पिपरा के फूलवती देवी ने अपने भांजे पर लगाया मारपीट व गहने लूटने का आरोप, चेहरे पर चोट दिखाती महिला

जगदीशपुर पंचायत के पिपरा ग्राम निवासी फूलवती देवी पति राजेंद्र राम ने अपने भांजे (ननद के पुत्र ) पुत्र मारपीट व घर से नगदी व जेवरात ले जाने का गंभीर आरोप लगाया है। महिला के द्वारा चौपारण थाना में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि नंदोषी रामानंद राम के घर 20 अक्टूबर को चोरी हो गयी थी। इसी बीच फूलमती देवी के पति का तबियत खराब हो गया, जिसे लेकर हजारीबाग जाना पड़ गया। महिला जब वहाँ से अपने घर आई तो रामानंद राम के दो पुत्र छोटी राम व बंटी राम उर्फ रंजीत चन्द्रवंशी जो एसिस्टेंट लोको पायलट है। उसके घर आ कर अपनी बाइक पर अपने घर ले गए जहाँ घर के सभी दरवाजे बंद कर मेरे हाथ पैर बांध कर मुँह में कपड़ा ठूंस दिया और पीटने लगे। पीटते हुए शौचालय की टंकी तक खींच कर ले गए और उसमें डालने की कोशिश करने लगे। साथ ही बार-बार मुझे बोलने को कह रहे थे कि बोलो तुम ने चोरी की है। मैंने जब इनकार किया तो मुझे टंकी में डालने की कोशिश करने लगे और जबरन पूछते रहे कि बताओ तुमने चोरी की है। इसके बाद जाते जाते मेरी बेटी के गहने जो मेरे बक्से में रखे हुए थे और मेरे पति जो सब्जी व्यवसाई हैं उनके ₹44 हजार रुपया साथ में ले गए। महिला ने प्रशासन से गुहार लगाते हुये न्याय की मांग की है।

क्या कहते हैं थाना प्रभारी-इस इस बाबत पूछे जाने पर थाना प्रभारी स्वप्न कुमार महतो ने बताया कि महिला के द्वारा थाने में आवेदन दिए जाने के बाद जाँच की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। मामला गंभीर है और शीघ्र ही जाँच पूरी कर उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Last updated: नवम्बर 1st, 2021 by Aksar Ansari
Aksar Ansari
Correspondent Chouparan (Hazaribag, Jharkhand)
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।