welcome to the India's fastest growing news network Monday Morning news Network
.....
Join us to be part of us
यदि पेज खुलने में कोई परेशानी हो रही हो तो कृपया अपना ब्राउज़र या ऐप का कैची क्लियर करें या उसे रीसेट कर लें
1st time loading takes few seconds. minimum 20 K/s network speed rquired for smooth running
Click here for slow connection


धनबाद की ताज़ा ख़बरें

निगम कार्यालय के सामने बना गोफ, कभी भी हो सकती है बड़ी घटना

धनबाद। नगर निगम के सामने गोल्फ ग्राउंड जाने वाली सड़क में एक बड़ा सा गड्ढा बन जाने से किसी तरह के हादसे का खतरा बढ़ गया है. सैकड़ों लोग इसी रास्ते से होकर हाउसिंह कॉलोनी के लिए आते जाते है।मिनट मिनट में यहाँ से दो पहिया एवं चार पहिया वाहन गुजरती है. दिन के उजाले में लोग किसी तरह बच बचा के निकल भी जा रहे है जबकि गड्ढे की मरम्मती जल्द नहीं हुई तो रात के अंधेरे में एक बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता। सड़क पर बना यह गड्ढा इस कदर बढ़ता जा रहा है कि किसी भी तरह के वाहनों का का चक्का अगर गड्ढे में पड़ गया तो वाहन चालक अनचाहे दुर्घटना का शिकार बन जायेगा।बताया जा रहा है कि गड्ढे के नीचे पानी का पाइप बिछा हुआ है।इस जगह से पानी लीक भी होता रहा है. यही वजह है वाहनों के लगातार आवागमन से सड़क धस्ता चला गया और अब आलम यह है कि यह सड़क गड्ढे के रूप में तब्दील हो गया है।इस सड़क के ठीक सामने निगम का कार्यालय भी है. आश्चर्य है कि अभी तक निगम के किसी भी अधिकारी की नजर इस गड्ढे पर नहीं पड़ी है।समय रहते गड्ढे की भराई नहीं हुई तो किसी भी यात्री के लिए यह सड़क जानलेवा सड़क शाबित हो सकती है।

11 सूत्री मांगों को लेकर 5 जून को राजभवन के समक्ष आहूत एक दिवसीय धरना

धनबाद। रविवार को जिला अध्यक्ष तरुण कुमार मुर्मू की अध्यक्षता में धनबाद के सभी प्रखंड के अध्यक्ष व सचिव के सहमति से एक आवश्यक बैठक हुआ. झारखंड प्रदेश स्वयं सेवक संघ की ओर से मानदेय सहित 11 सूत्री मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री झारखंड सरकार के आवास के समक्ष स्वराज्य भवन के समक्ष 5 जून को राजभवन के समक्ष आहूत एक दिवसीय धरना को सफल बनाने हेतु धनबाद जिला के सभी 10 प्रखंड के स्वयंसेवक लगभग हजारों की संख्या में भाग लेंगे जिसमें झारखंड के 24 जिला के स्वयंसेवक भी भाग ले रहे हैं. गोल्फ ग्राउंड में बैठक का कारण 5 जून को राजभवन के समक्ष धरना देने के लिए प्रखंड कोर कमेटी एवं महिला कोर कमेटी का गठन एवं रणनीति तैयार की गई. स्वयंसेवक 5 जून को निम्न प्रमुख मांगों को लेकर उग्र धरना प्रदर्शन करेंगे. बैठक का संचालन प्रदीप मंडल एवं जिला उपाध्यक्ष सूरज देव जिला महामंत्री राधेश्याम एवं प्रदेश संरक्षक नित्यानंद राय आधी बैठक में मौजूद थे

गोली कांड के आरोपी रवि पांडे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया

