welcome to the India's fastest growing news network Monday Morning news Network
.....
Join us to be part of us
यदि पेज खुलने में कोई परेशानी हो रही हो तो कृपया अपना ब्राउज़र या ऐप का कैची क्लियर करें या उसे रीसेट कर लें
1st time loading takes few seconds. minimum 20 K/s network speed rquired for smooth running
Click here for slow connection


धनबाद की ताज़ा ख़बरें

पीएम मोदी की सभा में युवकों के उतरवा दिए थे कपडे

धनबाद :, गौरखूंटी, बाई क्वार्टर, लोदना, भागा, बनीयहीर, परशीया बाद, डुमरी, डुमरी काली मेला, भौंरा 8 नम्बर, 12 नम्बर, 16 नम्बर के अलावे कई क्षेत्रों का दौरा कर के नुक्कड़ नाटक का मंचन कर लोगों के बीच अपनी बातों को रखते हुए रंजीत यादव ने कहा कि मंच का उद्देश्य है कि बहुजन सुखाय बहुजन हिताय के साथ -सभी वर्ग के लोगों का सम्मान हो । पर शुक्रवार को बलियापुर में पीएम की सभा को सुनने गये युवकों के कपड़े सिर्फ इसलिए उतरवा दिए गए कि वो काला शर्ट व काले पैंट काले बेल्ट और काला जूता पहनने हुए थे । युवक गीड -गीडाता रहा पर पुलिस वालों का दिल नहीं पसीजा और युवकों के कपड़े बदन से उतरवा दिये । पीएम के मंच पर पीछे खड़े सुरक्षा अधिकारी काले लीवास में खड़े थे । ये है भाजपाइयो का न्याय । अपने लोगों को भेज कर लोगों के बीच भ्रांतियाँ फैला रहा है सब का साथ सब का विकास का ढिंढोरा पीट कर कब तक लोगों को मूर्ख बनाएंगे ये ? मौके पर परमेश्वर पासवान, डा० प्रदीप ठाकुर, शिव बालक पासवान, लाल बाबू कुशवाहा, संतोष कुमार, काषिम अंसारी, कार्तिक, अनिल भूइया, विनय बारी, रोहित यादव, रंजीत भूइया, पंकज पासवान, राजू ,, सीमा भुइनी ,, गीता देवी ,, आरती कुमारी के अलावे दर्जनों लोग मौजूद थे ।

अभी तक मूलभूत सुविधाओ से वंचित

धनबाद । झारखंड मुक्ति मोर्चा और रियतो का एक बैठक बिरसा मैदान सिन्दरी में हुआ |बैठक में सबसे पहले भगवान बिरसा के प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया गया | बैठक में केन्द्रीय सदस्य सुखलाल मराण्डी ने रैयतों को संबोधित करते हुए कहा कि सिन्दरी में बिस्थापितो को जब से एफसीआई का गठन हुआ अब तक 60 वर्ष बित गये |परन्तु अभी तक मूलभूत सुविधाओ से वंचित है | जिससे समय रहते संजान /निराकरन नहीं किया गया तो सिन्दरी में भयावह स्थिति उत्पन्न होने से इन्कार नहीं किया जा सकता है | बैठक में माननीय प्रधानमंत्री को निम्न मॉग पत्र रखा | सिन्दरी एफसीआई बिस्थापितों को आज तक जमीन का मालिकाना हक नहीं मिला | जिसके कारण सामाजिक आर्थिक शैझणिक विकास अवरुद्ध है |यहॉ तक बहुप्रचलित प्रधानमंत्री आवास योजना का भी लाभ लेने से वंचित है |बिस्थापितो को झारखंड सरकार द्वारा आवासीय /जाति प्रमाणपत्र से वंचित रखा गया है क्योंकि FCI बिस्थापित प्रमाणपत्र नहीं दिया है | 2002 में FCI यूनिट बंद कर दिया गया नियमानुसार रैयतो को जमीन वापस करना चाहिए, परन्तु नियम को ताक में रख FCI सेल एवं हर्ल कम्पनी को हस्तांतरित कर रही है | FCI के द्वारा यहाँ के बिस्थापितो को कहा विस्थापन किया FCI बतावें | हर्ल ्व कम्पनी में स्थाई नियोजन में बिस्थापितो को प्राथमिकता दिया जाए | बैठक में पारमेश्वर मंडल मिहिर मंडल जगदीश हॉसदा देबु महतो(महानगर सचिव) दिलीप महतो मनोज साव ,, दिलीप बाउरी दवाशीश बाउरी, रिंकु सिंह सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे |

