एक नजर खबरें चौपारण की

रामप्रसाद भुइयाँ चौपारण भाग -1 से जिला परिषद के होंगे उम्मीदवार

चौपारण झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तारीखों की घोषणा होना अभी बाकी है। लेकिन इससे पहले उम्मीदवारों की सुगबुगाहट तेज हो गई है।जिससे यह देखा जा रहा है कि अपने-अपने क्षेत्र से उम्मीदवार अपना नाम खुल कर चुनाव लड़ने का एलान करते नजर आ रहे हैं।


ऐसा ही एक नाम सामने आया हैं रामप्रसाद भुईयाँ की, रामप्रसाद एक पढे लिखे युवा हैं और कहा जाता है कि जब एक शिक्षित युवा राजनीति में आता है तो वो जनता के समस्याओं को बेहतर तरीके से समझ सकता है और अपने क्षेत्र का बेहतर विकास कर सकता है ।

रामप्रसाद ने बात-चीत के दौरान बताया कि एक दशक से झारखंड में पंचायती राज का चुनाव हो रहा है किंतु क्षेत्र में विकास देखने को उस स्तर पर नहीं मिला है जैसा होना चाहिए था। इसके पीछे का कारण युवाओं का राजनीति में नहीं आना बताया। प्रसाद ने आगे कहते हैं कि जब तक युवा राजनीति में नहीं आएंगे तब तक राज्य सहित देश का विकास असम्भव है, और मैं एक युवा होने के नाते मेरा यह कर्त्तव्य बनता है कि राजनीति में आकर अपने विचारों को लेकर जनता के बीच में जाएं। उनका आशीर्वाद प्राप्त कर अपने गाँव शहर का विकास करने का काम करें।

चौपारण भाग -1 के जिला परिषद उम्मीदवार रामप्रसाद ने अपने क्षेत्र के लोगों से आशीर्वाद देकर भारी मतों से जीत दिलाने का अपील किया। साथ ही प्रसाद ने कहा कि आप अपने इस माटी के बेटे को एक बार मौका जरूर दें आप सभी को विश्वास का एक एक ऋण सूद सहित वापस लौटाने का काम करूंगा।

दिव्यांगो की बैठक में शामिल हुये सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव


चौपारण प्रखंड मुख्यालय में दिव्यांगो की एक बैठक की गईं, बैठक की अध्यक्षता जागृति प्रोडक्शन कॉपरेटिव सोसाइटी के अध्यक्ष विनोद रजक ने की जबकि संचालन सचिव शंकर नाथ शाही ने किया, बैठक में दिव्यांगो को मिलने वाले पेंशन, किसी किसी का छः माह का किसी का एक साल से पेंशन नहीं मिल रहा हैं। जिससे दिव्यांगो के सामने भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। प्रशासन कुंडली मार कर चुप बैठा है। कोई सुनाने वाला नहीं है, दुर्भाग्य है चौपारण की धरती का जहाँ पर दिव्यांग भूखमरी के कगार पर है, दिव्यांगो को संबोधित करते हुए सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव ने कहा कि सरकार की इस व्यवस्था से हमलोग सभी चिंतित है कि दिव्यांगो को भी मिलने वाली पेंशन सरकार लोगों को नहीं दे रही है, एक तरफ सरकार दिव्यांगो को व्यवसाय से जोड़कर समाज की मुख्य धारा से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाना चाहती है, तो दूसरी तरफ दिव्यांगो को मिलने वाली दिव्यांग पेंशन सहित अन्य योजनाओं से दिव्यांगों को वंचित रखा जा रहा है, दिव्यांगो के सामने भूखमरी की स्थिति बनी हुई है। सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव ने प्रशासन से मांग किया हैं कि अविलंब दिव्यांगो को पेंशन भुगतान किया जाय और दिव्यांगो को मिलनेवाली योजनाओं का लाभ उन्हें दिया जाए, अन्यथा दिव्यांग भाई आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी चौपारण प्रशासन को होगी।

सांसद प्रतिनिधि ने सरकार से मांग किया है कि चौपारण प्रखंड बिना पदाधिकारी का चल रहा है, चौपारण में अंचलाधिकारी नहीं है बालविकास परियोजना पदाधिकारी नहीं है, इसी प्रकार कृषि पदाधिकारी, खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी, कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, सांख्यिकी पदाधिकारी, सहकारिता पदाधिकारी, शिक्षा प्रसार पदाधिकारी भाग 2, कनीय अभियंता सहित कई पदाधिकारी नहीं हैं, जिससे विकास कार्य पूरी तरह ठप है। अविलंब पदाधिकारियों का पदस्थापन किया जाए ताकि विकास कार्य को गति मिल सके, कार्यक्रम में अन्य लोगों के अलावा बबलू मिस्त्री, जहर साव, आरती देवी, शवीना खातून, रीता देवी सुंदर राणा, मेराजुद्दीन, नजर खातून, रूबी देवी, कौशल गुप्ता, सागर कुमार सहित कई दिव्यांग उपस्थित थे।

