कोयले का उत्‍पादन और आपूर्ति 2017-18 के दौरान बढ़कर 580.04 मीट्रिक टन

लगातार किये जा रहे सघन प्रयासों के कारण कोल इंडिया लिमिटेड की ओर से कोयले का उत्‍पादन और आपूर्ति 2017-18 के दौरान बढ़कर 580.04 मीट्रिक टन पर पहुँच गई जबकि 2014-15 में यह 488.86 मीट्रिक टन थी। कोल इंडिया को एक निश्चित कार्य योजना के तहत यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि वह अधिक उत्‍पादन करे ताकि भविष्‍य में उसकी खदानों से कोयले का ज्‍यादा से ज्‍यादा उठाव हो सके। कंपनी को यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि वह अपनी मौजूदा कोयला खदानों के लिए सभी आवश्‍यक मंजूरी प्राप्‍त करे जिससे लघु और मध्‍यम अवधि में कोयले का उत्‍पादन बढ़ाने में मदद मिल सके। कंपनी से उसे आवंटित नई खदानों को जल्‍दी शुरू करने के लिए कहा गया है। एसईसीएल, एमसीएल और सीसीएल की कोयला खदानों से कोयले को बाहर ले जाने के लिए नई रेल लाइनें बिछाई गई हैं।

रेल, कोयला, वित्त और कॉरपोरेट मामलों के मंत्री श्री पीयूष गोयल ने आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

Last updated: जुलाई 18th, 2018 by News Desk

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।