रेल दो या जेल दो के प्रतिनिधि नहीं मिल पाए पीएम से

धनबाद। कतरास गढ़ के रेल दो या जेल दो आंदोलनकारियो ने पार्षद डॉ० विनोद गोस्वामी में नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल महाधरना के 330 वे दिन धनबाद-बलियापुर में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर धनबाद-चंद्रपूरा बन्द रेल लाइन को पुनः चालू कराने की मांग को लेकर एक मांग पत्र सोपने के लिए परिनिधि मंडल गया था परन्तु माँग पत्र को सोपने के लिये प्रधानमंत्री तक नहीं पहुँचने दिया गया पर सत्ता पक्ष के धनबाद गिरिडीह के जनप्रतिनिधियों में सांसद और विधायक डीसी लाइन के मुद्दे पर कोई भी प्रधानमंत्री के सामने किसी ने आवाज़ नहीं उठायी। *प्रतिनिधि मंडल में राम कुमार शर्मा प्रभात केडिया अजय सिंह ललित सिंह किशन पंडित विजय यादव राजा अंसारी चुन्नू खान अनीश जमील अंसारी मनोज तूरी सहित सैकड़ों आंदोलनकारी मौजूद थे।

जमीन विवाद में मारपीट

धनबाद । सराईढेला कन्नेडीह निवासी दशरथ मंडल अपने गाँव में इंदिरा आवास के तहत अपने जमीन पर घर बना रहा था, लेकिन हरि प्रसाद मंडल उस जमीन को अपना बता रहा था, जिससे बात बिगड़ गई और हरि प्रसाद मंडल, पत्नी पुतुल, बहनोई बादल मंडल, पुष्पा देवी ने सभी मिलकर लाठी, ईंट से दशरथ मंडल को बुरी तरह घायल कर दिया सूचना तोपचांची थाना में दे दिया है घायल दशरथ का पीएमसीएच में इलाज चल रहा है।

कांग्रेसियों ने मनाया विश्वासघात दिवस

धनबाद कांग्रेस के दिग्गजों ने आज एक बुकलेट विश्वासघात 4 सालों में सिर्फ बात ही बात का विमोचन कर बताया कि भाजपा सिर्फ जनता के साथ में विश्वासघात की है प्रधानमंत्री मोदी ने 28000 करोड़ की योजना का शिलान्यास कल करके चलें. गये यह चुनाव से पहले घोषणा कर षड्यंत्र रचा जा रहा है. लोगों को धोखा देने के लिए यूपी में भी इस तरह का फर्टिलाइजर खोलने का ऐलान किया था. लेकिन आज तक काम नहीं चला. बड़ी-बड़ी बातें हुई लेकिन काम धरातल पर नहीं हुआ. जवाहरलाल नेहरू का जिक्र भी नहीं किया. झारखंड में एचईसी बोकारो स्टील प्लांट सिंदरी कल कारखाना नेहरू और इंदिरा ने दी थी. आज तक एक भी डेम का निर्माण भाजपा के राज में नहीं हुआ है. 4 साल में किसान जवान और नौजवान कहां है पता नहीं चल रहा है. इस तरह का राजनीति करने पर जनता का विश्वास नेताओं से उठ रहा है. पीएम मोदी ने देश का मजाक बनाकर रख दिया है. पेट्रोल डीजल की कीमतें आसमान छू रही है. धनबाद में 28 जोड़ी ट्रेन बंद कर दी उस पर मोदी ने कुछ नहीं कहा सभी के आरबीआई के आंकड़े हैं कि कांग्रेस के राज में जितना काम हुआ है उतना भाजपा के राज में कभी नहीं हुई है. नोटबंदी ने 1500000 नौकरियाँ बर्बाद कर दी. पेपर लीक होते हैं सब कुछ आगे से ही पहले लीक हो जाता है. राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे में है. इत्यदि बातों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन धनबाद कार्यालय में किया गया. जिसमें मुख्य रूप से मन्नान मल्लिक संतोष सिंह ओपी लाला अजय दुबे वैभव सिन्हा नन्हे सिंह एवं कांग्रेस के कई दिग्गज नेता उपस्थित थे।

