एक नजर खबरें चौपारण की

यदुवंशी समाज के लोगों ने गोवर्धन पूजा हर्षो उल्लास के साथ मनाया

चौपारण प्रखंड के ग्राम नावाडीह के पावन धरती पर यदुवंशी समाज के सभापति गिरधारी यादव के अध्यक्षता और संचालन रामसेवक यादव एवं प्रखंड के विभिन्न गाँवों से आए यदुवंशी समाज के लोगों ने गोवर्धन पूजा हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया। पूजा का शुभारंभ बरही विधायक उमाशंकर अकेला के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। सभा को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि द्वापरयुग में भगवान इंद्र ने क्रोधित होकर भीषण-वारिश कर गोकुलवासियों को तूफान और वर्षा से तबाही मचा दिए थे, उस समय गोकुलवासियों को बचाने के लिए भगवान श्रीकृष्ण ने खुद गोवर्धन पर्वत को अंगुली पर उठाकर गोकुल वासियों की रक्षा किये थे और भगवान इंद्र के घमन्ड को चकना-चूर कर दिए थे तब से सम्पूर्ण भारतवर्ष में गोवर्धन पूजा का मनाया जाता है, इस दिन गो पूजा अर्थात गायों की सेवा करना बहुत महत्त्वपूर्ण है, साथ ही उन्होंने यदुवंशियो से ये भी कहाँ कि यदुवंशियो का कर्तव्य है कि धर्म और राष्ट्र रक्षा के साथ-साथ समाज में फैले रूढ़िवादी व्यवस्था, अंधविश्वासी, कुरीतियों, को मिटाने के लिए यदुवंशियो ने सदैव आगे आकर प्रयास करना चाहिए।

मौके पर बरही विधायक उमाशंकर यादव, विधायक प्रतिनिधि विनोद यादव, समाज के सभापति गिरधारी यादव, दिनानाथ यादव (उर्फ़ डाक बाबू), सदानंद यादव, मुखिया सह प्रधान राजदेव यादव, सामाजिक कार्यकर्ता भुनेश्वर यादव , डॉ० भुनेश्वर गोप, रामसेवक यादव, रघुनंदन यादव, विकास यादव, जानकी यादव, मनोहर यादव, यमुना यादव, गुलाबचंद यादव, कृष्णा यादव, नकुल यादव, जगदीश यादव, छ्त्रधारी यादव, नवीन यादव सुरेंद्र यादव, मनोज यादव, द्वारिका यादव, प्रदीप यादव, रामभरोस यादव, उदय यादव, सुरदर्शन यादव, महेश यादव, सहदेव यादव, संजय यादव, नागेश्वर यादव, पृथ्वीराज यादव, देवेंद्र यादव, गोपाल यादव, बिरेंद्र यादव, सोना गोप, सहदेव यादव, सकलदेव यादव, संजय यादव, राजेश यादव, राजेन्द्र यादव, अनिल यादव, मुनेश्वर यादव, सुनिल यादव, भागीरथ यादव, सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

विगत 40 वर्षों से उठाया जा रहा है ऊंचाही में लक्ष्मी जी की प्रतिमा

चौपारण प्रखंड अंतर्गत झापा पंचायत के ग्राम ऊंचाही में विगत 40 वर्षों से लक्ष्मी जी की प्रतिमा स्थापित की जा रही है, उक्त बातें प्रखंड में लक्ष्मी पूजा पंडालों का भ्रमण कर सांसद प्रतिनिधि सह स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मुकुंद साव ने बताया, उन्होंने कहा कि ग्राम ऊचाही के नागरिक धन्य है कि इतने लंबे समय से पूजा बड़े ही धूमधाम से लोग मना रहे हैं, आज भी कार्यकर्ता काफी उत्साहित है, स्थानीय निवासी और ग्राम के प्रतिष्ठित व्यक्ति बासुदेव साव ने कहा कि इस वर्ष भारतीय युवा संघ के लोग काफी सक्रिय रहे है, वैसे हम सबका सहयोग रहता है, संघ के उमेश कुमार साव, अशोक कुमार साव, राहुल रंजन, सागर कुमार, लवधेश कुमार, सुखदेव साव, रामलखन साव, विनोद साव, नरेश साव, शिक्षक कांत साव, दशरथ साव, मुंशी साव, अंश साव, राजू साव सेवा निवृत प्राचार्य रौशन साव, अनिल साव, रामचंद्र साव सहित भारतीय युवा संघ के सभी सदस्य गण, ग्राम के सभी सम्मानित लोग मिलजुलकर पूजा करते है, पूछे जाने पर लोगों ने बताया सभी ग्रामीण मिलकर लक्ष्मी पूजा भी ग्राम में करते है और सरस्वती पूजा भी ग्राम में करते है, मुखिया प्रतिनिधि सह सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव ने भारतीय युवा संघ के सदस्यों सहित ग्राम वासियों को बधाई और शुभकामना दी है।

चौपारण में धूमधाम से मनाई गई दीवारी बच्चों ने आँगन में बनाई रंगोली

चौपारण प्रखण्ड में दीपों का त्यौहार दीपावली बड़ी उत्साह एवं धूमधाम के साथ घरों को आकर्षक, ढंग से सजावट रंग बिरंगे लाइट मनमोहक रंगोली बनाई गई, जिससे रंग बिरंगी कलाकृतियों की सजावट से घरों दीवारों एवं द्वारों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। शिवानी, शीतल और वैष्णवी ने बहुत सुंदर रंगोली बनाई जिससे घर का आँगन का रौनक बढ़ गई, व्यापारी वर्ग दीपावली पूजा की सालों भर से इंतजार करते हैं और देवी लक्ष्मी एवं भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर सालों भर व्यापार अच्छा से चलें यही भगवान से प्रार्थना करते हैं और नये बही खाता रखते हैं, जिससे सालों भर का हिसाब किताब रखा जाए। दीपों की त्यौहार दीपावली पर बरही विधायक उमाशंकर अकेला यादव, पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव, बीडीओ प्रेमचंद सिन्हा, चौपारण थाना प्रभारी स्वपन कुमार महतो, चिकित्सा प्रभारी डॉ० भुनेश्वर गोप, सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव, राजेन्द्र चंद्रवंशी, प्रखण्ड अध्यक्ष मुकेश सिन्हा, सुरेश साव, सुनील साहू, अभिनयु प्रसाद भगत प्रेस क्लब अध्यक्ष हरेंद्र राणा, विधायक प्रतिनिधि राजेन्द्र राणा, प्रमोद सोनी, अरविंद सिंह, अभिमन्यु सिंह, मुकेश राणा, अक्सर अंसारी, मिथुन दांगी सहित कई जनप्रतिनिधियों ने दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें एवं बधाई दियें हैं।

Last updated: नवम्बर 5th, 2021 by Aksar Ansari
Aksar Ansari
Correspondent Chouparan (Hazaribag, Jharkhand)
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।