धनबाद । शिमलाबहाल बस्ती में 3 साल पूर्व नगर निकाय चुनाव के दौरान बम गोली कांड के आरोपी रवि पांडे को पुलिस ने शनिवार को देर शाम बोरागढ़ गोलाई से गिरफ्तार कर लिया। बोरागढ़ पुलिस ने रविवार को उसे जेल भी भेज दिया हैं। रवि पांडे जमसं के कद्दावर नेता गया प्रताप सिंह के अंगरक्षक है ।मालूम हो कि 25 मई 2015 को नगर निकाय चुनाव के दौरान वार्ड 37 के पार्षद प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह व अफजल अंसारी के समर्थकों के बीच वोट करने को लेकर विवाद हो गया था ।जहाँ जमकर गोली बम चले थे ।साथ ही ईवीएम मशीनें भी तोड़ी गई थी।नतीजतन यहाँ का चुनाव रद्द कर दिया गया था। हालांकि कुछ दिन बाद यहाँ पुनः चुनाव किया गया । शिमलाबहाल बस्ती के अफजल अंसारी ने पार्षद प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह,गया प्रताप सिंह, उपेन्द्र सिंह, जितेंद्र सिंह सहित अज्ञात 50 -60 अज्ञात लोगों के खिलाफ कांड संख्या 214 / 15 धारा 147, 148, 149, 324, 323, 307, 120 बी, 27 आर्म्स एक्ट 3, 4 विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया था। इस मामले में दूसरे पक्ष के लोगों ने भी पुलिस उच्चाधिकारियों से अफजल सहित अन्य के खिलाफ गोली बम चलाने व कई लोगों को मारपीट कर जख्मी करने कि शिकायत किया था।वहीं गोली चलाने में रवि पांडे की तस्वीर भी अखबारों में वायरल हुई थी। बताते हैं कि इस मामले की जाँच सीआइडी कर रही है। सीआइडी के निर्देश पर ही रवि पांडेय को गिरफ्तार किया गया। रवि पांडे सुरेंद्र कालोनी बोरागढ़ में फिलहाल रह रहे थे।

खाली जिला अध्यक पद को लेकर बैठक

धनबाद । धनसार स्थित न्यू दिल्ली में टाइगर फोर्स की एक बैठक रविवार को हुई। बैठक में टाइगर फोर्स के खाली जिला अध्यक पद पर चर्चा हुई। अध्यक्षता कर रहे वार्ड 33 के अध्यक्ष असगर अंसारी ने कहा कि धर्मजीत सिंह के भाजपा में जाने के बाद अध्यक्ष का पद खाली हो गया है।इस पद पर नियुक्ति आलाकमान जल्द करें।अन्यथा फ़ोर्स के कार्यकर्ता इधर-उधर बिखर सकते हैं। टाइगर फोर्स के कार्यकर्ताओं को ऊर्जा के साथ समेटे रखने के लिए जल्द ही इसपर फैसला लेना होगा। असगर ने कहा कि इस मामले को लेकर कार्यकर्ताओं की एक प्रतिनिधिमंडल विधायक ढुलू महतो से मिलकर इसपर विचार करने को कहेंगे। मौके पर जैकी सिंह, प्रमोद यादव, धर्मेंद्र पासवान, गुडडू खान, दीपक चौहान, दिलीप हाड़ी, आनंद महतो व रवि रवानी आदि मौज़ूद थे।

कतरास पुलिस ने पचगढ़ी बाजार से आग्नेयास्त्र के साथ दो अपराधियों को पकड़ा

धनबाद। कतरास डीएसपी बहामण टूटी ने बताया कि पकड़े गए दोनों अपराधियों का किसी तरह का आपराधिक इतिहास नहीं है यह दोनों पहली बार पकड़ाए हैं. अपराधी शक्ति कुमार राम की अपने जीजा से लड़ाई चलती है उसी को चमकी देने के लिए ये पिस्टल कतरास थाना क्षेत्र से किसी और व्यक्ति से खरीदी थी. उस व्यक्ति का नाम बताने से डीएसपी ने परहेज किया और कहा कि जल्द पकड़े जा सकते हैं अपराधी जिसने पिस्टल बेचा है. डीएसपी श्री टूटी ने बताया कि शनिवार की रात्रि 11:00 बजे पुलिस को गुप्त सूचना मिली की पंचगढ़ी बाजार में कुछ अपराधकर्मी मोटरसाइकिल से आए हुए हैं और किसी घटना को अंजाम दे सकते हैं. इस सूचना का सत्यापन करते हुए पुलिस जब सब्जी मंडी पुराना बम्बई स्वीट्स पंचगढ़ी बाजार के पास पहुँची तो देखा कि एक लाल रंग का पल्सर मोटरसाइकिल सड़क के किनारे खड़ा कर दो आदमी आपस में बातचीत कर रहे हैं. पुलिस को वाहन से उतरते देखकर दोनों व्यक्ति मोटरसाइकिल छोड़कर वहाँ से भागने लगे. इस पर दोनों व्यक्ति को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया. पकड़े गए दोनों व्यक्ति के नाम पता पूछने पर अपना नाम सोनाराम मुखर्जी बंगाल, पुरुलिया का रहने वाला बताया और दूसरा व्यक्ति शक्ति कुमार राम कतरास थाना क्षेत्र रानी बाजार मोहल्ले में रहने वाला बताया. पकड़े गए दोनों व्यक्तियों के बदन की तलाशी ली गई तो सोनाराम मुखर्जी के कमर के बाएं तरफ से एक लोडेड पिस्टल खोसा हुआ बरामद हुआ तथा दूसरे व्यक्ति शक्ति कुमार राम के पास से तलाशी के क्रम में एक जिंदा कारतूस दो खोखा एवं एक स्टील का छुरी बरामद हुआ तथा एक लाल रंग का पल्सर मोटरसाइकिल जिसकी संख्या जेएच 3578 को जब्त किया गया. यह सारी बातें बाघमारा के डीएसपी बाहमण टूंटी ने कतरास थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजन कर बताई।

