welcome to the India's fastest growing news network Monday Morning news Network
.....
Join us to be part of us
यदि पेज खुलने में कोई परेशानी हो रही हो तो कृपया अपना ब्राउज़र या ऐप का कैची क्लियर करें या उसे रीसेट कर लें
1st time loading takes few seconds. minimum 20 K/s network speed rquired for smooth running
Click here for slow connection


धनबाद की ताज़ा ख़बरें

अधिवक्ताओं की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी

धनबाद। अधिवक्ता अश्विनी कुमार के विरुद्ध लगाए गये आरोप की न्यायिक जाँच की मांग एवं उनकी गिरफ्तारी के विरोध में अधिवक्ताओं की अनिश्चितकालीन हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। बार एसोसिएशन अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी, महासचिव विदेश दा के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने रणधीर वर्मा चौक पर प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन का पुतला जलाया। इसके बाद सभी अधिवक्ता धरना पर बैठ गए। इस दौरान वहाँ से गुजर रहे उपायुक्त ए. दोड्डे के वाहन को रोककर उनका घेराव किया गया। अधिवक्ताओं ने पूरे मामले की सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज से जाँच कराने की मांग की है। अधिवक्ताओं के समर्थन में आज बार काउंसिल सदस्य प्रशांत सिंह, झारखण्ड उच्च न्यायालय अधिवक्ता एसोसिएशन के हेमंत शिकारवार, कुंदन प्रकाश, रिंकु भक्त भी धनबाद पहुँचे और अधिवक्ताओं के आंदोलन का समर्थन किया। उन्होंने बार एसोसिएशन में अधिवक्ताओं के साथ वार्ता भी की ओर कहा कि शीघ्र अधिवक्ताओं की मांगे नहीं मानी जायेगी तो अधिवक्ता राज्यव्यापी आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। अश्विनी कुमार की पत्नी नम्रता देवी भी उपस्थित थी। उन्होंने अपनी आपबीती सबके साथ साझा की।

बच्ची ने न्यायालय में धारा 164 के तहत दिया बयान

धनबाद।नाबालिग से छेड़खानी के आरोप में जेल भेजे गए अधिवक्ता अश्विनी कुमार के खिलाफ पीड़ित बच्ची ने न्यायालय में धारा 164 के तहत बयान दिया। बच्ची ने कोर्ट को पूरी दास्तान बताई। बैंक मोड़ पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच बच्ची को लेकर पोक्सो के विशेष न्यायाधीश पीयूष कुमार के कोर्ट में पहुँची। न्यायाधीश के आदेश पर प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी तबिंदा खान की कोर्ट में उसका बयान हुआ। बच्ची ने बताया कि 27 अप्रैल की रात आठ बजे वह दुकान पर थी, अश्विनी अंकल ने खिड़की से गंदा-गंदा इशारा किया। उन्होंने अश्लील हरकत भी की। वह डर कर घर से बाहर दुकान पर आ गई। अंकल भी दुकान पर आ गए। उन्होंने वहाँ मेरे साथ अश्लील हरकत की। बयान के बाद पीड़िता ने कोर्ट से सुरक्षा की मांग की। उसके पिता ने भी कोर्ट को सुरक्षा के लिए लिखित आवेदन दिया। कोर्ट ने धनबाद एसएसपी को पत्र लिखकर सुरक्षा मुहैया कराने का निर्देश दिया और सीडब्ल्यूसी को भी पत्र लिखकर पीड़िता की सुरक्षा का निर्देश दिया।

हत्याकांड के शूटर को भीड़ ने हमला कर छुड़ा लिया

धनबाद।विधायक संजीव सिंह के करीबी रंजय सिंह हत्याकांड का शूटर रघुकुल का मामाउर्फ बबलू सिंह धनबाद पुलिस के हाथ में आकर निकल गया। धनबाद पुलिस को सूचना मिली थी कि मामा अपने ससुराल आरा (भोजपुर) के भकुरा गाँव में छुपा है। विशेष टीम बरवाअड्डा थानेदार दिनेश कुमार और लोयाबाद थानेदार अमित कुमार के नेतृत्व में आरा पहुँची। भोजपुर पुलिस को साथ लेकर धनबाद पुलिस जब छापेमारी करने भकुरा गाँव पहुँची, तो उस समय गाँव में एक शादी समारोह चल रहा था। मामा उस शादी समारोह का आनंद ले रहा था। वह रिश्तेदारों से घिरा था। धनबाद पुलिस ने भीड़ में घुसकर उसे पकड़ लिया। उसकी गिरफ्तारी के साथ ही शादी समारोह में जीजा पकड़े गए का शोर मच गया। दामाद की गिरफ्तारी पर पूरा गाँव भड़क उठा। गाँव वालों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। पहले गोलियाँ चलाई और फिर पत्थरबाजी शुरू कर दी। पुलिस को लाठी-डंडे से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। गाँव वालों के हमले में भोजपुर पुलिस के एक जमादार सहित तीन जवान घायल हुए।

