पुलिस आयुक्त देवेंद्र प्रसाद सिंह ने नॉर्थ थाना परिसर में ध्वज फहराया, कई सेवामूलक कार्य किए गए

आसनसोल : स्वतंत्रता दिवस पर आसनसोल नॉर्थ थाने इलाके में कई समाजसेवा कार्य किये गये. पुलिस आयुक्त देवेंद्र प्रसाद सिंह ने नॉर्थ थाना परिसर में ध्वज फहराया और नॉर्थ थाना में सीसीटीवी कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया.

थाने में 31 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये. इनकी निगरानी पहले पुलिस आयुक्त कार्यालय के कंट्रोल रूम से की जाती थी. परंतु कंट्रोल रूम बनाये जाने से अब इनकी निगरानी नॉर्थ थाना परिसर से ही की जा सकेगी.

उन्होंने धदका स्थित डेस्टिनी कंप्यूटर सेंटर का पुनरूद्धार करा कर विद्यार्थियों के अध्ययन के लिए 22 कंप्यूटर आवंटित किये. चांदमारी के बाल बोधन विद्यालय परिसर में एक सौ वरिष्ठ नागरिकों का स्वास्थ्य जाँच और पौधारोपण किया. कुछ लोगों में यक्ष्मा के लक्षण पाये जाने पर उन्हें रानीगंज के रोयल केयर अस्पताल में नि:शुल्क इलाज कराने का आश्वासन दिया.

थाना कर्मियों ने रक्षा बंधन पर थाने के निकट राहगीरों एवं वाहन चालकों को सेफ ड्राइव सेव लाईफ अभियान के साथ सुरक्षित यात्रा करने का संदेश दिया और राखी बांधी. वाहन चालकों से नशा कर वाहन न चलाने और ट्रॉफिक नियमों का अनुसरण करने का संकल्प दिलाया गया.

पुलिस आयुक्त सिंह ने कहा कि कमिश्नरेट इलाके में अपराध को नियंत्रित करने के लिए योजनाबद्ध चरण से काम किये जा रहे हैं. नॉर्थ थाने में सीसीटीवी कंट्रोल रूम बनाया गया और कैमरों की संख्या बढ़ाई गयी. शहर के सभी प्रमुख चौक चौराहे और जनबहुल स्थान जीटी रोड, राष्ट्रीय राजमार्ग और सड़क सीसीटीवी की जद में होंगे और वारदात को अंजाम दे निकल भागने वालों पर नकेल कसी जा सकेगी.

निरीक्षक देवज्योति साहा, पुलिस उपायुक्त (ट्रॉफिक) सुश्री पुष्पा, एडीसीपी (सेंट्रल) सायक दास, नॉर्थ थाना प्रभारी शांतनू अधिकारी आदि उपस्थित थे.

Last updated: अगस्त 17th, 2019 by Rishi Gupta
Rishi Gupta
Correspondent - Asansol
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।