पक्षियों को बचाने के लिए ग्रीन क्लब का सराहनीय पहल

रानीगंज -अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रानीगंज के ग्रीन क्लब ने ग्रीष्म ऋतु के मौसम के दौरान पक्षियों को संरक्षित करने के बारे में जागरूकता अभियान आयोजित किया. गुरुवार को रानीगंज के स्कूल मोड़ में जागरूकता अभियान के दौरान क्लब के सदस्यों ने लोगों के बीच हैंडबिल और मिट्टी के बर्तन वितरित किये. संस्था की अध्यक्षा मंजू गुप्ता और सचिव राजेश सिंह ने कहा कि भीषण गर्मी से जिस तरह मनुष्य परेशान है, उसी तरह पशु-पक्षीयों को भी तकिलिफ हो रही है, खासकर ऐसे मौसम में पानी की उपलब्धता कम हो जाती है, जिसे पक्षियों को हर जगह पीने के लिए पानी नहीं मिल पाता है. जिससे कई पक्षी बिना पानी के मर जाते है. उन्होंने बताया कि आज के कार्यक्रम का यही मकसद है कि लोग अपने घरों के छत पर बर्तन में पानी रख दे, ताकि प्यासी पक्षियों को आसानी से पीने का पानी मिल जायेगा. इसके लिए आज जागरूकता अभियान चलाई गई और साथ ही मिट्टी के बर्तन बाँटे गए, ताकि लोग उसमे पानी भरकर अपने-अपने छतो पर रख सके. गोशाला की ओर ललित खैतान एवं दीपक कालोटिया ने भी कार्यक्रम में उपस्थित होकर लोगों को अपने-अपने घरों में पक्षियों को पानी पिलाने के लिए जागरुक किया.

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View