दुर्गापुर के एक गोदाम में लग गयी आग , लाखों का नुकसान
दुर्गापुर: दुर्गापुर के बेनचीती बाजार के घोष मार्केट स्थित एक गोदाम में आग लग जाने से लाखों का नुकसान हो गया। सूचना पाकर दुर्गापुर पुलिस एवं दमकल के छह इंजन घटनास्थल पर पहुंचकर करीब 4 घंटे के लंबे प्रयास के बाद आग बुझाने में सफलता हासिल की। आग लगने की खबर से आसपास के लोगों में भय और आतंक व्याप्त हो गया। घटना के दौरान काफी लोगो की भीड़ घटनास्थल पर जमा थी। आग बुझाने में स्थानीय लोगो ने भी सहयोगी भूमिका निभाई ।
ज्वलनशील थर्मोकोल के समान रखे थे गोदाम में
घोष मार्केट में सुनील सेन का गोदाम है जहां पर थर्मोकल से बने समान रखे जाते हैं। शादी समारोह एवं पार्टी में थरमोकल से बने पत्तल ग्लास एवं समान बेचे जाते थे। गोदाम के समीप ही बेकरी वालों का भी दुकान है, जहां पर गैस सिलेंडर एवं दर्जनों श्रमिक रहते हैं, सोमवार की देर संध्या मालिक सुनील सिंह गोदाम बंद कर घर चले गए थे , मध्यरात्रि समय गोदाम से निकलती भयावाह आग निकलता देखकर लोगों मैं अफरा-तफरी मच गई लोगों की भीड़ भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई ।
आग बुझाने में देरी से लोगों में गुस्सा फुट पड़ा
सूचना पाकर दुर्गापुर थाना कि पुलिस, वार्ड पार्षद मधुसूदन मंडल एवं दमकल के छह इंजन घटनास्थल पर पहुंचे । दमकल की ओर से आग बुझाने में देरी किए जाने से स्थानीय लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। काफी मशक्कत के बाद लोगों को शांत कराया गया एवं लोगों के सहयोग करीब 4 घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया। स्थानीय निवासी प्रकाश लाल श्रीवास्तव ने बताया कि आग लगने वाले गोदाम के समीप ही बेकरी की दुकान है बेकरी में करीब 20 कर्मी सो रहे थे एवं बेकरी में छह गैस सिलेंडर रखे हुए थे। आग बेकरी में लग जाने से भीषण अग्नि कांड हो सकती थी। दमकल कर्मियों की कमी के कारण भी आग बुझाने में देरी हुई । दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारणों की सही जानकारी नहीं मिल पाई है फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