कारोबारी के यहाँ आयकर का छापा

धनबाद।कोयला एवं स्‍टील कारोबारी जयपाल जैन के यहाँ आयकर की छापेमारी की जा रही है। सुबह नौ बजे आयकर की टीम जैन के गोविंदपुर स्थित श्रीराम हार्डकोक और ज्योति हार्डकोक, धनसार बी.एम. अग्रवाला कॉलोनी स्थित आवास सहित कई ठीकानों पर एक साथ पहुँची। आयकर के संयुक्‍त निदेशक रेड्डी इंवेस्‍टीगेशन का नेतृत्व कर रहे हैं। वे कार्यवाही कि अगुवाई भी कर रहे हैं। जयपाल जैन के तमाम ठीकानों के बाहर बंदूक के साथ सुरक्षा बल की तैनाती है। आयकर विभाग के अधिकारी फिलहाल इस मामले में कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं और कार्यवाही में जुटे हैं।

तीन छात्रों को 44-44 लाख का पैकेज

धनबाद।आईआईंटी के तीन छात्रों को केपीआईंटी टेक्नोलॉजी जर्मनी ने 44-44 लाख का पैकेज पर कैंपस सेलेक्शन किया है।आईआईंटी बनने के बाद चल रहे कैंपस सेलेक्शन में यह सबसे बेहतर पैकेज माना जा रहा है। इससे पहले 2012 में रचना नंदन को फेसबुक ने 56 लाख रुपए के पैकेज पर नौकरी दी थी। जर्मनी की कंपनी ने बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्र सिद्धेष, इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग के यश सिन्हा को और इलेक्ट्रिकल के प्रशांत कुमार सिंह को 44 लाख के पैकेज पर नौकरी दी है।

पत्नी की हुई थी संदेहास्पद मौत,पति ने भी लगा लिया मौत को गले

धनबाद।पत्नी के वियोग में एक व्यक्ति ने आज पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली।घटना केंदुआडीह थाना क्षेत्र के इलाके का है ।जहाँ ग्रामीणों को एक व्यक्ति का शव पेड़ के सहारे लटकता हुआ दिखा। जिसके बाद धीरे-धीरे ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई ।मौके पर पहुँचकर पुलिस ने लोगों की मदद से शव को पेड़ से नीचे उतारा और परीक्षण के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।प्रारम्भिक जाँच में लोगों ने उसकी शिनाख्त अलकुशा बकरहट्टा के पास के रहने वाले 55 वर्षीय तनकु भुइयाँ के रूप में की। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले 3 दिन पहले ही इस व्यक्ति की पत्नी की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई थी। संभव है कि पत्नी के वियोग में ही उसने आत्महत्या कर ली हो। वहीं पुलिस ने पूरे मामले की जाँच के बाद ही कुछ कह पाने की बात कही है।

ऑटो चालकों का आंदोलन भूख हड़ताल में बदला

धनबाद।निगम पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली करने वाले पर रोक ऑटो चालको को बेहतर सुविधा देने सहित पाँच सूत्री मांगो के विरूद्ध एक और जहाँ पिछले चार दिनों से ऑटो चालक हड़ताल पर है.वही दूसरे और हड़ताल के विरोध में ई रिक्शा चालक भी सड़क पर उतर कर ऑटो हड़ताल के विरोध में रणधीर वर्मा चौक पर जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया ई रिक्शा चालकों ने धनबाद ऑटो चालकों पर आरोप लगते हुए कहा कि लगातार ऑटो चालकों द्वारा रिक्शा चालकों को निशाना बनाया जा रहा है जगह-जगह रोक कर मार पिटा किया जा रहा है विरोध करने पर गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया जाता है जो पूरी तरह से गलत है.वही हड़ताली ऑटो चालकों ने रणधीर वर्मा चौक पर निगम के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठ गए है.भूख हड़ताल पर बैठे ऑटो यूनियन अध्यक्ष ने कहा कि दो बार निगम और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक किया गया पर कोई ठोस परिणाम नहीं निकला,लेकिन ऑटो चालक अपनी मांगो पर अडिग है साथ ही ऑटो चालकों ने बताया कि निगम की तरफ से कई जगहों पर पड़ाव शुल्क लिया जा रहा है जो पूरी तरह से गलत है जबकि ऑटो के ठहराव के लिए पहले स्थान निर्धारित किया जाना चाहिए फिर वसूली पर धयान देना चाहिए।

केंद्रीय विद्यालय में युवा संगठन द्वारा विरोध

मैथन-मैथन के के वी में वर्ग 8 के छात्र राहुल कुमार के ऊँगली को उसी विद्यालय के टीचर किंडो सर द्वारा तोड़े जाने एवं जानकारी नहीं देने के विरोध में बच्चे कि माँ एवं युवा संगठन द्वारा प्राचार्य से बात कर कार्यवाही करने की मांग की, शुरू में विद्यालय का गेट नहीं खोले जाने पर तथा कार्यवाही में आना-कानी करने एवं तत्पश्चात युवा संगठन द्वारा सख्त होने के बाद प्राचार्य ने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है.मालूम हो की छात्र के द्वारा ड्रेस कोड का उलंघन करने पर उसे प्रताड़ित किया गया था.

