इलाज में लापरवाही का आरोप: मैथन के प्रसाद नर्सिंग होम के खिलाफ पुलिस में शिकायत
मैथन: मैथन स्थित प्रसाद नर्सिंग होम पर इलाज में घोर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए, मैथन के पुनीत भास्कर नामक एक मरीज ने रविवार को मैथन पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। मरीज ने आरोप लगाया है कि नर्सिंग होम के सर्जन डॉ. जोगिंदर प्रसाद ने एक गंभीर चोट को बिना टांके लगाए और अपर्याप्त इलाज करके घर भेज दिया, जिससे उनकी हालत और बिगड़ सकती थी।
दुर्घटना और अपर्याप्त इलाज का आरोप
शिकायत में पुनीत भास्कर (पिता: श्री सुभाष कुमार, पता: क्वार्टर नं H/5B, एरिया नं 5 मैथन) ने बताया कि विगत 23-10-2025 को रात करीब 11:30 बजे, काली पूजा विसर्जन के दौरान, एरिया नं 3 में एक कुत्ते को बचाने की कोशिश में उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे उनके दाहिने हाथ में बहुत गहरी चोट लग गई।
उनके मित्र और परिजन उन्हें पहले बीपी नियोगी अस्पताल, मैथन ले गए, जहां से उन्हें जे प्रसाद नर्सिंग होम, संजय चौक भेज दिया गया।
पुनीत भास्कर का आरोप है कि नर्सिंग होम पहुंचने पर स्टाफ ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और काफी शोरगुल के बाद डॉक्टर को बुलाया गया। सर्जन डॉक्टर जोगिंदर प्रसाद के आने पर, उन्होंने कथित तौर पर केवल लाल दवाई लगाकर पट्टी बांधी और यह कहकर घर भेज दिया कि “डेली ड्रेसिंग करवा लेना, ठीक हो जाएगा।” इसके लिए उनके माता-पिता से 1200 रुपये भी लिए गए।
दूसरे डॉक्टर ने बताई सर्जरी की जरूरत
अगली सुबह, दिनांक 24-10-2025 को, जख्म से लगातार हल्का खून बहने के कारण पुनीत भास्कर डॉ. आर सी मिश्र के क्लिनिक गए।
उनका आरोप है कि वहां मौजूद कंपाउंडर ने देखते ही कहा कि “जख्म बहुत गहरा है, दाहिने हाथ के हड्डी के ऊपर की तीनों लेयर फट गई है। बिना सर्जरी, बिना टांके लगाए घाव भर ही नहीं सकता है।”
पुनीत भास्कर ने शिकायत में कहा, “इतना गहरा जख्म देखकर उन्होंने (डॉ. प्रसाद) मुझे रात को बिना टांके लगाए कैसे छोड़ दिया जबकि दूसरे डॉक्टर ने तो देखते के साथ ही तुरंत टांके लगाने को कहा।” उन्होंने यह भी कहा कि अगर वे डॉ. प्रसाद के कहने पर रहते तो उनका हाथ खराब हो सकता था, जिसमें उन्होंने “घोर लापरवाही बरती” है।
नर्सिंग होम का खंडन
इस पूरे मामले पर, प्रसाद नर्सिंग होम के सर्जन डॉ. जे प्रसाद ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है।
डॉ. प्रसाद ने मीडिया से कहा कि मरीज को जितना इलाज की जरूरत थी, वह सब पूरा किया गया है और मरीज का आरोप निराधार है।
पुलिस जांच में जुटी
पुनीत भास्कर ने इस मामले में मैथन पुलिस से लिखित शिकायत कर डॉक्टर और नर्सिंग होम पर उचित कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और अब मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

