धनबाद की ताज़ा ख़बरें

पानी के लिए निर्जला उपवास पर बैठे लोग

धनबाद : हिन्दुस्तान नागरिकगण की ओर से पानी संकट को लेकर आमटॉड, तेलियाबांध के महिला-पुरुषों ने कतरास बाजार भगतसिंह चौक पर निर्जला उपवास रख स्थानीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी की. लोगों ने पानी नहीं मिलने पर जोरदार आंदोलन करने की चेतावनी दी. उपवास को कई राजनीतिक दल और अन्य संगठनों ने समर्थन दिया।

रंगदारी को लेकर झड़प, क्षेत्र में दहशत

धनबाद । भौंरा प्रशियाबाद मोड़ टैक्सी स्टेंड में नगर निगम द्वारा वाहन पड़ाव स्थल पर छोटे बड़े वाहन से पार्किंग शुल्क वशुली में रंगदारी की मांग को लेकर दबंगों ने लाठी और हाकी से लैस होकर स्टेंड में धावा बोलकर की तीन राउंड फायरिंग की ओर हथियार चमकाते हुए चलते बने । वाहन पड़ाव स्थल पर ठेकेदार से रंगदारी की मांग पूरा नहीं करने पर ठेकेदार के लोगों पर की फायरिंग । दो घंटें बीत जाने के बाद घटना स्थल पर दल बल के साथ पहुँची पुलिस । लोगों में आक्रोश । खबर पाकर टोल टैक्स के वशुली ठेकेदार पिंटू झा पहुँचे घटना स्थल पर और कहा कि मैंने डाक बोल कर 54 हजार में नगर निगम से पार्किंग शुल्क वशुली का ठेका हाशील किया । कल के पिकनिक भोज को देख ये लोग बौखला गये है और टाइगर फोर्स के नाम पर वाहन से रंगदारी वशूलना चाहरहे है । तीन दीन पुर्व प्रशियाबाद मोड़ से मेरे लोगों को डरा धमका कर खदेड़ा था । भौंरा ओपी में पिंटू ने गफार अंसारी उर्फ पप्पू, राजा अंसारी, विनोद पासवान व अन्य लोगों पर रंगदारी की मांग करते हुए मारपीट कर फायरिंग करने की शिकायत की है ।वहीं गफार अंसारी ने कहा कि टाइगर फोर्स में रहकर हम गरीबों के हित हेतु काम करते है । हमें रंगदारी शश कोई मतलब नहीं और इस घटना से मेरा कुछ लेनादेना नहीं है । पिंटू झा जी मेरे उपर बेबुनियाद और गलत इल्जाम लगा रहे है ।। हमें कानून और उपर बाले पर विश्वाश है ।ओपी प्रभारी चंदन कुमार ने कहा कुच्छ लोग गोली फायरिंग की अफवाह फैला कर क्षेत्रों में दहशत फैलाने की नाकाम कोशिश कर रहे है हर पहलू पर बारीकी से जाँच की जारही है लोग शांति बनाये रख्खे दोषी को बक्सा नहीं जाएगा।

बिदाई समारोह का आयोजन

धनबाद ।। भौंरा 7बी पीट के हाजिरी घर पर विदाई समारोह का आयोजन कर बीसीसीएल से तीन कर्मी के रिटायर (सेवानिवृत) होने पर कर्मी व अधिकारियों ने बैंड बाजे के साथ स्वागत कर तीनों कर्मी को साल ओढ़ा कर, घड़ी, परिधान व दैनिक उपयोग में जरूरत के कई समान देकर सम्मानित करते हुए भावभीनी बिदाई दी ।। कई लोगों ने पुर्व में बीते दिनों और बीसीसीएल के कार्य सांस्कृतिक कि चर्चा कि ।। मौके पर तापस ख्वाब, किशोरी प्रसाद के अलावे कई अधिकारी व कर्मी मौजूद थे ।।

सुरक्षा की उड़ी धज्जियाँ

धनबाद। कतरास, टाटा स्टील में सुरक्षा की उड़ी धज्जियां। बगैर सुरक्षा संसाधन के भेलाटांड कोलियरी परिसर में घुसे ठेका कर्मी ।। मूकदर्शक बनी रही सुरक्षा विभाग। हड़ताल को लेकर प्रबंधन के साथ प्रस्तावित वार्ता में पहुँचे थे ठेकाकर्मी।

