यात्रियों को धनबाद स्टेशन पर करवाना होगा कोरोना जाँच, आज से शुरू होगा लुधियाना एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन

धनबाद। कोरोना संक्रमण काल में गत 6 महीने से धनबाद रेल मंडल की तमाम ट्रेनें बंद है। प्रवासी मजदूरों को लाने ले जाने के लिए चलाई गई स्पेशल ट्रेनों के बाद फिलवक्त राजधानी समेत कुल 3 ट्रेनें धनबाद रेलवे स्टेशन से होते हुए गुजरती है। यात्रियों के बढ़ते दबाव के लेकर धनबाद रेल मंडल ने पाँच ट्रेनों के परिचालन की अनुमति मांगी थी। इनमें बिहार और पश्चिम बंगाल के साथ-साथ दक्षिण भारत की ट्रेनें भी शामिल थी पर धनबाद को सिर्फ एक ट्रेन लुधियाना एक्सप्रेस चलाने की अनुमति मिली है यह ट्रेन आज रात धनबाद से फ़िरोजपुर के लिए रवाना होगी।परिचालन के दौरान ऐतिहात बरतने की दिशा निर्देश दी गई है ।

ट्रेन की संख्या कम होने की वजह से लुधियाना एक्सप्रेस पर यात्रियों का दबाव बढ़ गया है साथ ही वैसे यात्री जो विभिन्न ट्रेनों के माध्यम से धनबाद पहुँचेंगे उन्हें धनबाद रेलवे स्टेशन पर ही कोरोनावायरस टेस्ट से गुजरना होगा अगर रिपोर्ट पॉजिटिव हुई तो उन्हें कोविड अस्पताल में शिफ्ट कर दिया जाएगा। अथवा घर में पर्याप्त सुविधा रहने पर होम आइसोलेशन की सुविधा दी जाएगी।आपको बता दें कि लुधियाना के अलावा धनबाद रेलवे स्टेशन से दो ट्रेनें और गुजरेगी जिसमें हावड़ा इंदौर एवं सिकन्द्राबाद दरभंगा एक्सप्रेस शामिल है जबकि पूर्व में राजधानी एक्सप्रेस समेत कुल तीन ट्रेनों का परिचालन धनबाद रेलवे स्टेशन से होकर कराया जा रहा है।

रेल पदाधिकारियों की मानें तो धनबाद आने वाले यात्रियों की संख्या अधिक होने पर उनसे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना एवं सभी यात्रियों की कोरोना जाँच करवाना चुनौती होगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग धनबाद जिला प्रशासन एवं रेलवे अधिकारियों की महत्त्वपूर्ण बैठक एवं ब्रीफिंग रखी गई है जिसमें भीड़ मैनेजमेंट रूपरेखा तैयार की जाएगी।


विकास कुमार, धनबाद

Last updated: सितम्बर 12th, 2020 by News Desk Dhanbad
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।