welcome to the India's fastest growing news network Monday Morning news Network
.....
Join us to be part of us
यदि पेज खुलने में कोई परेशानी हो रही हो तो कृपया अपना ब्राउज़र या ऐप का कैची क्लियर करें या उसे रीसेट कर लें
1st time loading takes few seconds. minimum 20 K/s network speed rquired for smooth running
Click here for slow connection


धनबाद की ताज़ा खबरे

जिसका हुआ अपहरण का मामला दर्ज, उसने की प्रेम विवाह

धनबाद।जिले से लापता महिला होम गार्ड आएशा खातून की बहु मंगलवार को सदर थाना में सरेंडर कर दी। बताया जा रहा था कि आयशा खातून की बेटे की हत्या में गवाही देना था मगर गैंगस्टर फहीम खान के गुर्गो द्वारा आइशा खातून की बहु को गवाही से पहले ही अगँवा कर लिया गया जिसके बाद महिला होम गार्ड आइशा खातून ने सदर थाना में अपहरण का मामला गैंगस्टर फहीम खान पर दर्ज किया था ।वही महिला होम गार्ड की बहु दूसरी शादी कर डीएसपी लॉ इन ऑडर समक्ष सरेंडर कर दी।इस दौरान आयशा खातून की बेटी जुली खातून ने डीएसपी के समक्ष बहु की पिटाई कर दी इसके बाद डीएसपी ने जुली को महिला थाने के हवाले कर दिया। बहु चांदनी खातून ने कहा कि में अपनी मर्जी से भाग कर महताब आलम से शादी की है और में अपनी बेटी को अपने शौहर के साथ रहना चाहती हूँ। आयशा ने डीएसपी से गुहार लगाते हुए कहा कि अगर मेरी बहु को शादी ही करना था तो मुझे कहती में खड़ा होकर शादी करा देती ,साथ ही कहा कि मेरी बहु चांदनी खातून का इस लड़के से चक्कर था और उसी चक्कर में मेरे बेटे की हत्या कर दी गई, सिर्फ मेरी पोती को दिला दीजिये और कुछ नहीं चाहिए। लॉ इन ऑडर डीएसपी ने बताया कि पूर्व में आइशा खातून द्वारा सदर थाना में बहु और पोती का अपहरण का शिकायत दर्ज कराइ गई थी उसी अलोक में चांदनी खातून ने थाना में आत्मसमर्पण कर कहा कि अपनी मर्जी से घर छोड़ कर भागी थी अब महिला का 164 का बयान कोर्ट में दर्ज कराया जायेगा, अब चांदनी खातून जहाँ चाहेगी वहाँ रहने का अधिकार है।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले सहिया को दिए गए मोबइल फोन व प्रमाण पत्र

धनबाद।राज्य सरकार द्वारा कई योजनाओं और सुविधाओ को जन जन तक पहुँचाने वाली सहियाओं के लिए मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से शहर के टाउन हॉल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.जिसमें मुख्य रूप से उपायुक्त ए दोड्डे ने कहा कि सरकार के प्रतिरक्षण कार्यक्रम में सहियाओं का सहयोग रहता है,सहियाओ के कारण ही पल्स पोलियो अभियान पूरा हुआ है। सहियाओं की कुछ ऐसी मांगे हैं जो हमने अनुशंसा के लिए राज्य सरकार को भेज दिए है। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार की महत्त्वकांक्षी योजना बेटी बचाओ व बेटी पढ़ाओ में सहियाओं को इसमें बल देने की आवश्यकता है। इस मौके पर डीडीसी,सिविल सर्जन,डीपीआरओ सहित सभी प्रखंड से आई सहियाओ ने हिस्सा लिया।वही सिविल सर्जन ने बताया कि कई क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली सहियाओं को सम्मान प्रदान किया गया.प्रत्येक ब्लॉक से तीन तीन सहियाओं को सम्मान देते हुए उन्हें प्रमाण पत्र और मोबाइल दिया गया है.प्रत्येक साल इस तरह का आयोजन किया जाता है और सहियाओं को सम्मान देकर उनका मनोबल भी बढ़ाया जाता है.वही कार्यकम के माध्यम से सहियाओं ने कई नाट्य प्रस्तुत कर सभी का मन भी मोहा।