दुनिया को अलविदा कर दिया

धनबाद ।। पिछले हफ्ते काँग्रेस नेता अभिजीत राज का भाई और उसके 5 साथी का निरसा में बुरी तरह दुर्घटना हुआ था। 4 का इलाज अशर्फी हॉस्पिटल में चल रहा था। 1 को रेफर कर दिया गया था। उस लड़के का इलाज पहले बोकारो में चला वहाँ से भी दुर्गापुर रेफर कर दिया गया। 4 दिन दुर्गापुर हॉस्पिटल में उसका इलाज चला लेकिन वो बच नहीं पाया। दुनिया को अलविदा कर दिया महज 18 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कर दिया। मौत की खबर सुनकर उनके निवास पर उमड़ी भीड़ सैकड़ों की संख्या में लोग आ रहे उस लड़के के घर ईद की खुशियों का तैयारी में लगा था पापा। अब अपने कंघे में जवान बेटा का जनाजा लेकर आ रहा है ।। उसका पापा, उसकी माँ का बुरा हाल है रो-रो कर उसकी माँ को यकीन नहीं हो रहा है कि उसका चिराग उसको छोड़ कर चला गया।समाचार लिखे जाने तक अभी तक शव घर नहीं पहुँचा।

हटाया जा रहा है अतिक्रमण

धनबाद ।। झरिया के बकरीहाट में हटाया जा रहा है अतिक्रमण ,13 दुकान और मकान है अतिक्रमण के दायरे में झरिया सीओ केदार नाथ सिंह के नेतृत्व में हटाया जा रहा अतिक्रमण, झरिया थाना क्षेत्र के कई जगहों पर है अतिक्रमण आये दीन झरिया बाजार में जाम लगने की घटना से लोगों को सामना होता रहता है ।।

11 वीं पूण्य तिथि सादगी पूर्वक मनायी गई

धनबाद ।। पूर्व सांसद सह राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग के पूर्व अध्यक्ष स्व० योगेश्वर प्रसाद योगेश की 11 वीं पूण्य तिथि गुरुवार को सादगी पूर्वक मनायी गई। कनकनी 4 नंबर स्थित योगेश स्मृति पुस्तकालय में कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत स्व० योगेश बाबू के आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया। इस दौरान उनके पुत्र राजीव रंजन प्रसाद सहित क्षेत्र के गणमान्य व प्रबुद्ध लोग शामिल थे। कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे उनके पुत्र राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि पिताजी की कमी ताउम्र खलती रहेगी। योगेश बाबू के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए श्री प्रसाद ने कहा कि पिताजी जीवन भर गरीब, मजदूर व कमजोर वर्गो की लड़ाई लड़े। वे कांग्रेस के जिलाध्यक्ष से लेकर बड़े से बड़े पदों को सुशोभित किये। इसके बावजूद वे पूरी जिंदगी सादगी व इमानदारी से जीये। वार्ड सात के पार्षद नंद दुलाल सेनगुप्ता ने कहा कि योगेश बाबू सच्चे मायने में मेरे अभिभावक जैसे थे। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग मेयर से मिलकर लाइब्रेरी को मूर्त्त रूप देने के अलावे बाउंड्री बनाने की बात रखे। मिल जुलकर किया गया प्रयास अवश्य सफल होगी। वरिष्ठ कांग्रेसी गोपाल प्रसाद भुवानिया ने योगेश बाबू को धनबाद का गौरव बताते हुए कहा कि योगेश बाबू इस मिट्टी से जुड़ा हुआ शख्स थे। हमें उनके बताये गये रास्ते में चलने की जरूरत है। युवा जदयू के जिला अध्यक्ष प्रकाश नोनिया ने कहा कि ऐसे लोग शायद ही बार बार जन्म लेते है। सादगी से परिपूर्ण उनका जीवनशैली ही उन्हें महान बनाता है। कार्यक्रम को अनेकों वक्ताओं ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन सदेश चौहान ने किया। मौके पर कांग्रेस ओबीसी विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव, सिपाही चौहान, जे डी शुक्ला, सोहन महतो, मानस चटर्जी, खड़ग सिंह चौहान, मदन चौहान, विक्की चौहान, राकेश चौहान, सुरेश यादव, अजय चौहान, रामजी भगत आदि दर्जनों लोग शामिल थे।

