सोना सोबरन योजना के तहत मुखिया व उपमुखिया ने लुंगी साड़ी-धोती का किया वितरण

चौपारण प्रखंड में जन वितरण प्रणाली दुकानदारों ने सोना सोबरन योजना के तहत लुंगी व धोती-साड़ी का वितरण पंचायत के जनप्रतिनिधियों के द्वारा करवा रहे है। इसी क्रम में जगदीशपुर पंचायत के पिपरा में मुखिया सह प्रधान बबिता देवी, मंडल अध्यक्ष सह जीप प्रत्याशी सुरेश कुमार साव, पंसस प्रतिनिधि जेपी साहू ने नूरी राशन दुकान में, चोरदाहा में मुखिया ललिता देवी, उपमुखिया राजकुमार यादव ने संयुक्त रूप से शिवनंदन केशरी के जन वितरण प्रणाली दुकान के कार्ड धारकों के बीच लूंगी व साड़ी-धोती का वितरण किया।

इस इस संबंध में उपमुखिया राजकुमार यादव एवं जीप प्रत्याशी सुरेश कुमार साव ने बताया कि चोरदाहा के शिवनदन केशरी पीडीएस दुकान से 56 पीएच व अंत्योदय कार्डधारकों एवं नूरी देवी के द्वारा 32 कार्डधारकों के बीच साड़ी धोती या लुंगी का वितरण किया गया।

इस दौरान भावी मुखिया शिनि देवी, अनिल मुंडा, कॉंग्रेस पंचायत प्रभारी मिथुन कुमार साव, सामाजिक कार्यकर्ता छोटू चंद्रवंशी, बालमुकुंद राम, प्रसादी राम, अवध राणा, सुबाष राणा, मदन, पूर्व उप मुखिया बाढो साव, अशोक पासवान, मदन केशरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Last updated: अक्टूबर 31st, 2021 by Aksar Ansari
Aksar Ansari
Correspondent Chouparan (Hazaribag, Jharkhand)
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।