नगर निगम बोर्ड की बैठक में हंगामे के बीच 1717 करोड़ का बजट पास

धनबाद। नगर निगम में मंगलवार को हुए बोर्ड का बैठक काफी हंगामेदार रहा इस दौरान हो-हंगामे के बीच वर्ष 2018-19 के लिए जिले के विकास के लिए 1717 करोड़ का बजट पास किया गया। बैठक में पार्षद और मेयर के बीच पिछले कई मामलों को लेकर तू-तू की स्थिति बनी। वार्ड संख्या 26 के पार्षद निर्मल मुखर्जी ने अपर नगर आयुक्त महेश संथालिया से पीएमएवाई का सर्कुलर जारी करने की मांग की, साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री योजना के द्वारा बनाए जा रहे मकानों का तीन किस्त का भुगतान तो हो चुका है लेकिन 6 महीने बीत जाने के बाद भी चौथी किस्त का भुगतान नहीं होना गलत है। जवाब में मेयर ने कहा कि सर्कुलर को निगम के वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। जिसके जवाब में निर्मल मुखर्जी ने कहा कि मुझे कागजात चाहिए हम बोर्ड की बैठक में आये हैं गूगल-गूगल खेलने के लिए नहीं बैठे हैं। जिस पर मेयर भड़क गए और पार्षद पर चिल्लाते हुए बैठने को कहा। इसके बाद सभी वार्ड पार्षदों ने मेयर का विरोध शुरू कर दिया और कहा कि वे भी जनता के चुने हुए प्रतिनिधि हैं इसलिए उनके साथ सदन में ऐसी भाषा का प्रयोग करना ठीक नहीं है. साथ ही बैठक में पार्षदों ने सुपरवाइजरों को हटाने का मुद्दा भी उठाया, वार्ड संख्या एक के विनोद गोस्वामी और विनायक गुप्ता ने कहा कि मेयर अपने करीबियों को नहीं हटा रहे हैं, जबकि अच्छा काम कर रहे सुपरवाइजरों का हटा दिया जा रहा है। कहा कि सुपरवाइजरों को हटाने से पहले पार्षदों से राय ले जिस पर नगर आयुक्त राजीव रंजन ने कहा कि अगली बार से इस बात का ख्याल रखा जाएगा।बताते चलें कि वर्ष 2018-19 के बजट में जिले के आधारभूत संरचनाओं, मूलभूत सुविधाओं और संस्थागत विकास के लिए 1717 करोड़ का बजट पास किया गया है। जिसमें पूरे जिले में तालाब, चौक चौराहे, पब्लिक लाइटिंग, कम्युनिटी हॉल के लिए 500 करोड़, बिजली और सड़क के लिए चार सौ सत्तर करोड़, जिले के साफ सफाई के लिए 100 करोड़, पर्यावरण सुरक्षा एवं विकास के लिए ग्रीन टैक्स विकसित विकसित करने को लेकर 185 करोड, और एनयूएलएम के तहत रोजगार सृजन के लिए 30 करोड़ का बजट शामिल है। मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह, नगर आयुक्त राजीव रंजन, मुख्य अभियंता एसके सिन्हा, अपर नगर आयुक्त महेश संथालिया, पार्षद प्रियरंजन, अशोक पाल, मौसमी कुमारी, सुमन अग्रवाल, निर्मला देवी, अशहरी खातून, आयशा खातून, निसार आलम के साथ अन्य बैठे थे।

रणधीर वर्मा चौक पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल

धनबाद : धनबाद प्रखंड साक्षरता प्रेरक संघ के द्वारा साक्षरता प्रेरकों की ज्वलंत समस्या को उजागर किया गया है सभी साक्षरता प्रेरकों को सितंबर 2017 से ही अचानक बैठा दिया गया फिर उन्हें कर क्रमशः तीन तीन माह का दो बार 31 मार्च 18 तक एक्सटेंशन दिया गया मानदेय भुगतान नहीं होने के कारण उनके सामने बरोजगारी आन खड़ा हुई है वह भुखमरी के कगार पर खड़े हैं जबकि प्रेरकों का सराहनीय कार्य निरक्षरों को साक्षर कर साक्षरता दर बढ़ाने में तथा विकास की मुख्यधारा में लाने सरकारी विभागों द्वारा विभिन्न कार्य को करना सरवन आर्थिक गणना जनगणना वृद्धा पेंशन राशन कार्ड आदि करवाना कार्य करवाया गया परंतु उचित मजदूरी नहीं मिली इसलिए हम सब साक्षर प्रेरक भूख हड़ताल और अनिश्चित काल के लिए बैठने को मजबूर है अपनी मांगों के लेकर भूख हड़ताल में बैठने वाले का नाम अनीता देवी मंजू कुमारी उषा देवी संजू देवी प्रमिला देवी विजयालक्ष्मी सुनीता देवी कलेश्वर भैया मोहम्मद सिराजुद्दीन विनोद रजक भूख हड़ताल पर बैठे है।

पानी के लिये तरस रहे है निचितपुरवासी

धनबाद। कतरास क्षेत्र अंतर्गत निचितपुर विस्थापित काली मंदिर जंगल धौड़ा में पानी के लिये तरस रहे है लोग।असंगठित मजदूर संघ के केंद्रीय उपाध्यास-रामपदारथ राम ने कहा कि प्रबंधन द्वारा विस्थापित धौड़ा के लिये अलग से पाइप लाइन बिछा कर जलापूर्ति कराया गया था जिसे दबंगो ने जहाँ-ताहा पाइप फोड़ कर कनेक्शन ले लिया जिससे विस्थापित काली मंदिर जंगल धौड़ा में पानी नहीं पहुँच पाता है। श्री राम ने कहा कि निचितपुर कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी आर सी प्रसाद ने नियमित जलापूर्ति की दिशा में सकारात्मक पहल कर समाधान करने की बात कही।

Last updated: मार्च 27th, 2018 by News Desk

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।
  • पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें



    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View
  • ट्रेंडिंग खबरें
    ✉ mail us(mobile number compulsory) : [email protected]
    
    Join us to be part of India's Fastest Growing News Network