डकैती का विरोध करने पर ईसीएल सुरक्षाकर्मी को मारी गोली, लाखों का सामान लेकर भागे

आसनसोल: पश्चिम बंगाल के आसनसोल शहर के डामरा इलाके से एक चौकानें वाली खबर सामने आई है। शनिवार रात करीब 2:30 बजे डकैती करने पहुँचे सशस्त्र डकैतों के एक दल को वहाँ तैनात सुरक्षाकर्मियों ने जब रोकना चाहा तो डकैतों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोली चला दी।

इस गोलीबारी में एक गोली राजेश मिश्रा नामक एक निजी सुरक्षाकर्मी के दाहिने पैर में लगी है। घायल राजेश मिश्र को इलाज के लिए फिलहाल आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

स्थानीय लोगों की माने तो आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत मुशुलिया इलाक़े में 5-6 पाँच से छह हथियारबंद डकैत इलाके में एक सोने की दुकान में डकैती करने पहुँचा था।

बताया जाता है कि इन डकैतों ने सोने की दुकान में रखे करीब डेढ़ क्विंटल के इस भारी-भरकम लॉकर को तोड़ना चाहा, लेकिन जब उसमें सफल नहीं हुए तो वे लोग इस लॉकर को उठा कर पास में ही स्थित मुशुलिया कोलियरी खदान के पीछे ले जाकर उसे गैस कटर से काटने लगे।

वे लोग इसे काटने में सफल भी हुए। डकैत गैस कटर से लॉकर को काटने के बाद उसमें रखे सोने के सामानों के साथ अन्य नगदी भी निकाल कर भागने लगे । लेकिन तभी वहाँ मौजूद ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के सुरक्षाकर्मियों की नजर इन लोगों पर पड़ी और उन सुरक्षाकर्मियों ने डकैतों को रोकना चाहा ।

डकैतों ने भागने के क्रम में गोलीबारी शुरू कर दी । यह गोली राजेश शर्मा नामक एक निजी सुरक्षाकर्मी को लगी है। घटना के बाद से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है ।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि अक्सर इलाके में अपराधियों का जमावड़ा जुआ और सट्टा की वजह से रहता है और इस तरह की घटनाएं भी लगातार घटित हो रही है। लेकिन पुलिस मूकदर्शक बन किसी भी घटना पर कोई सही कदम नहीं उठा रही है । इस घटना की वजह से स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति खासा क्षोभ का माहौल देखने को मिल रहा है।


संवाद सूत्र : संजीत मोदी 

Last updated: अगस्त 4th, 2019 by News-Desk Asansol
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।