एटीएम नम्बर पूछकर बैंक खाते से तीस हजार की निकासी

धनबाद । पॉलिटेक्निक रोड स्थित वी आई पी कॉलोनी निवासी अबधेश कुमार सिंह से एटीएम नम्बर पूछकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया धनबाद मैन शाखा से 25000 हजार,एंव कम्बाइंड बिल्डिंग स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा से 5000 हजार की निकासी कर ली गई है।जिसकी लिखित सूचना आज 11 बजे धनबाद थाना को कर दी गई है।श्री सिंह ने बताया कि राँची से के के झा नामक व्यक्ति का फोन आया और कहा कि मैं बैंक अधिकारी हूँ और आपके दो खाते का आधार कार्ड अपडेट नहीं रहने के कारण ब्लॉक कर दिया गया है।अभिलंब आप अपना आधार संख्या और एटीएम कार्ड नम्बर बताये।इसके बाद तुरंत एक ओटीपी आपके मोबाईल पर जायगा। जिसे बताने पर आपका खाता अपडेट हो जाएगा।सेवा निर्वित श्री सिंह ने जानकारी के आभाव में सारा डिटेल ओटीपी के साथ फर्जी बैंक अधिकारी को बताते ही उनके खाते से तीस हजार रुपये कि निकासी हो गई।उन्होंने कहा कि उनके एक खाते में मात्र 5022 रुपया एंव दूसरे खाते में मात्र 37000 रुपया ही जमा था।एटीएम से एक दिन में अधिकतम 25000 तक का ही निकासी लिमिट थी।निकासी लिमिट होने के कारण खाताधारक का शेष पैसा बच गया।पैसे की निकासी से पूरा परिवार चिंतित है।एक सेवा निर्मित व्यक्ति के लिए तीस हजार रुपया बहुत बड़ी राशि होती है।खाताधारक को 08026599990 नम्बर से फोन किया गया था।श्री सिंह ने जिला प्रशासन से इस तरह की गिरोह का पर्दाफाश करने की गुहार लगाई है। ताकि अन्य किसी के साथ इस तरह की घटना नहीं घटे।

द्वितीय झारखंड राज्य पेंचक सिलाट चैम्पियनशिप में धनबाद बना विजेता

धनबाद । धनबाद झारखंड पेंचक सिलाट संघ के महासचिव आचार्य कमलेश कुमार पांडेय ने बताया कि द्वितीय झरखंड राज्य पेँचक सिलाट चैम्पियनशिप 2018 भूली बाईपास रोड स्थित माउंट लीटरा जी स्कूल में सम्पन्न हुई जिसमें धनबाद, राँची, गोड्डा, पलामू, दुमका, गिरिडीह, सिमडेगा, रामगढ, जिले से करीबन 200 खिलाडियों ने भाग लिया । जिसमें धनबाद 9 गोल्ड लेकर विजेता के खिताब पर अपना कब्जा जमाया, जबकि 4 गोल्ड 2 सिल्वर 1 ब्राउंच लेकर गोड्डा उपविजेता बना तथा 2स्वर्ण पदक ले रामगढ द्वितीय उपविजेता बना, प्रतियोगिता का उद्घाटन मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने किया एवं मौके पर विद्यालय के सचिव राकेश कुमार निदेशक अभिषेक कुमार रेंज शिक्षा पदाधिकरी दिलीप मांझी प्राचार्य डॉ.प्रशांत कुमार ,खेल प्रशिक्षक अजित कुमार, धनबाद जिला पेंचक सिलाट संघ के महासचिव राममनोज कुमार ठाकुर अधिवक्ता अरुण कुमार सिंह हुमैनिटि संस्था के अध्यक्ष गौतम मंडल थे जबकि प्रतियोगिता का समापन पूर्वबियाडा चेयरमैन एवं झारखंड ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष श्री विजय कुमार झा ने किया ।

Last updated: मई 3rd, 2018 by News Desk

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।
  • पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें



    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View
  • ट्रेंडिंग खबरें
    ✉ mail us(mobile number compulsory) : [email protected]
    
    Join us to be part of India's Fastest Growing News Network