केन्द्र सरकार की विफलता के विरोध में सप्ताह व्यापी कार्यक्रम

धनबाद ।। केन्द्रीय समिति के निर्देशानुसार आज झामुमो जिला समिति ने राज्य ओर केन्द्र सरकार की विफलता के विरोध में सप्ताह व्यापी कार्यक्रम के तहत आज मुखयमंत्री रघुवर दास का पुतला दहन किया गया I इस दौरान जिला अध्यक्ष रमेश टुडू ने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो चुकी है I भाजपा ने घोषणा किया था कि मंहगाई, भ्रष्टाचार को समाप्त करेंगे ना खाएंगे ना खाने देंगे | परन्तु आज बहुमत के घमंड में चूर होकर भाजपा सरकार को मंहगाई को काबू करने की फुर्सत नहीं है I सभी चीजों में जीएसटी लगाकर मंहगाई कि आग में घी डालने का काम किया गया परन्तु पेट्रोल -डीजल को मुक्त रखकर भाजपा ने अपने चहेते उद्योगपति साथी अदानी -अंबानी ग्रुप को लाभान्वित करने का काम किया है I भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने का दंभ भरने वाली भाजपा के शासनकाल सबसे बड़ा बैंक घोटाला हुआ है I नोट बन्दी भी एक बहुत बड़े घोटाले के रूप में सामने आएगी | राज्य ही नहीं पूरे देश में अघोषित आपातकाल की स्थिति है I हर जनता आतंकित है, पता नहीं कब क्या हो जाए | महिलाएँअसुरक्षित है I आए दिन महिलाओं यहाँ तक कि नाबालिग बच्चियों के साथ भी बलात्कार की घटनाएं हो रही है | अपराधियों का मनोबल भाजपा के शासनकाल में बाधा है I अलग झारखंड में यहाँ के आदिवासी -मूलवासि अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं | भाजपा के बहुमत की सरकार से तो अच्छा था माननीय हेमन्त सोरेन जी की मिली -जूली सरकार | जनता भाजपा को समझ चुकी है I आनेवाले 2019 में जनता भाजपा से हिसाब लेकर उनको उनका हैसियत बताने का काम करेगी | कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष रमेश टुडू, पवन महतो, युद्धेश्वर सिंह, कांसारी मण्डल, लखी सोरेन, धीरेन रवानी, नीलम मिश्रा, लक्ष्मी मुर्मू,देबू महतो, पैगाम अली, महादेव हांसदा, डीडी सिंह, आशीष पासवान, कल्याण भट्टाचार्य, रातिलाल टुडू, अंजय हांसदा, सुशोभन चक्रवर्ती, चंडी चरण देव,. अमित महतो, संजय पंडित, लोलिन बास्की, भैरव महतो, मुरारी चौधरी, राजू प्रामाणिक, ईश्वर मराण्डी, संतोष साव, तरूण मुर्मू, प्रेमा पांडेय, उमेश पासवान, अजीत सेन गुप्ता, नरेश टुडू, मोतीलाल रवानी, लालमोहन महतो सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे I

कोयला तस्करी का भंडाफोड़

धनबाद ।टाटा स्टील झरिया डिवीजन अंतर्गत जामाडोबा 2 पिट्स वाशरी से ट्रकों के माध्यम से कोयला तस्करी का भंडाफोड़,टाटा के निजी सुरक्षा प्रहरियों द्वारा ट्रक को जब्त कर जाँच पड़ताल के बाद उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर जोरापोखर थाने में मामला दर्ज कराया जाएगा।बताते है कि जामाडोबा वाशरी में टाटा कम्पनी के अलावा बीसीसीएल की कई कोलयरियो से कोयला धुलाई के लिए ट्रक के माध्यम से लाया जाता है।धुलाई के माध्यम से कोयले में से छाय को अलग कर कोयले का अच्छी ग्रेड का कोयला तैयार कर ट्रांस्पोटिंग के माध्यम से स्टील कम्पनियों को भेजा जाता है। मंगलवार की शाम जे एच 12 ई 7091 नंम्बर के ट्रक में कोयला लोड कर ड्राइवर काँटा कराने के बाद पेलोडर से 2 बोकेट कोयला ट्रक पर लोड करवा लिया,जिसपर नजर सुरक्षा प्रहरियों की पड़ी तभी ट्रक को रोककर ड्राइवर, खलासी से कागजात की माँग किया गया,कड़ी सुरक्षा के बीच ड्राइवर खलासी ट्रक छोड़कर भागने में सफल रहे।घटना की सूचना वरिष्ठ सुरक्षा पदाधिकारी को दिया गया।सुरक्षा पदाधिकारियो द्वारा गाड़ी में रखे कागजात की जाँच करने पर पता चला कि उसके लाइसेंस एवं भोटर कार्ड में अलग अलग नाम है।इसके बाद सुरक्षा पदाधिकारियो के रोंगटे खड़े हो गए।मामले की जाँच बारीकी से की जा रही है।इसके बाद कानूनी करवाई कि जाएगी। टाटा प्रबंधक का कहना है कि ट्रक को पकड़ा गया है मामले की जाँच की जा रही है जाँच के बाद हर तरह की करवाई कि जाएगी।

