इनाम के लालच में लूटे जा रहें है मैथन में आने वाले सैलानी
कल्याणेश्वरी: नव वर्ष के आगमन होते ही मैथन डैम की तट पर सैलानियों को लुभाने के लिए जहा रंग बिरंग की दुकाने सज चुकी है, पर्यटक की धमाचोकड़ी से यहाँ की वादियाँ गदगद हो चुकी है। ऐसे में आस-पास के दर्जनों बेरोजगार युवाओं को मैथन डैम दो माह के लिए रोज़गार उपलब्ध करा देती है। किन्तु इस भीड़ में कुछ दुकान ऐसी भी है जो इनाम और धमाका ऑफर के नाम पर धड़ल्ले से जुआ का सञ्चालन कर रही है।
मोटरसाइकिल, टीवी, मोबाइल के लालच में फंस रहे हैं सैलानी
जहा दुकान में सजाये गए टीवी, साईकिल, फ्रिज, मोबाईल लोगो को अपने ओर आकर्षित कर रही है और तो और संचालक द्वारा दुकान में बम्पर इनाम के रूप में हीरो हौंडा मोटर साईकिल रखी गई है, ऐसे में इनाम की लालच में दूर-दराज़ से आये भोले-भाले ग्रामीण पर्यटक यहाँ आकर्षित होकर हजारो रूपए गँवा रहे है, मैथन डैम थर्ड डायिक स्थित लगे बाबा लोकनाथ बॉल गेम धमाका नामक इस दुकान पर 10 रूपए में 6 गेंद दिया जाता है. जिसे जोड़कर इनाम मिलता है, एक ही खाने में 6 गेंद डालकर 36 अंक प्राप्त करने वाले को मोटर साईकिल इनाम में देने का वादा किया जाता है, बस इसी लोभ में सैलानी तक़दीर अजमाइश में यहाँ हजारो रूपए गवा बैठते है|

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

