15 अगस्त को केंद्रीय मंत्री दैहर ग्रीन फील्ड स्मार्ट विलेज का करेंगे उद्घाटन, ओएनजीसी व ओला कैब फाउंडेशन करेगी फंडिंग, होगा दैहर का चहुमुखी विकास

प्रखंड मुख्यालय से 10 किमी दूर जंगलों के समीप बसा ग्राम पंचायत दैहर में ओएनजीसी एवं ओला कैब फाउंडेशन के वितीय सहयोग से ग्रीन फील्ड स्मार्ट विलेज बनाया जा रहा है। जिसका उद्घाटन 15 अगस्त को केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस एवं इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान दिल्ली से ऑनलाइन करेंगे। यह जानकारी ओएनजीसी के सीनियर अफसर एवं ओला कैब के सीईओ अमितेश कुमार पंडित ने बताया। इन्होंने कहा कि वर्तमान में परियोजना के फेज एक प्रगति पर है। जिसके अंतर्गत गाँव के अत्यधिक जरूरतमंदोंं के घरों में पानी पहुँचाने के लिए पाइप लाइन से जोड़ा जा रहा है। वहीं अत्यंत गरीब 200 परिवारों के लिए कंपनी आवास भी बनाकर देगी। उसके बाद जगह-जगह पर इलेक्ट्रिसिटी के लिए स्ट्रीट लाइट, अस्पताल, स्कूल, गाँव में वाईफाई सहित अन्य सुविधाओं से लैस किया जाएगा। यह कार्य को पूरा करने के लिए पूरे एक साल का लक्ष्य रखा गया है। वहीं इस कार्य को लेकर मुखिया प्रतिनिधि अशोक पासवान, उपमुखिया बबन सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता नागेंद्र कुमार, ऑल टेक सॉल्यूशन के संस्थापक नन्दलाल यादव सहित ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए प्रशासन से मांग किया है कि पंचायत में संचालित शराब भट्ठियों एवं दुकानों में बिकने वाले शराब पर प्रतिबंध लगाया जाए।

कौन हैं अमितेश जिनके माध्यम से दैहर में होगा दस करोड़ का कार्य

अमितेश कुमार ग्राम दैहर के ही एक परिवार से हैं जो दैहर जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में अपना स्कूलिग करने के बाद बीटेक दिल्ली से किया। फिर गेट क्वालिटी किया। अमितेश ने एक-एक कदम बढ़ाते हुए आईआईंटी मुंबई से एमटेक करने के ऊपरांत गाँव का चहुमुखी विकास करने का बीड़ा उठाकर लक्ष्य की ओर कदम बढ़ा दिया है। जिसका नतीजा स्वतंत्रता दिवस के दिन दिखेगा।

Last updated: जनवरी 27th, 2022 by Aksar Ansari
Aksar Ansari
Correspondent Chouparan (Hazaribag, Jharkhand)
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।