जिले में एक बार फिर मोटर साइकिल चोर गिरोह सक्रिय

धनबाद। मोटर साइकिल चोर गिरोह जिले में एक बार फिर से सक्रिय हो चुके है। शनिवार को सरायढेला थाना क्षेत्र के दो अलग अलग स्थानों से चार चार बाइक की चोरी की घटना को सफलता पूर्वक अंजाम देकर अपराधियों ने पुलिस प्रशासन को खुली चुनोती दी है। पीएमसीएच से तीन तथा सरायढेला थाना अंतर्गत रघुकुल के समीप रिलीफ डायग्नोस्टिक के पास से अपराधी एक बाइक उड़ा ले भागे। बताया जा रहा है कि तकरीबन दोनों ही स्थानों पर चोरी की घटना एक साथ घटी। इधर काफी खोजबीन के बाद चारों बाइक मालिक थाने पहुँचकर चोरी की शिकायत दर्ज करायी। इस घटना से भुक्तभोगियों में पुलिस के प्रति रोष वयाप्त है। बाइक मालिकों का कहना था कि पुलिस की गश्ती ,, हर जगह टाइगर जवानों के उपस्थिति के बाद भी दिन दहाड़े अपराधी बाइक चुरा ले भागने में सफल हो जाते है। चोरी की शिकायत लेकर थाने पहुँचे बाइक मालिक गोधर छह नंबर निवासी विकास कुमार ने बताया कि ब्लड डोनेट करने तथा दवाई लेने अपनी बाइक से पीएमसीएच गया था। बाइक को अस्पताल के बाहर खड़ी कर अंदर चला गया। वापस आने पर उनकी बाइक उस स्थान से गायब मिली। जहाँ उन्होंने पार्क की थी। काफी खोजबीन के बाद भी उन्हें अपनी सीडी डिलक्स बाइक कही नहीं दिखी। इसकी शिकायत करने थाने पहुँचे जहाँ उन्हें पता चला की उनके बाइक के अलावे तीन और बाइक की चोरी हो गयी है। यहाँ सभी बाइक मालिक घण्टो थाने में जमे थे। शिकायतकर्ताओं की मांग है कि पुलिस इस दिशा में त्वरित कार्यवाही कर चोरी हुई। बाइक की बरामदगी हेतु सक्रियता बरते। इधर एक साथ चार चार बाइक की चोरी ने पुलिस की नींद उड़ा दी है। पुलिस भी इस घटना को चुनोती के रूप में लिया है। पुलिस अपराधियों तक पहुँचने की दिशा में कार्यवाही तेज कर दी है।

युवक ने पानी की टंकी से कूद कर अपनी जान दी, सदमे में परिवार,जाँच में जुटी पुलिस

धनबाद। सरायढेला थाना अंतर्गत सुगियाडीह बैंक कॉलोनी के रहने वाले प्रियांशू रंजन नामक युवक का शव पुलिस ने उसके घर के समीप पानी टंकी से बरामद किया। मृतक का पिता धनबाद प्रखंड कार्यालय में ब्लॉक ऑफिसर के पद पर कार्यरत है। बताया जा रहा है कि मृतक जसीडीह पब्लिक स्कूल में 12वी बॉयोलॉजी का छात्र था। मृतक के पिता भाड़े के मकान में रहते है। घटना तकरीबन 11 बजे सुबह की बताई जा रही है। युवक की मौत संदेहास्पद बनी हुई है। आसपास के लोगों की नजर जब मृतक पर पड़ी तो मामला प्रकाश में आया। युवक की मौत को लेकर कई तरह की चर्चा भी हो रही है। पानी टंकी की छत से कूदकर आत्महत्या करने की वजह क्या है इसकी जाँच में पुलिस जुटी में हुई है। शनिवार को सीबीएसई का रिजल्ट भी जारी हुआ है। मृतक की मौत की वजह परीक्षा में खराब रिजल्ट आना भी बताया जा रहा है। फिलवक्त कोई इस मामले में स्पष्ठ जानकारी नहीं दे पा रहे है। पुलिस भी मामले की पूर्ण जाँच पड़ताल से पूर्व कुछ भी कहने से बच रही है। पुलिस मौके पर पहुँचकर शव की शिनाख्त के बाद पीएमसीएच पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर युवक का शव पाये जाने के बाद भारी संख्या में आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी। स्थानीय लोगों के द्वारा ही मृतक की पहचान हुई। जिसके बाद उसके घर वालों को घटना की खबर दी गई। मृतक के पिता इस घटना से सदमे में है। पुलिस की तहकीकात के बाद ही यह पूर्ण रूप से स्पष्ठ हो पायेगा कि यह आत्महत्या है या फिर हत्या तथा इसके पीछे की वजह क्या है। फ़िलहाल  परिजन भी कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है।

Last updated: मई 26th, 2018 by News Desk

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।
  • पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें



    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View
  • ट्रेंडिंग खबरें
    ✉ mail us(mobile number compulsory) : [email protected]
    
    Join us to be part of India's Fastest Growing News Network