जीवन देश की सेवा में आ रहा है तो मुझे बहुत खुशी है। हमारे जैसे हजारों, लाखों लोगों ने यह सेवा कि है। बस हम सब यही चाहते है कि सब ठीक हो जाए। ड्यूटी की कुछ बातों को बताते हुए उन्होंने कहा कि हा थोड़ी तकलीफ होती है खाना सही समय पर नहीं मिल पाता है पर ये फ़र्ज़ निभाने की सोंच से ही आत्मा तृप्त हो जाती है। की चलो भगवान ने इस काम के लिए मुझे मौका दिया है। ये बोलते हुए मुस्कुराकर अपने ड्यूटी निभाने चल दिए।

Last updated: सितम्बर 7th, 2020 by Sudhir Singh
Sudhir Singh
Beuro , North 24 Pargana
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।