बहुजन एकता सम्मेलन का उद्घाटन

धनबाद । भौंरा ऑफिसर क्लब में रविवार को बहुजन एकता सम्मेलन का उद्घाटन कई नेताओं ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर डा० भीमराव अम्बेडकर के तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया । जय जय भीम जय जय भीम। जब जब जुल्मी जुल्म करेंगे सत्ता के हथियारों से तब तब हर गली गुन्जेगी जय भीम के नारों से । उक्त नारों से सम्मेलन स्थल गूंज उठा । सम्मेलन की अध्यक्षता बहुजन एकता मंच के संयोजक रंजीत यादव ने की संचालन पंकज पासवान ने की । मक्शूद आलम ने कहा कि आज देश में बंटवारे की राजनीति कर बहुजन को बाँट कर 15 प्रतिषत के लोग सत्ता पर सदियों से काबिज होते रहे है और हम बिखरते रहे है अब हमें शिक्षित व संगठित होना होगा तभी शोषण से मुक्त होंगे । बीटया मुर्मु ने कहा कि झारखंड में महिलाओं के उत्थान हेतु राजद जेबीएम कांग्रेस व कई पार्टी के साथ वार्ता हुई है एसटी एसी ओबीसी व मोमिन के हक की लड़ाई हम लड़ते रहेंगे । रजिंत के कार्यों की प्रशंसा की ।। मंच के संयोजक रंजीत यादव ने कहा भाजपाई समता की बात तो करते पर समता मूलक व्यवहार नहीं करते तभी तो लोगों के बीच खाई बढ़ती जारही है हम कब तक उपेक्षित रहेंगे ? हमारे लोग इनके रहमो पर कब तक जियेंगे ? बाबा साहब ने कहा था कि शिक्षित और संगठित हो और अब बहुजन अपने बजुद के लिए एक खेमे में आरहे है जीश दिन हम एक होजाएँगे उस दिन बाबा साहब का सपना साकार होजाएगा। आज शिक्षा और चिकित्सा पद्द्ती में भीनता है । शुनील पासवान ने कहा कि जिश दिन आमीरो और गरीबों के बच्चों को एक जैशी शिक्षा और चिकित्सा मिलेगी उस दिन हम उनसे (15 प्रतिशत लोगों से )) आगे निकल जाएँगे मगर भाजपाई सरकार ये कभी भी होने नहीं देगी ।। आमीरो और गरीबों को बाँटते रहेगी ।। इससे पुर्व रंजीत यादव के नेतृत्व में मंच के पदाधिकारियों व सदस्यों ने लगातार एक जन जागृति अभीयान चलाकर जिले के कई कश्बॉ व मुहल्लों में नुक्कड़ नाटक का मंचन व नुक्कड़ सभा कर लोगों को जागृत किया था । सम्मेलन में भौंरा, गौरखूंटी, बाई क्वार्टर, लोदना, भागा, बनीयहीर, परशीया बाद, डुमरी,  काली मेला,  भौंरा 8 नम्बर, भौंरा 12 नम्बर, भौंरा 16 नम्बर के अलावे कई क्षेत्रों व कई जिले के लोगों ने भाग लिया जीश्मे महिलाओं व बच्चों की भागीदारी काफी रही । सम्मेलन को परमेश्वर पासवान, डा० प्रदीप ठाकुर, शिव बालक पासवान, लाल बाबू कुशवाहा, संतोष कुमार, काषिम अंसारी, जय कुमार, विनोद पासवान, भगवान दास, प्रेम वचन दास, हरिपद महतो ,, मनोज यादव ,कार्तिक , अनिल भूइया , विनय बारी , मुनीलाल राम, रुदल पासवान, शिव बली रविदास, चंदन कुमार महतो, रोहित यादव , रंजीत भूइया ने संबोधित किया ।धन्यवाद ज्ञापन शिव बालक पासवान ने दीया । मौके पर राजू ,, सीमा भुइनी , गीता देवी ,, आरती कुमारी के अलावे अन्य लोग मौजूद थे ।।

Last updated: मई 27th, 2018 by News Desk

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।
  • पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें



    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View
  • ट्रेंडिंग खबरें
    ✉ mail us(mobile number compulsory) : [email protected]
    
    Join us to be part of India's Fastest Growing News Network