एसआईआर से पहले तृणमूल की बूथ स्तर के एजेंटों के साथ विशेष बैठक; “दीदी का दूत” ऐप लॉन्च
सालानपुर: 4 नवंबर से शुरू होने वाले विशेष सघन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) कार्यक्रम से ठीक पहले, सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस की पहल पर 2 नवंबर को श्रमिक मंच में बूथ स्तर के एजेंटों (BLAs) के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य एसआईआर प्रक्रिया के दौरान पार्टी एजेंटों की जिम्मेदारियों और भूमिकाओं को विस्तार से समझाना था।
एजेंटों की जिम्मेदारियां विस्तार से समझाई गईं
बैठक में एसआईआर प्रक्रिया को सुचारु बनाने और प्रत्येक योग्य नागरिक के मतदान के अधिकार को सुनिश्चित करने पर ज़ोर दिया गया। तृणमूल कांग्रेस के सलाहकार निकाय के विशेषज्ञ वक्ताओं ने एजेंटों को उनकी ज़िम्मेदारियाँ विस्तार से समझाईं, जिसमें मतदाता सूची से संबंधित कार्यों में सक्रिय भागीदारी शामिल है। वक्ताओं ने इस बात पर बल दिया कि पार्टी प्रत्येक नागरिक को उनके मतदान के अधिकार को सुनिश्चित करने में हर संभव सहायता प्रदान करेगी।
“दीदी का दूत” ऐप हुआ लॉन्च
इस विशेष शिविर से मतदाता सूची से संबंधित किसी भी सहायता के लिए एक नया मोबाइल एप्लिकेशन, “दीदी का दूत” को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया गया। यह ऐप एसआईआर प्रक्रिया के दौरान मतदाताओं को आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए एक महत्वपूर्ण उपकरण होगा।
प्रमुख नेताओं की उपस्थिति
इस महत्वपूर्ण बैठक में विधायक बिधान उपाध्याय के साथ-साथ मोहम्मद अरमान, भोला सिंह, कैलाशपति मंडल, विद्युत मिश्रा, मनोज तिवारी, बेबी मंडल, तापस बनर्जी, अर्धेंदु रॉय और अन्य प्रमुख नेता उपस्थित थे। ब्लॉक के सभी पंचायतों के मुखिया और अन्य पदाधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद रहे।
“बंगाल के वोट की रक्षा” का आह्वान
बैठक में “बंगाल के वोट की रक्षा” के आह्वान के साथ, बीएलए के साथ घनिष्ठ संवाद (क्लोज डायलॉग) के विषय पर ज़ोर दिया गया। सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस द्वारा एसआईआर से संबंधित सहायता के लिए पहले ही कई मोबाइल नंबर भी जारी किए जा चुके हैं, ताकि जमीनी स्तर पर मतदाताओं को कोई परेशानी न हो।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

