सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव ने रखी फाइबर ब्लॉक पथ की आधार शिला

चौपारण प्रखंड अंतर्गत ग्राम झापा में मुख्य पथ से स्व राजेंद्र पासवान के घर तक 15वे वित आयोग मद से स्वीकृत फाइबर ब्लॉक पथ का आधारशिला सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव ने रखा। मौके पर सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव ने कहा कि हम झापा पंचायत कीमुखिया सह प्रधान पूर्णिमा देवी जी को धन्यवाद देता हूँ, कि उन्होंने पंचायत में ढेर सारे विकास कार्य किए है, इसी कड़ी में इस सड़क का भी निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ है, आज इसकी शुरूआत करते हुए मुझे काफी हर्ष हो रही है, कि वर्षों से लंबित मांग की आज पूर्तिमुखिया जी ने किया है। बाकी जो छोटी छोटी सड़के और बची है वो भी बनाए जाएँगे।

झापा मोड़ से केंदुआ कला होते हुए लखावर जाने वाली सड़क की जर्जर स्थिति के ऊपर उठाए गए प्रश्न के उत्तर में सांसद प्रतिनिधि ने कहा किसांसद जयंत सिन्हा ने इस रोड को संज्ञान में लिया है, और उन्होंने उपायुक्त हजारीबाग को पत्र लिखकर अविलंब इसका मास्टर प्लान बनाने की बात कही है, ताकि रोड बन सके कार्यक्रम में सोनी देवी, आरती देवी, दीपू पासवान, विनोद पासवान सहित कई लोग शामिल थे।

Last updated: नवम्बर 8th, 2021 by Aksar Ansari
Aksar Ansari
Correspondent Chouparan (Hazaribag, Jharkhand)
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।