गंभीर जल संकट से जूझ रहे हैं मधुपुर ड्राई जोन के निवासी

water crisis madhurpur dry zone

मधुपुर -गर्मी आते ही यूं तो शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में जल संकट गहराया हुआ है लेकिन सबसे विकट स्थिति उन इलाकों की है जो ड्राई जोन है । सूखते तालाब और कुएं के साथ ही चापाकल में भी पानी निकलना बंद हो गया है। जलापूर्ति योजना का भी बुरा हाल है ।

पानी खरीद कर चल रही है दिनचर्या

सबसे खराब स्थिति ड्राई जोन नया बाजार, पथर्चपट्टी कॉलेज रोड के पीछे वाली गली अब्दुल अजीज रोड, मीना बाजार ,धोबी पाड़ा जैसे इलाकों में लोग साइकिल ,बाइक ,पनभरा के माध्यम से दूर दूर से पानी लाकर अपने घरों में पहुँचा रहे हैं। कुछ लोग तो साइकिल व बाइक से जार के माध्यम से स्वयं पानी लाते हैं । लेकिन कई लोग बाहर वालों के भरोसे हैं । जो एक बार पानी का 20 से 25 रुपया तक लेते हैं।

शहरी पेयजल आपूर्ति योजना पिछले 15 दिनों से बेकार पड़ा है

बताया जाता है कि पतरो नदी के मोहनपुर घाट में बने पम्प हाउस को पानी नहीं मिल पा रहा है । नदी में बालू भर गया है । नदी भी पूरी तरह सूख चुकी है ।मशीन भी सिर्फ आधा घंटा चलता है। इसके बाद 2 घंटे तक बंद हो जाता है। फिर आधा घंटा चलता है। ऐसी स्थिति में शहर के अधिकतर इलाके में पानी नहीं पहुँच पा रहा है । पानी साफ करने की भी व्यवस्था नहीं है । आधे घंटे करके पानी की जो आपूर्ति हो रही है वह गंदा ही हो रहा है । पानी आपूर्ति करने वालों वाली पाइप जगह-जगह फट चुकी है। जहाँ से पानी निकल जाता है।

नगर परिषद में पेयजल किल्लत की भयावह स्थिति को देखते हुए नदी के मोहनपुर घाट में जेसीबी मशीन लगाकर कुआं तक पानी आने के लिए बालू हटवा कर नहर बनाया जा रहा है । वहाँ से बालू साफ करने के लिए मजदूर लगाया जा रहा है । बताया जाता है कि 1 सप्ताह में यह काम पूरा होगा । इसके बाद सभी क्षेत्रों के नल पोस्ट में पानी की आपूर्ति हो सकती है ।

नगर परिषद से भी अभी तक टैंकर के माध्यम से निःशुल्क पानी की आपूर्ति प्रारंभ नहीं की गई है

बताया जाता है कि उपायुक्त व नगर विकास से अभी तक इस मद में आवंटन या निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है । वैसे नगर परिषद प्रत्येक वर्ष मई,जून 2 माह से पानी की आपूर्ति करती आ रही है। लेकिन इस बार स्थिति अत्यंत खराब हो चुकी है । कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार ने कहा मोहनपुर घाट में बालू हटाने और नदी में कैनाल बनाने का काम जेसीबी मशीन से किया जा रहा है । तीन-चार दिन में आपूर्ति शुरू होगा । उन्होंने कहा कि टैंकर से जलापूर्ति का कोई आदेश नहीं है

Last updated: मार्च 31st, 2019 by Ram Jha
Ram Jha
Correspondent , Madhupur (Jharkhand)
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।