13 सुत्री मांगों को लेकर वार्ता

धनबाद ।सेल जीतपुर कोलयरी के डीजीएम कार्यालय में सेल प्रबंधन एवं मजदूरों के संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले 13 सुत्री मांगों को लेकर वार्ता की गई। जिसमें उपस्थित चासनाला से महाप्रबंधक सी चौधरी ने बताया कि जितपुर कोलयरी में कोयले का उत्पादन कम हो रहा है। सुरक्षित उत्पादन को बढ़ाने के लिए हर तरह के आधुनिक उपकरण मुहैया कराए जाएँगे।इससे पूर्व संयुक्त मोर्चा के सचिन कुमार एवं पी के दुबे ने माँग किया कि उत्पादन बढ़ाने में मजदूर हर तरह का सहयोग करेंगे। मजदूरों ने माँग किया कि जे 1 जे 3 चानक को जल्द से जल्द चालू किया जाय,मानसून से निपटने की तैयारी, ब्रेक डाउन के कारण छति को रोकने इसके अलावा रविवारीय ड्यूटी में बरहोतरी,स्कूल फी में बरहोतरी,नगर विभाग द्वारा काम सही से नहीं होने पर नाराजगी को लेकर वार्ता की गई।जिसपर महाप्रबंधक श्री चौधरी ने कहा कि खदान में संचालित हो रहे पुराने बेल्ट पुराने मशीन को बदला जाएगा। ताकि उत्पादन में वृद्धि किया जा सके। महाप्रबंधक ने मजदूरों द्वारा की गई मांगों पर सहमति जताई है।बैठक में उपस्थित थे अधिकारी एस दत्ता, हनुमान शर्मा,मनीष कुमार, तापस बनर्जी,बबलू चौधरी,मो इम्तियाज,मनीष भाटिया के अलावा मजदूरों की ओर से थे मो इस्लाम,रमन मिश्रा, अमरजीत पासवान,विश्वनाथ,राजा राम सिंह,एस के सुधांशू आदि थे ।।

रेल कर्मियों के साथ तेतुलिया फाटक पहुँचे

धनबाद। बंद धनबाद -चंद्रपूरा रेल लाइन को लेकर तेतुलिया में आज रेलवे के अधिकारियों ने अपने रेल कर्मियों के साथ तेतुलिया फाटक पहुँचे और तेतुलिया में लगे फाटक को जैसे ही खोलने का प्रयास किये ये खबर पूरे तेतुलिया में आग की तरह फैल गयी और पूरे ग्रामीण एक जुट हो गए और फाटक खोलने आये कर्मियों और अधिकारियों को बंधक बना लिए स्थानीय लोगों ने और इसकी सूचना रेल दो या जेल दो के नेतृत्वकर्ता पार्षद विनोद गोस्वामी को दी सूचना मिलते ही अपने सहयोगीयो के साथ पार्षद डॉ० विनोद गोस्वामी  तेतुलिया पहुँचे और अधिकारियों से वार्ता की श्री गोस्वामी ने कहा कि किसी भी कीमत पर तेतुलिया का फाटक को खोलने नहीं दिया जाएगा डीसी लाइन को पुनः चालू करने को लेकर 336 वे दिन से हमलोग महाधरना में बैठे है वार्ता विरोध के बाद रेलवे अधिकारियों को बैरंग लौटना पड़ा।

एनडीआरएफ की टीम ने मैथन पावर लिमिटेड के अधिकारियों को सिखाया आपदा प्रबंधन के गुर

धनबाद। मैंथन, 9वीं बटालियन एन०डी०आर०एफ०, पटना की टीम द्वारा मैथन पावर लिमिटेड,धनबाद के अधिकारियों को आपदा प्रबंधन के अलग-अलग पहलुओं पर चलाये जा रहे 03 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज समापन हो गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 29 मई को शुरू किया गया था। प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए एम सिद्दीक़र रहमान, हेड प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेशन एण्ड प्लानिंग मैथन पावर लिमिटेड ने कहा कि आपदा प्रबंधन पर आधारित यह प्रशिक्षण कार्यक्रम काफी सूचनाप्रद व लाभप्रद रहा। उन्होंने 9वी बटालियन एन०डी०आर०एफ० की प्रशिक्षण टीम के व्यवसायिक निपुडता की प्रशंसा की तथा उप कमान्डेंट विवेक चौहान, निरीक्षक विनय कुमार निरीक्षक संजीत कुमार गुप्ता, उप निरीक्षक मालिक कुमार, तथा टीम के अन्य सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया। समापन समारोह के दौरान सभी प्रतिभागियों को एन०डी०आर०एफ० द्वारा सर्टिफिकेट भी दिया गया। उप कमान्डेंट विवेक चौहान ने प्रशिक्षण सत्र के दौरान मैथन पावर लिमिटेड के सभी प्रतिभागियों द्वारा बढ-चढ़कर ली गई रूचि की प्रशंसा की।

Last updated: मई 31st, 2018 by News Desk

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।