सत्यम कुमार सिंह बने झापा पैक्स अध्यक्ष

चौपारण प्रखण्ड झापा पंचायत में झापा पैक्स अध्यक्ष व 11 सदस्यीय कार्यकारणी मंडल का चुनाव एमओ भुपनाथ महतो की निगरानी में सम्पन्न हुआ, जहाँ महतो ने कहा कुल 700 वोटों में 469 वोटरों ने वोट डाले जिसमें 10 रदद् हुआ। पूरी चुनाव शान्ति पूर्ण रूप से सम्पन्न किया गया, लोगों का भी सहयोग रहा अध्यक्ष पद के लिए इन्द्रदेव साव व सत्यम सिंह के बीच आमने सामने की टक्कर रहा। जहाँ सत्यम कुमार सिंह को कुल 274 वोट मिले और अपने प्रतिद्वंद्वी से 89 वोट से जीत हासिल करने में सफल रहे। इन्द्रदेव साव को 185 वोट मिले।


सत्यम कुमार सिंह ने बताया कि कम उम्र में मुझे जिस उम्मीद के साथ इतनी बड़ी अंतर से जीत दिलाए इसके लिए पूरे पंचायत के लोगों को धन्यवाद देता हूँ। कार्यकारणी में 11 सदस्यों की कमिटी बननी है जहाँ 20 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमा रहे थे जिसमें 11 सदस्यों में कल्याणी देवी, पार्वती देवी, पूर्णिमा देवी, गुड़िया देवी, नीलम देवी, आनन्द कुमार सिंह, गोपाल सिंह, मुरली साव, जयप्रकाश पोद्दार, नारायण साव, रत्तन सिंह ने बाजी मारी जो और जनता ने भरोसा जताया। इस चुनाव में कार्यालय से जितेन्द्र कुमार राणा (मिठू), कुमार राहुल, नौसाद आलम,सोनू सिंह शामिल रहे।

सीताराम साहु बने वन वा पर्यावरण विभाग के सांसद प्रतिनिधि और सुनील कुमार सिंह बने खाद्य आपूर्ति विभाग के सांसद प्रतिनिधि

हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा ने विकास कार्य को और गति देने के लिए जन जन तक भारत सरकार की योजनाओं का लाभ पहुँचाने तथा जन समस्याओं का समाधान करने के लिए अपने संसदीय क्षेत्र में कई सांसद प्रतिनिधि मनोनीत किए है। पूर्व उप प्रमुख सीताराम साहु को बरही अनुमंडल का वन विभाग का सांसद प्रतिनिधि तथा सुनील कुमार सिंह को प्रखंड खाद्य आपूर्ति विभाग का सांसद प्रतिनिधि मनोनीत किए है। इसके पूर्व चौपारण पश्चिमी मंडल का सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव और पूर्वी मंडल का सांसद प्रतिनिधि राजेन्द्र चंद्रवंशी को बनाया जा चुका है। सांसद प्रतिनिधि बनाए जाने पर चौपारण के भाजपाइयों में काफी हर्ष है और लोगों ने बधाई दी है।

बधाई देने वालों में भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश सहाय, अनुसूचित जाति मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रामस्वरूप पासवान, मंडल अध्यक्ष मुकेश सिन्हा सुरेश साव, चौपारण पश्चिमी मंडल सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव, पूर्वी मंडल सांसद प्रतिनिधि राजेन्द्र चंद्रवंशी, मंडल महामंत्री आशीष कुमार सिंह, कृष्णा कुमार साव, अरविंद कुमार सिंह, बालेश्वर साव, पंचायत सांसद प्रतिनिधि उत्तम गाँधी, मिथुन दांगी, मुकेश राणा, संजय नायक, बृजनंदन प्रसाद सिंह, विनोद गुप्ता, पुष्पा सिंह, राजेश गुप्ता, मनीष सिन्हा, रंजीत सिंह, ज्ञानी साव, रामसेवक राणा सहित कई लोग शामिल है।

Last updated: नवम्बर 3rd, 2021 by Aksar Ansari
Aksar Ansari
Correspondent Chouparan (Hazaribag, Jharkhand)
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।