ईसीएल के नये निदेशक ने झांझरा क्षेत्र का दौरा किया , बताया सर्वश्रेष्ठ भूमिगत खदान

पांडेश्वर । ईसीएल के नये निदेशक (आपरेशन) वी बिरारेड्डी ने गुरुवार को झांझरा क्षेत्र के एमआईसी यूनिट का विजिट किया क्षेत्रीय कार्यालय पहुँचने पर क्षेत्र के महाप्रबंधक अजय कुमार शर्मा ने उनका स्वागत करने के बाद एमआईसी यूनिट लाये ।

उनके स्वागत में मौजूद एजेंट आरसी मोदी और प्रबंधक प्रबीर मंडल ने पुष्प गुच्छा देकर स्वागत किया फिर ग्लास हाउस ले गए जहाँ सेफ्टी ऑफिसर सतीश शर्मा, एरिया सेफ्टी अफसर अशोक कुमार और वेंटिलेशन अफसर हारू घोष से मंत्रणा हुई ।

प्रोजेक्ट मैनेजर संजय सिन्हा ने प्रोजेक्ट के बारे में समझाया, वहाँ से सभी अधिकारियों ने उनको ले कर लोंगेवाल गये वहाँ जाने पर लोंगेवाल में कार्य कर रही गायत्री प्राजेक्ट के अधिकारी सम्पत कुमार के साथ विचार विमर्श किया और लोंगवाल को देखा और कोयला उत्पादन में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोयला उत्पादन बढ़ाने की बात कही.

निदेशक ने झांझरा को एक भूमिगत खदानो के श्रेणी में सबसे बेहतर कोयला उत्पादन वाला खदान की संज्ञा दी उन्होंने हाइ स्पीड लौंगवाल लगाने की दिशा में संभावना तलाशने की बात भी कही ।

निदेशक आपरेशन का दायित्व संभालने के बाद झांझरा का प्रथम दौरा करने वाले सिंगरेनी से आये वी बिरारेड्डी ने सिंगरेनी में कार्य कर चुके गायत्री प्रौजेक्ट के अधिकारी सम्पत कुमार से पुरानी परिचय होंने से निदेशक ने लक्ष्य से ज्यादा कोयला उत्पादन करने की बात कही ।

मालूम हो कि नये ईसीएल के निदेशक ने सुनील कुमार झा का जगह लिया है जो वर्ष 2019 के दिसम्बर में सेवानिवृत्त हो गये है ।

Last updated: फ़रवरी 7th, 2020 by Pandaweshwar Correspondent
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।